इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- म.प्र. पुलिस प्रद्गिाक्षण शाखा पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, गृहमंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से “USE OF IT IN POLICE WORK” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल रेडिशन में दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2012 को किया जा रहा है।
उक्त सेमिनार में साईबर क्राइम व आई टी से जुड़े देश के खयातीमान पुलिस अधीकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ व वरिष्ठ अभिभाषक, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली अपना व्याखयान देगें। सेमिनार का उद्खाटन दिनांक 03 मार्च 2012 को प्रातः 10 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुखयालय भोपाल श्री राजेन्द्र कुमार करेंगे। कार्यक्रम का समापन दिनांक 04 मार्च 2012 को शाम 04 बजे प्रदेश के माननीय गृहमंत्री श्री उमाशकर गुप्ता करेगें।
सेमिनार में पश्चम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राज कनोजिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन) श्री अशोक दोहरे, ज्वाइन्ट कमिद्गनर बेंगलूरू श्री बी. दयानंद, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हेदराबाद के सहायक निदेशक श्री बिपुलकुमार, राष्ट्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला रमंथापुर हैदराबाद के शासकीय दस्तावेज परीक्षक श्री कृष्णाशास्त्री, पुलिस महानिरीक्षक ए.टी.एस. श्री विपिन महेश्वरी, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वरिष्ठ अभिभाषक श्री वपन दुग्गल व्याखयान देगें। सेमिनार में प्रदेश भर से पुलिस उपअधीक्षक से लगाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के लगभग 100 अधिकारी भाग लेगें।
उक्त सेमिनार में साईबर क्राइम व आई टी से जुड़े देश के खयातीमान पुलिस अधीकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ व वरिष्ठ अभिभाषक, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली अपना व्याखयान देगें। सेमिनार का उद्खाटन दिनांक 03 मार्च 2012 को प्रातः 10 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुखयालय भोपाल श्री राजेन्द्र कुमार करेंगे। कार्यक्रम का समापन दिनांक 04 मार्च 2012 को शाम 04 बजे प्रदेश के माननीय गृहमंत्री श्री उमाशकर गुप्ता करेगें।
सेमिनार में पश्चम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राज कनोजिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन) श्री अशोक दोहरे, ज्वाइन्ट कमिद्गनर बेंगलूरू श्री बी. दयानंद, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हेदराबाद के सहायक निदेशक श्री बिपुलकुमार, राष्ट्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला रमंथापुर हैदराबाद के शासकीय दस्तावेज परीक्षक श्री कृष्णाशास्त्री, पुलिस महानिरीक्षक ए.टी.एस. श्री विपिन महेश्वरी, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वरिष्ठ अभिभाषक श्री वपन दुग्गल व्याखयान देगें। सेमिनार में प्रदेश भर से पुलिस उपअधीक्षक से लगाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के लगभग 100 अधिकारी भाग लेगें।