इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
23 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
65 आरोपियों, इस प्रकार कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06 आदतन व 16
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 06 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को 23.30 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामण्डी रोड़ शनि मंदिर के पास आम रोड़ से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 17 कृष्ण विहार कालोनी मालवीय पेट्रोल
पंप के पीछे इंदौर निवासी संतोष पिता पूना यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को 12.25 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-10 चौराहा सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 135
एएल सुखलिया इंदौर निवासी सोनू उर्फ अमन यादव पिता जानकीलाल यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 13 आदतन व 17 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
22 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी
एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2018-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को 20.00 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज ढाबा फली फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, मुकेश पिता कन्हैयालाल मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1140 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को 22.10 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला रोड़ जवाहरमार्ग से सार्वजनिक स्थान पर शराब
पीतें हुए मिलें, पार्क कालोनी अन्नपूर्णा इंदौर निवासी पप्पू
पिता गेंदीलाल जाटव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, भगत सिंह नगर थाना बाणगंगा इंदौर
निवासी पीटर डेनियल पिता जोसेफ डेनियल, 464 गोविंद कालोनी बाणगंगा इंदौर
निवासी धीरेन्द्र पिता रामबाबू चौहान तथा 328 श्रीकृष्ण एन्कलेव इन्दौर निवासी
हर्ष उर्फ निक्कू पिता दिनेश शर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23
अगस्त 2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, दिलीप सिंह पिता औंकार सिंह पंवार, शुभम खत्री पिता
राजू खत्री तथा आरिफ शाह पिता निसार शाह को पकडागया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।