इन्दौर 26 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 14 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इन्दौर 26 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 60 फिट मैन रोड के किनारे, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम किशनगंज रसिया ढाबे के आगे थाना किशनगंज निवासी फिरोज उर्फ जूली पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 12.40 बजे, ग्राम कोदरिया भगतसिंह चौराहा, बडगौदा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लोधीमोहल्ला कोदरिया निवासी राजू पिता नानकचंद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2016- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गिनीश ढाबे के सामने फोरलाईन, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीथमपुर जिला धार निवासी नरेन्द्र पिता पूनमचंद पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर 2016 को 23.30 बजे, जय भवानी ढाबा के सामने जीवन ज्योति कॉलोनी, बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, जीवन ज्योति कॉलोनी बेटमा निवासी जीवन पिता मुंशी भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।