·
इन्दौर- 22 सितंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की
खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी
कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच
के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित
निर्देश दिये गये।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के
माध्यम से सूचना मिली थी कि पीथमपुर से चंद्रावतीगंज के तरफ, 02
व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये थैली में गांजा लेकर निकले है। सूचना पर से थाना-चंद्रावतीगंज पुलिस क्राइम
ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए को हनुमान मंदिर
मंडी तिराहा चंद्रावतीगंज के पास से दो संदेहियों को पकड़ा जिन्होंने नाम पता पूछने
पर अपना नाम 01. कमल पिता लक्ष्मीनारायण चौधरी उम्र-24
वर्ष निवासी-ग्राम रूपट्टा थाना-सागौर, जिला-धार व 02. हेमंत पिता
प्रहलाद शर्मा उम्र-40 वर्ष निवासी-गीता कालोनी चंद्रावतीगंज इन्दौर
का होना बताये।
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की विधि
अनुरूप तलाशी लेने पर उनके कब्जे से थैले में हरे रंग का तीव्र गंध वाला अवैध मादक
पदार्थ लगभग 02 किलो 400 ग्राम गांजा
बरामद हुआ। उक्त दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध मे
लायसेंस तलब किया गया जो आरोपियों द्वारा नही होना बताया गया । दोनो आरोपियों के कब्जे से अवैध गाँजा जप्त कर, धारा-8/20 एन.डी.पी.एस.
एक्ट के तहत थाना चन्द्रावती गंज में प्रकरण क्रमांक 84/19 का पंजीबद्ध
किया जाकर विवेचना में लिया गया।
आरोपी कमल पिता लक्ष्मीनारायण
ने पूछताछ पर बताया कि वह थाना-सागौर, जिला-धार का मूल रूप से रहने वाला है
तथा कक्षा 08 वी तक पढा लिखा है । वह पेशे से खेती एवं
मजदूरी का काम करता है किन्तु पैसों के लोभ लालच में विगत 03 माह से अवैध
गांजा बेचने का काम कर रहा है जोकि खेरीज तथा थोक में गाँजा बेच कर मोटी रकम कमाता
था। आरोपी पुड़िया बनाकर गाँजे को युवा विद्यार्थी, नशे की लत में
लिप्त रहने वाले आपराधिक तत्वों, को सप्लाय करता था।
आरोपी हेमंत पिता प्रहलाद ने पूछताछ
पर बताया कि वह गीता कालोनी चंद्रावतीगंज इन्दौर का मूल निवासी है व कक्षा 04 तक पढा लिखा है
। आरोपी हेमंत चंद्रावतीगंज स्टेशन के पास चाय की दुकान चलाता है । उसने बताया कि
वह विगत 06 माह से चाय की दुकान की आड़ में अवैध तरीके से पुड़िया बनाकर गांजा
बेच रहा है। दोंनो आरोपियों ने इंदौर के अलावा बाहर के अन्य जिले उज्जैन देवास आदि
जगहों पर भी गाँजा बेचना बताया है।
आरोपी अन्य किन लोगो से गाँजा खरीदकर
लाते थे तथा किन-किन को सप्लाय करते थे1,
इस
संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगो के नाम सामने
पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।