Tuesday, September 12, 2017

इन्दौर यातायात पुलिस ने निकाली हेलमेट रैली


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2017-शहर में सुरक्षित यातायात एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्‌देश्य से आज दिनांक 12 सितम्बर 2017 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा 250 बाईकों को हरी झण्डी देकर हेलमेट रैली को रवाना किया गया। उक्त रैली का मुख्य उद्‌देश्य आमजनता को हेलमेट के प्रति जागरूक करना एवं यह बताना था कि हेलमेट पुलिस की चालानी कार्यवाही से बचने के लिये न पहना जाये अपितु अपनी सुरक्षा हेतु इसका उपयोग किया जायें।
            रैली का शुभारंभ करते हुए, अपने संबोधन में डीआईजी इन्दौर द्वारा यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में सर्वाधिक मृतक, दो पहिया वाहन चालक होते है तथा उसमें भी सर्वाधिक मृत्यु केवल सिर में चोंट लगने के कारण होती है। 

            इन्दौर पुलिस द्वारा इस रैली के माध्यम से जनता से अपील की गयी कि वे अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। अब इन्दौर पुलिस द्वारा हेलमेट का उपयोग न करने वालों पर सखती से कार्यवाही की जावेगी। रैली में विभिन्न समूहों के 250 बाईक राईडर शामिल हुये। रैली रीगल चौराहा से प्रारंभ होकर हाईकोर्ट चौराहा, लेटर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, पलासिया चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, टॉवर चौराहा, मच्छी बाजार होते हुए, रैली का समापन राजवाडा पर हुआ।

नाबालिकों को साथ लेकर, चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्री अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दियेगए।

क्राइम ब्रांच द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्दारा की गई कार्यवाही में शहर के जिन दो स्थानों (माणिकबाग रोड के सामने स्थित 10 फडनिस कॉलोनी, थाना जूनी इंदौर से एक स्कुटर टी.वी.एस.ज्यूपिटर क्र. MP09SW0643 जिसका इंजन नं. BG4AF2009541 व चेचिस नं. MD626BG47F3A95669 है जो कि थाना जूनी इंदौर पर दर्ज अपराध क्रं. 304/17 है। इसके साथ ही  एप्पल हॉस्पिटल के सामने राजभोग होटल की पार्किंग से एक एक्टिवा क्रं.  MP09SK6978 है जो कि थाना भँवरकुआ पर दर्ज अपराध क्रं. 426/17 है से वाहन चोरी कर आरोपी गाड़ी बेचने की फिराख में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को क्राइम ब्राचं एवं थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा सयुक्त कर्यवाही कर पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम राकेश उर्फ सोनु पिता केलाश कनेरे उम्र 18 साल निवासी 550 आकाशगंगा अपार्टमेंट खातिवाला टेंक इंदौर व गुलरेज पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी नासिर के घर के पास अशोक नगर गुल्जार कॉलोनी बताया। दोनों आरोपी नशे के आदी है औरनशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए वाहन चोरी कर कम दाम में बेच देते थे। इसमें आरोपी राकेश उर्फ सोनू गिरोह का सरगना है, जो कि पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल में बंद हो चुका है तथा इसका दूसरा सांथी गुलरेज भी दारू के केस में बंद हो चुका है इसने दो नये साथियों को गिरोह में शामिल कर वारदात करना शुरू किया था। आरोपीगण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहन खड़े करने वाले व्यक्ति पर नजर रखते हैं और वह जैसे ही एक्टिवा खड़ी करके जाता है वैसे ही ये लोग एक्टिवा को मास्टर चाबी से खोलकर वाहन चुरा लेते हैं। चोरी किए गए वाहन में एक स्कुटर टी.वी.एस. ज्यूपिटर और एक एक्टिवा गाड़ी है। उक्त प्रकरण जूनी इंदौर थाने का होने से आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबध में पूछताछ की जा रही है।

अवैध रुप से नशीली अल्फाझोलम की गोलिया बेचते हुये तीन आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्तनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान को व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व उनकी टीमों को शहर मे मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड करने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इस दिशा में कार्यवाही हेतु क्राईम ब्राँच टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि थाना पढरीनाथ क्षेत्र में तीन लोग अवैध रूप से अल्फाझोलम नशे की गोलीया बेच रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचे तो वहां पर तीन व्यक्ति संदिग्ध रुप से खडे मिले जिसे घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम 1, अस्लान पिता नजीमउद्दीन उम्र 19 निवासी 12 सदर बाजर मालवा गन हाऊस मैन रोड इन्दौर, 2. शाकिर पिता नाशिर खान उम्र 25 नि. नया पीठा इंदौर, 3. मो. जुबेर पिता मो.इकबाल उम्र 23 नि. छोटी मस्जिद के पास काडाव घाट बम्बईबजार इंदौर बताया। उपरोक्त तीनो आरोपियों के कब्जे से अवैघ अल्फाझोलम की गोलीया बरामद की गर्ई।

आरोपी जुबेर ने पूछताछ मे बताया कि उक्त माल जावेद बोस नि. भोपाल से मंगाता हूँ। जावेद बोस से मेरी पहचान अजमेर उर्स मे हुई थी। जावेद बोस अल्फाझोलम की गोलीयो का बाक्स पैक करके भोपाल से इंदौर आने वाली अलग अलग बसों मे रखवा देता था एव बस का व ड्रायवर का नम्बर दे देता था। बस भोपाल से इन्दौर आने पर मे ड्रायवर से उक्त बाक्स ले लेता था एव उसको नगद पैसे दे देता था। इस प्रकार से कई बार उससे माल बुलवाया। जुबेर अटाला बजार राजवाडा पर ठेला लगाता है एंव पुराने मोबाईल खरीदने बेचने का काम करता है। आरोपी अस्लान अच्छे घर से है किन्तु कोई काम नही करता है। शाकिर पहले बम्बई बजार मे मेडिकल चलाता था लेकिन घाटा होने पर बंद कर दिया। तीनो ही आरोपी अल्फाझोलम एंव गांजे का नशा करने के आदि है एंव नशे की लत के कारण ये लोग नशे की गोलीया बेचने लगे। मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रुप से कार्य करने वाले आरोपीयों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय-समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों व्दारा इंदौर मेअवैध रुप से अल्फाझोलम की गोलीया सप्लाय कि जा रही थी। जो पुलिस थाना पंढरीनाथ एवं  क्राईम ब्राँच के व्दारा संयुक्त कार्यवाही कर अल्फाझोलम नशे की 160 गोलीया जप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक  कार्यवाही हेतु थाना पंढीराथ के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और अधिक माल की बरामदगी सम्भावना है। अल्फाजोलम गोली इंदौर शहर मे किस माध्यम से विक्रय हेतु आरोपियो को प्राप्त होती है इस संबध  मे भी पतारसी का प्रयास किया जा रहा है।


कोचिंग क्लास की लडकियों को अश्लील इशारे करने वाला , मनचला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

               
इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मै 56 दुकान के पास स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्‌युट में पढ़ती हू, जहां पर आते जाते एकअज्ञात लडका पिछले 1 हफ्ते से ब्लैंक स्कुटी पर आकर हम लड़कियों को अश्लील कमेंट करता है, जिसकी गाडी का नम्बर एमपी 09 डब्ल्यु 9661 है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक संजय उर्फ संजू चौहान पिता स्व. गोपाल चौहान उम्र 36 साल निवासी 305 मौर्य सेंटर जंजीर वाला चौराहा इन्दौर को घटना स्थल से पकडा गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी संजय चौहान ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम जैतपुरा तह. हरसूद जिला खंडवा का रहने वाला है। मेरी शादी वर्ष 2015 मे हुई थी, मेरा 1 साल का पुत्र है मै पिछले 08 साल से इन्दौर मे रह रहा हूं और राजेंद्र नगर इन्दौर शराब की दुकान के अहाते पर काम करता हूं।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
29 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 04 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा़ द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालिंदी गोल्ड कालोनी बगीचे के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्रांम भांगिया इन्दौर निवासी शुभम पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4080 रूपयें कीमत की 06 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितंबर 2017 का 01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 16 आरोपीगिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुलिया के पास और विजयश्री नगर मकान की आड मे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, संजय पिता महेश लश्करी, हरिसिंह पिता त्रिलोक सिंह, सुरज पिता प्रहलाद सोलंकी, राजेश पिता लालसिंह पंवार और अंशुल पिता नंदकिशोर सोनी, शाहिद पिता शाकिर अली, योगेश पिता गजानंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्ते जप्त किये गये।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, राजु पिता नीनाजी, राजु पिता ओंकार सिंह , भास्कर पिता विश्रामसिंह, विनोद पिता सुरेश वानखेडे, राधेश्याम पिता रामदास, दुर्योधन पिता संतोष, सुरेश पिता रूपाजी, निमा पिता नारायण, रमेश पिता नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबु घनश्यामदास नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 292 बाबु घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी मीना पिता अमृतलाल सिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर देपालपुर रोड मंडी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रंगवासा इंदौर निवासी नारायण पिता छतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कमल किनारा की दुकान ग्राम हिंगोनिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रिंजलाय इंदौर निवासी कमल पिता बाबुसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर फली फाटे के पास युवराज इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, फली फाटा इंदौर निवासी गणेश पिता सज्जनसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कडाबिन बडा गणपति इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 15 एल.आर.टी गोडाउन के पीछे पिलिया खाल  इंदौर निवासी संजय पिता हरीकिशन कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2017 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गार्डन दुसरी पल्टन मेनरोड इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 370 प्रफुल्लटाकिज के पास लोकनायक नगर छत्रीपुरा इन्दौर निवासी लालसिंह पिता गुलाबसिंह घोपे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।