Friday, March 15, 2013

क्राईम ब्रांच द्वारा फिर लाखों की ब्राउन शुगर मादक पदार्थ जप्त

इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध एस. आर. यादव के निर्देशन में सउनि नाथूराम दुबे की टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उज्जैन से बस द्वारा बडी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर जुनी इंदौर थाना क्षैत्र में ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने आ रहा है। इस पर टीम द्वारा जुनीइंदौर क्षैत्र में मुखबिर के साथ जुनीइंदौर पुलिस के साथ निगरानी रखी गई । मुखबिर द्वारा बताये व्यक्ति के दिखने पर नजर रखी गई तो थाना जुनीइंदोैर क्षैत्र में दो व्यक्तियों से माल का आदान-प्रदान करने लगा । जुनीइंदौर पुलिस कि मद्‌द से तीनों व्यक्तियों को पकडा गया  नाम पता पुछते 1. मकबूल पिता याकूब खान 45 साल नि 11 नगारची बाखल थाना खाराकुंआ उज्जैनका बताया 2. संतोष उर्फ अंतरू पिता परसराम ंिसंधी 45 साल नि 5/1 जोशी कालोनी थाना जुनीइंदौर तथा 3. रसीद पिता मोह अब्बास मुसलमान नि कालीपुलिया के पास आजाद नगर का बताया। संपूर्ण वैधानिक प्रकिया पूर्ण कर जामा तलाशी ली गई तो तीनो की जेबों से कुल 110 ग्राम ब्राउनशुगर जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रूपये की मिली एवं मकबुल की जैब से 8850 रू नगदी माल बिक्री के एवं दो मोबाईल तथा रसीद व संतोष व रसीद से एक-एक मौबाईल मिला । जुनीइंदौर पुलिस द्वारा संपूर्ण वैधानिक प्रकिया के बाद जप्ती गिरफ्‌तारी की गई है एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जुनीइंदौर ले गये ।
           उज्जैन से पता करते मुखय आरोपी मकबूल खान कुखयात तस्कर होकर पूर्व में भी 03 बार एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्‌तार होकर न्यायालय से सजा पा चुका है तथा मारपीट के भी उसके उपर दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं । 
            उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

26 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- इन्दौर पुलिसद्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 17  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

29 स्थायी, 83 गिरफ्तारी व 245 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 29 स्थायी, 83 गिरफ्तारी व 245 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर मुमताजबाग कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संजय पिता मेघनाथ (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 15.10 बजे  रामनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें यही के रहने वाले रामदास पिता गोकुलदास (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 01.45 बजे सिकन्दर कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें मुकीम, परवेज तथा असलम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 09.20 बजे विश्रांती चौराहा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें राजू, धीरज तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहतप्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स के पीछे मैदान से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 506 भागीरथपुरा निवासी लक्ष्मीनारायण पिता ओमप्रकाद्गा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मार्च 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 13.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता राधेलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2013 को 13.10 बजे रिंग रोड़ चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सम्राट नगर खजरानानिवासी नासिर पिता इस्लाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।