इन्दौर 15 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 10 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधी चौक काम्पलेक्स के पास कुलकर्णी भट्टा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, नीलेश पिता नारायण करोसिया, सुनील पिता मदनलाल खरे तथा पप्पू पिता सुरेश थामते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाके के पास इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम कालियाखेड़ी जिला खंडवा हाल द्वारकापुरी इंदौर निवासी किशोर पिता जयराम पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 15 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. 3 समाजवाद नगर एवं भटेवरा समाज धर्मशाला लोधीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, मोहनलाल पिता लक्ष्मणजी राठौर, बाबूलाल पिता मांगीलाल तंवर, संतोष पिता मोहनलाल तंवर, मदन पिता लक्ष्मीनारायण परिहार, लवीश पिता ओमप्रकाश चौधरी, रोहन पिता सुनील धेरंगे, सुधीर पिता किशोर भावसार तथा गौरव पिताललित निकम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 930 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को आम्बेडकर मांगलिक भवन मैदान बक्षीबाग एवं ईदगाह मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, जितेन्द्र पिता जम्मो गौड़, जितेश पिता लक्ष्मीनारायण, आकाश पिता राजाराम, आरिफ पिता मो.रसीद, मो. समीर शेख पिता मो.शब्बीर शेख तथा मोअनुद्दीन पिता गयासुद्दीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।