Wednesday, January 6, 2021

· माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने इंदौर पुलिस द्वारा ड्रग्स माफियाओं पर की गई कार्यवाही पर खुशी जताते हुए की, पुलिस की जमकर सराहना।

 

·        ड्रग्स माफियाओं पर इंदौर पुलिस द्वारा की गयी सबसे बड़ी कार्यवाही पर किया, पूरी पुलिस टीम को सम्मानित।

 

इंदौर - दिनांक 06 जनवरी 2021- माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान के आदेशानुसार पूरे मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, इंदौर पुलिस ने कल दिनांक 05.01.21 को एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर, देश की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए तेलंगाना एवं म.प्र. के 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 70 करोड़ रूपए की 70 किलों एमडीएमए ड्रग्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। इंदौर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान ने, आज दिनांक 06.01.21 को इंदौर प्रवास के दौरान, इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए, इंदौर पुलिस को बधाई दी।

            साथ ही ड्रग्स माफियाओं पर उक्त बड़ी कार्यवाही करने पर, पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख व पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र सहित क्राईम ब्रांच के अति.पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर व उनकी टीम को सम्मानित भी किया गया।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 24 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 06 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 24 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गेैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2021 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2021 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चमार मोहल्ला बडे दरवाजे के पास खजराना इन्दौर निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कारसदेव नगर और सेंगर चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कारसदेव नगर इन्दौर शुभम और आमवाला चैराहा इन्दौर निवासी विशाल उर्फ तोतू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2021 कांे 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वासू किराना के पास जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, वासु किराना के पास प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी इन्दौर निवासी विक्रांत बाबा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर ग्राम बडोली होज इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडोली हाॅज इन्दौर निवासी राहुल और ग्राम मुरखेडा इन्दौर निवासी राकेश बडवाया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध पिस्टल जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।