Sunday, January 15, 2017

एटीएम मशीन तोडकर पैसे चोरी करने का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- आज दिनांक 15.01.17 को फरियादी नीरज शर्मा पिता रघुवीर शर्मा ने पुलिस थाना लसुडिया आकर लिखित में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 14.01.17 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन तोडकर पैसा निकालने का प्रयास किया है जिससे एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसुडिया पर अप. क्र. 37/17 धारा 457, 427, 511 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
         थाना प्रभारी लसूडिया बीएल मण्डलोई उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी यशराज पिता संजय पांचाल (21) निवासी 97, ए.एस. 4 स्कीम नं. 78 इंदौर को पकडा गया तथा पूछताछ करने पर उसने उक्त एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करना स्वीकार किया। उसने एटीएम मशीन को यू-ट्‌यूब पर वीडियो देखकर तोडना सीखा एवं उसने अपराध से बचने के लिये व अपने आप को छुपाने के लिये मुंह पर कपडा बांधकर, सीसीटीव्ही कैमरे पर काली टेप चिपनाका बताया। आरोपी के कब्जेसे एटीएम मशीन तोडने हेतु प्रयुक्त काले रंग के बैग में रखे एक लोहे की राड, एक हथौडी, एक प्लास, एक कटर, एक टेप, एक सफेद रंग का स्कार्फ एवं एक जोड काले रंग के दस्ताने जप्त किये गये। 
           उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना लसूडिया श्री बीएल मण्डलोई एवं उनकी टीम के आर देवेन्द्र सिंह तोमर व सैनिक अरविन्द दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।


चोऱ गिरोह लाखो के माल साहित पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- फरियादी अर्जुन सेवानी, सेवानी ट्रेडर्स ने पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 23.12.2016 को फरियादी ने 32 बोरी- 16 क्विंटल बादाम, 250 किलो सुपारी, 08 बोरी खैरची सामान लोडिंग रिक्शा चालक राजू यादव से उसके लोडिंग रिक्शा से लोहामण्डी ट्रांसपोर्ट पर ले जाने को दिया गया था परन्तु फरियादी अर्जुन सेवानी को पता चला कि माल ट्रांसपोर्ट से पार्टीयों के पास नही पहुचा तथा लोडिंग रिक्शा चालक राजू यादव लगभग 15 लाख रूपये का उक्त सामान लेकर फरार हो गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली अपराध क्र. 03/2017 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
      पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री बिट्टू सहगल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति प्रभा चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली सी.बी.एस चडार एवं उनकी टीम को उक्त आरोपी को पकडने हेतु लगाया गया। 
       थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली सी.बी.एस चडार एवं उनकी टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की राजू यादव अपने अन्य साथियों के साथ उक्त चुराये गये माल की अफरा तफरी करने वाला है। जिससे टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी 1. राजू यादव पिता ननकू यादव (39) निवासी 232, कबीटखेडी इन्दौर को तथा अन्य साथी 2. राजू सरोज पिता जोखू प्रसाद सरोज (36) निवासी 250 भागीरथपुरा इन्दौर 3. लालता प्रसाद उर्फ लालू पिता अमृतलाल सैन (22) निवासी ग्रांम झाडपा थाना रहटगांव जिला हरदा हाल 224 भगतसिंह नगर बाणगंगा इन्दौर 4. दीपक जैसवाल पिता जय किशन जैसवाल (21) निवासी 29 सियागंज किराना गली इन्दौर 5. नितीन ताठे पिता पाण्डुरंग ताठे (32) निवासी 276 शिवाजी नगर इन्दौर को पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से उक्त प्रकरण में गया 22 बोरी बादाम, तीन बोरी सुपारी, 02 बोरी खैरची सामान कीमती लगभग 8,00,000/- (आठ लाख रूपये) का बरामद किया गया। 
         उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली सी.बी.एस चडार एवं उनकी टीम के सउनि महेश सिह चौहान, आर राहुल सिंह , आर विक्रम सिंह तथा आर 1539 राहुल पटेल कीसराहनीय भूमिका रही है।




पुलिस थाना आजादनगर का शातिर गुंडा मुख्तयार उर्फ बाका राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

                                                    

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017 -उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना आजादनगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश मुख्तयार अली उर्फ बाका पिता सब्बीर अली (31) निवासी हुसैनी चौक आजादनगर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है। 
पुलिस थाना आजादनगर का शातिर बदमाश मुखतयार उर्फ बाका थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी मुखतयार उर्फ बाका के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, नशा करके चाकूबाजी, गौवंश हत्या आदि जैसे कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारीइन्दौर को भेजा गया था।जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी मुख्तयार उर्फ बाका को पुलिस थाना आजादनगर द्वारा आज दिनांक   15.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है। 
        उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर श्री कन्हैयालाल दांगी व उनकी टीम के आर राजकुमार एवं आर मुजफ्फर की सराहनीय भूमिका रही।


तनाव मुक्ति एवं व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु कार्यशाला


                                            


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इंदौर श्री मनीष अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 15 जनवरी 2017 को तनाव मुक्ति एवं व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु एक कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में शहर एवं देहात के 25 पुलिस थानों से प्रधान आरक्षक सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, परिवार के साथ समय व्यतीत करने, समय पर भोजन करने, नमक एवं शक्कर कम खाने तथा तली हुई चीजें नहीं खाने के फायदे बताते हुए, प्रधान आरक्षकों को स्फूर्तिवान एवं ऊर्जावान बने रहने के गुण सिखाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा कम समय में अधिक कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने हेतु टाईम मैनेजमेंट कीे टिप्स भी दी गयी। 
प्रशिक्षणार्थियों को थाना प्रभारी जूनी इंदौर पवन सिंघल, उप निरीक्षक रूप सिंह पाल, एवं सेवा निवृत्त उप निरीक्षक के0डी0 मिश्रा द्वारा भी सम्बोधित किया । 
पुलिस बल की कमी के चलते यह सम्भव नहीं है कि थाने के समस्त स्टाफको एक साथ प्रशिक्षण दिया जाए। इसलिए प्रत्येक थाने से एक प्रधान आरक्षक को सप्ताह में एक बार यह प्रशिक्षण दिया जावेगा। कायशाला प्रति रविवार आयोजित की जावेगी जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा ।


अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले 04 आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में,

आरोपियो से कुल 11 अवैध हथियार जिसमें देशी पिस्टल, देशी कट्‌टे, रिवाल्वर एवं 6 कारतूस बरामद

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- शहर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त को रोकने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उचित दिशा निर्देश दिये गय है।उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम को पुलिस थाना अन्नपूर्णां एवं पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर चार आरोपियों को अवैध हथियार सहित पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  
      पुलिस टीम ने अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्त की तथा टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र स्थित दशहरा मैदान में बाहर से आए हुए व्यक्ति शहर में अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने आये है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांचकी टीम द्वारा सटीक योजना बनाकर पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम के साथ दशहरा मैदान बगीचे में उपयुक्त समय पर पहुचकर दो व्यक्तियो को धर दबोचा जिन्होने अपने नाम व पता 1. संतोष पिता हेमराज धनगर निवासी महावर नगर इंदौर बताया जिसके पास से एक थैले में रखी एक देशी पिस्टल, एक 315 बोर का देशीकट्टा व एक 12 बोर का देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये गये। 2. आकाश सिकलीगर निवासी लालबाग सिरसोदिया धामनोद बताया जिसके पास रखे एक थैले में से चार देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा चार कारतूस बरामद हुए। बदमाश ये अवैध हथियार शहर में बैचने की फिराक में थे बाद में जिनका इस्तेमाल किन्ही आपराधिक गतिविधियो में किया जाता है। इसी प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम के साथ परदेशीपुरा चौराहे के पास से आरोपी 1. यतिन्द्र वर्मा पिता नंदलाल निवासी नन्दानगर इंदौर को पकडा गया जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया तथा कूलकर्णी के भट्टा क्षेत्र से 2. लोकेश उर्फ राजू भांजा पिता मेघराज निवासी कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर को पकडा गया जिसके कब्जे से भी एक 315 बोर का देशी कट्टाजप्त किया गया। 
      उक्त चारो आरोपियों को पकडकर पुलिस थाना अन्नपूर्णां एवं पुलिस थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किबजा रही है। आरोपियों विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रो में पूर्व से ही कई अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी थाना क्षेत्रो के लिस्टेड बदमाश है। आरोपी संजय पिता हेमराज धनगर के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मारपीट, अवैध शराब रखने, अवैध हथियार रखने, चोरी आदि के कुल 08 प्रकरण, आरोपी यतिन्द्र वर्मा के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली-गलौच, मारपीट, धोखाधडी आदि के कुल 08 प्रकरण, आरोपी लोकेन्द्र के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली-गलौच, मारपीट, बलवा, अवैध हथियार रखने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कुल 07 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियो से इन अवैध हथियारो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिससे शहर में हो रही अवैध हथियारो की आपूर्ति के अन्य स्त्रोतों का पता चलने की सम्भावना है। 
         पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त संपूर्ण कार्यवाही करने वाली टीम को 20 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणणा की गई है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 15 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 10 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधी चौक काम्पलेक्स के पास कुलकर्णी भट्‌टा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, नीलेश पिता नारायण करोसिया, सुनील पिता मदनलाल खरे तथा पप्पू पिता सुरेश थामते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाके के पास इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम कालियाखेड़ी जिला खंडवा हाल द्वारकापुरी इंदौर निवासी किशोर पिता जयराम पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. 3 समाजवाद नगर एवं भटेवरा समाज धर्मशाला लोधीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, मोहनलाल पिता लक्ष्मणजी राठौर, बाबूलाल पिता मांगीलाल तंवर, संतोष पिता मोहनलाल तंवर, मदन पिता लक्ष्मीनारायण परिहार, लवीश पिता ओमप्रकाश चौधरी, रोहन पिता सुनील धेरंगे, सुधीर पिता किशोर भावसार तथा गौरव पिताललित निकम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 930 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2017 को आम्बेडकर मांगलिक भवन मैदान बक्षीबाग एवं ईदगाह मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, जितेन्द्र पिता जम्मो गौड़, जितेश पिता लक्ष्मीनारायण, आकाश पिता राजाराम, आरिफ पिता मो.रसीद, मो. समीर शेख पिता मो.शब्बीर शेख तथा मोअनुद्‌दीन पिता गयासुद्‌दीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।