इन्दौर-दिनांक
17 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 236 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
60
आदतन व 60 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 60
आदतन व 60 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
23
गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 145
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 23
गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अप्रैल 2019- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान की दीवार के पास पीठ रोड इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ज्ञानचंद पिता नत्थुलाल ठाकुर, लक्ष्मीनारायण
पाल, शिवराम पिता इंदलसिंह,
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3180 रू. नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा कलाली वाली गलीइन्दौर
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 337 नार्थ तोडा
जवाहर मार्ग निवासी फैजल पिता ईस्माइल अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपक सायकल स्टोर के पास इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 204 शकंर कुम्हार का बगीचा निवासी प्रदीप
पिता भागीरथ वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 550
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 14.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 894 जीवनदीप कालोनी
के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 894
जीवनदीप कालोनी के सामनें निवासी दीपक पिता सुधामाचंद गलवानी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से 720 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजू पिता लक्ष्मण गवली,अल्ताफ
पिता मो ईस्माइल और कन्हैय्यालाल पिता सेवाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 11 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अप्रैल 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 16 अप्रैल 2019 कों 20.55 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 703 इंद्रा काम्पलेक्स मैन रोड इंदौर
निवासी मनीष पिता कैलाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधे
विहार 54 श्रीराम नगर खराजना निवासी सलीम पिता जम्मु खां और 24
हबीब कालोनी खजराना निवासी सिदि्की पिता मस्ताक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगरद्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 को 23.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयाजी होटल के पीछे भेरू मंदिर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 7/7 परदेशीपुरा इंदौर निवासी बादल पिता
प्रेमसिंह रंजल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000
रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 को 22.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी होंडा सर्विस सेंटर के पीछे
स्कीम न 78 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डी
एस 4 स्कीम न 78 इंदौर निवासी विजय पिता रमेश राठौर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 कों 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकान्या स्कुल के सामनें सर्विस
रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्लाट न 90
प्लेट न 101 रूपल न रिजेंसी मनभावन नगर निवासी शंशीकांत
पिता स्व बाबूपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 500 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कलदिनांक 16 अप्रैल 2019 को 16.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक रंगवासा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदनी चौक रंगवासा निवासी मन्नुबाई
पति सत्यनारायण मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300
रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 का 19.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिलायंस पेटौल पंप की दीवार के पास
एयरपोर्ट रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 29 पंचशील नगर
अम्बेडकर बिल्डिंग निवासी गौतम पिता सिद्धार्थ महार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 कों 21.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर रेल्वे स्टेशन पटरी
के किनारें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 277
मालीपुरा बिजलपुर इन्दौर निवासी पकंज पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 कों 14.30
बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर पालाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, पालाखेडी निवासी सुरेश पिता गिरधारीलाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 कों 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सांतेर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सांतेर निवासी कैलाश पिता रामदास
लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 कों 23.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध
रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, दिलीप पिता राजाराम, नीलू
पिता गौरखनाथ जाटवा को पकडा गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थानाक्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें,
जयेस
पिता रामचंद्र रेनके, मनोज पिता रामलाल निर्मल, हनीफ
पिता साविप पटेल, शहजाद पिता आजाद पटेल को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 17 कर्बला मैदान दरगाह के पास इंदौर
निवासी यशवंत पिता संजय फुलमाली और प्रवीण पिता संजय फुलमाली और भुपेंद्र पिता
सजंय फुलमाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 53 सुभाष नगर परदेशीपुरा निवासी जीतेंद्र
पिता गोविंद श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्तकिया
गया।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 को 23.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरजंनपुर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 15/7 राहुल गांधी नगर साहु जी की दुकान
निवासी अर्जुन पिता सेवक हीर्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह
वाली गली दरगाह ग्राउंड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ईशाक
कालोनी खजराना इंदौर निवासी मुस्ताक पिता साविर लोधी और 24/1 मल्हार पल्टन थाना मल्हारगंज निवासी
मो आसीफ पिता मो सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक/एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 16 अप्रैल 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पास कुलकर्णी का भट्टा अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 51 शिवाजी नगर इंदौर निवासी विशाल पिता
आनंद कराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल2019 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट और नगीन नगर पुरानी
कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तेजस्वी पिता
अशोक पांडे और कालु उर्फ मोहित पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 16
अप्रैल 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रिजलाय फाटा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, प्रदीप पिता रामफल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अप्रैल 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 16 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुलभ काम्पलेक्स के पास राजकुमार सब्जी मंडी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन
करते हुए मिलें, 137 शिवाजी नगर निवासी सागर उर्फ चनेटी पिता
जालिन्धर कोल्हें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन कियाअवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, दीपक पिता देवकरण वर्मा और मो अंसार
पिता मो जलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।