Saturday, June 26, 2021

मादक द्रव्य- नशे के दुष्परिणाम, बचाव व उपचार विषय पर ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन कर, पुलिस ने किया मादक पदार्थो एवं नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक

 

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2021- मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं उनकी तस्करी को रोकने के लिये मनाये जाने वाले (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking.26th June) अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में, आज दिनांक 26.06.2021 को इन्दौर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स विंग के सहयोग से  ‘‘मादक द्रव्य-नशे के दुष्परिणाम, बचाव व उपचार’’ विषय पर एक ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जी.जी. पाण्डेय पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग एवं विशिष्ठ अतिथि श्री हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इन्दौर की विशेष उपस्थिति में, श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर श्री रितेश गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री प्रशांत चैबे सहित नशे की लत को दूर करने में कार्यरत् स्वयंसेवी संगठन Alcoholics Anonymous, Narcotics Anonymous, Al-Anon Family Group  के सदस्यगण व ऑनलाईन रूप से प्रतिभागीगण सम्मिलित हुए।   

             कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए एसपी श्री महेशचंद्र जैन ने कहा कि नशे को एक तरह से नाश शब्द का ही पर्यायवाची कहे तो गलत नहीं होगा क्योकि किसी भी प्रकार का नशा केवल शारीरिक रूप से हीं न ही वरन पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हर तरह से नशा करने वाले व्यक्ति के जीवन का नाश कर देता है, इसलिये इससे दूर रहना ही इसका सबसे बढ़ा बचाव है।

            आईजी इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजकल नशीले पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण इन पदार्थों का अवैध व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और ये न केवल लोगों का जीवन बरबाद कर रहा है बल्कि कानून और व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन रहा है तथा इसने संगठित अपराध का रूप भी ले लिया है। नशे के कारण ही लोगों में आपराधिक प्रवृत्ति की भी वृद्वि हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस प्रशासन हर संभव रूप से प्रयासरत् रहती है। उन्होनें विगत माह में इन्दौर पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही का उल्लेख करते हुए, इन्दौर पुलिस के कार्य की प्रशंसा भी की।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी नारकोटिक्स श्री जी.जी. पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में किसी महामारी की तरह कोई चीज दुनिया में सबसे ज्यादा फैल रही है तो वो है नशे की लत। यह एक रोग की तरह है, जो लोगों को धीरे-धीरे मौत की नींद सुला रहा है। ड्रग्स का सेवन या ड्रग्स की लत एक मनश्चिकित्सीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है जो न केवल पूरे विश्व के युवाओं को प्रभावित करती है बल्कि विभिन्न आयु के लोगों को भी इसने अपने गिरफ्त में ले रखा है और दिन-प्रतिदिन इसके सेवन करने वालो का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। यह व्यक्तियों और समाज को केवल शारीरिक व सामाजिक ही नहीं सांस्कृतिक, भावनात्मक, आर्थिक सहित जीवन के कई क्षेत्रों में नष्ट कर देती है। इसकी रोकथाम के लिये केवल पुलिस-प्रशासन ही नहीं वरन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने होगें तब ही हम इससे स्वयं व अपने परिजनों को बचा पायेगें।

            प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों द्वारा आॅनलाईन रूप से जुड़े प्रतिभागियों को वर्तमान परिदृश्य में मादक पदार्थो व नशें के दुष्परिणाम व उपचार तथा इनसे दूर रहने के उपायों के बारें में चर्चा करते हुए, उनकी संस्थाएं किस प्रकार से नशे की गिरफ्त में आये लोगों की सहायता करती है और नशे के आदि व्यक्ति को इस बुरी आदत से किस प्रकार दूर किया जाएं इसके बारें में उनके अनुभवों के आधार पर विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदाय की गयी। उन्होनें कहा कि नशे करने वाले लोग मानसिक विकारों से ग्रसित हो जाते है और अपराध की राह पर पहुंच जाते है। इसके लिये हमें कानूनी प्रावधानों के साथ इसकी वजह जो ये नशाखोरी है इस पर ही प्रहार करना होगा। इसके लिये हम सभी को मिलकर काम करना होगा तभी हम इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटा पाएंगे व देश की युवा पीढ़ी को नशे से बचा पाएंगे। हमें नशा करने वाले व्यक्ति को समझाना होगा कि समस्याएं तो सभी को हैं लेकिन किसी भी समस्या का हल नशा नहीं हो सकता।

            कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे द्वारा किया गया तथा अन्त में पुलिस के सामाजिक उत्तरदायित्व हेतु इस सफल कार्यक्रम के आयोजन पर सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।





अवैध मादक पदार्थ की तस्करी वालों पर थाना रावजी बाजार की दूसरी बड़ी कार्यवाही

 

·        अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले, महिला व पुरूष तस्कर, पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त मे ।

·        आरोपियों के कब्जे से कुल 66 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये ।

 

इंदौर-  दिनांक 26 जून 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाहीके लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन-1) श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह तोमर के निर्देशन मे थाना रावजी बाजार द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया ।

            पुलिस थाना रावजी बाजार को दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक पुरूष व एक महिला क्षत्रिय समाज धर्मशाला के पीछे नाले किनारे  चन्द्रभागा इन्दौर मे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खडे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो संदिग्ध विक्की उर्फ मांडल पिता शिवबहादुर सिंह उम्र 28 साल नि. 9/2 नार्थ हरसिध्दी इन्दौर हाल मु. आईडिया मल्टी तेजपुर गड़बडी पुल के पास इन्दौर तथा संतोष बाई उर्फ जोया पति शादाब पठान उम्र 22 साल नि. ग्राम बेहारिया उज्जैन हाल मु. गणेश नगर नागझिरी उज्जैन को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते आरोपी विक्की उर्फ माडल के कब्जे से अवैध रूप से 34.20 ग्राम ब्राउन शुगर व आरोपी संतोषी उर्फ जोया के कब्जे से अवैध रूप से 31.80 ग्राम ब्राउन शुगर कुल 66 ग्राम ब्राउन शुगर , जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये हैं जप्त की गई ।

            उक्त पर से आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई । आरोपियो से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमती सविता चौधरी, उप निरीक्षक सीमा धाकड़, आर.395 विजय तिवारी,आर. 1609 मुकेश,आर.676 धर्मेन्द्र पाठक, आर.765 प्रेम द्विवेदी, आर.3745 योगेन्द्र लोधी, आर.1677 आशीष किराड़े आर.770 तरसेम सिंह, व आर.1900 राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।

 

दोपहिया वाहन चुराने वाले 2 शातिर वाहन चोर, क्राईम ब्रांच व थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार|

 

·        आरोपीगणों से चोरी के 02 वाहन किमती लगभग 1,00,000/-  रूपए का मश्रुका जप्त ।

·        आरोपियों ने थाना भंवरकुआ व जुनी इंदौर क्षेत्र से चुराई थी गाडियां ।

·        आरोपी गाडी चोरी करने के बाद फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर स्वंय चला रहे थे चोरी के वाहन।

 

इंदौर - दिनांक 26 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा  चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

            इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना भंवरकुआ क्षैत्र मे दो व्यक्ति बिना नंबर की स्कुटी को ओने पोने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर क्राईम ब्रांच की  टीम द्वारा दबिश दी गई  ओर मौके पर से कुल 02 व्यक्तियो को पकड कर नाम पता पुछने पर नाम (1) नौशाद खानं उर्फ मुन्ना पिता मरुम रोशन उम्र 21 साल खांन 06 गोहर नगर खजराना इन्दौर  (2) मोहम्मद आकिब शेख पिता मोहम्मद अशफाक उम्र 25 साल नि. 91 अशरफी नगर खजराना इन्दौर का होना बताया , जिनके पास से दो स्कुटी एक एक्टिवा काले रंग की व दुसरी स्कुटी एक्सिस मैहरून रंग की होना पाई गई|

    जिनके बारे मे थानो से पता करने पर स्कुटी क्रं.(01) MP09UH2870 थाना भंवरकुआ के अप.क्र. 201/21 धारा 379 भादवि दिनांक 02/03/2021 व क्र. (02) MP09UT6760 थाना जुनी इंदौर के अप.क्रं. 30/21 धारा 379 भादवि दिनांक 18/01/2021 में चोरी होना पाई गई ।

         आरोपीगण नौशाद खानं उर्फ मुन्ना व मोहम्मद आकिब शेख ने पुछताछ मे बताया कि दोनो आरोपीयो की लाँकडाउन लगने से नोकरी जाने के चलते पैसो की कमी होने से दोनो पर ही कर्जा हो गया था। जिस कारण आरोपी नौशाद व आकिब वाहनो की चोरी करने लगे ओर चोरी के वाहन को कुछ कम दामो मे बेच कर लाभ कमाने लगे। आरोपीगण स्वंय भी चोरी कि गये वाहनो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर इंदौर मे घूम रहे थे ।  

      

  उक्त सभी आरोपीगण से अन्य चोरी की वारदातों के बारे मे तथा और किन-किन लोगों को पूर्व मे वाहन बेचे है के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है, अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 54 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2021 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर आम वाला रोड आटा चक्की के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, चंदननगर आम वाला रोड निवासी अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे ताश पत्तें व 6400 रुपयें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  202 अंकित रिजेंसी श्री कृष्णा एवेन्यु फेस निवासी शैलेन्द्र रातपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19000 रूपये कीमत की 12 बोटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 97 झुग्गी झोपडी गांधीग्राम खजराना निवासी नुर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंगार की दुकान के पास कोलम्बिया स्कुल के पास पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गोंकुल नगर कनाडिया के पास निवासी रंजीतंिसह भदौरिया केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 12825 रुपयें कीमत की 27 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अजनोद रोड पोलट्री फार्म के पास सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अंकित, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2 लाख 4000 रूपयें कीमत की 4 लीटर व 20 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रामेश्वर, जितेन्द्र, भरत, रवि, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600  रूपयें कीमत की 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 कों 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रंगवासा निवासी ज्योति बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडियों चैक मोहल्ला के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अरण्य नगर निवासी मनीष और अबदुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुप्यें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को 14.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसा मंडी रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 96/2 सुन्दर नगर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला कुआं के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ,खजराना निवासी अज्जू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, कनाडिया निवासी भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, प्रियाशुं, नितिन, सौरभ, दीपक शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।