इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को ग्राम लिम्बोदी स्थित श्रीकृष्ण एवेन्यू मथुरा महल फ्लेट क्रं जी-1 से आस्टे्रलिया-भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान हारजीत का सट्टा लगाते मिले राजेश पिता प्रहलाद, गुरमित पिता गुरवचन, विक्रम पिता पंचमसिंह, अशोक पिता नंदकिशोर राठौर तथा राकेद्गा पिता उदयसिंहसभी निवासी धार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9660 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये । पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर शिवकांत दुबे के नेतृत्व में उनि हरनाथ सिंह, उनि श्रीकृष्ण यादव, प्रआर. 1702 जबरसिंह, आर. 2763 संजय देशला, आर. 930 किर्तीराम रावत, तथा आर. 3226 विजेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर शिवकांत दुबे के नेतृत्व में उनि हरनाथ सिंह, उनि श्रीकृष्ण यादव, प्रआर. 1702 जबरसिंह, आर. 2763 संजय देशला, आर. 930 किर्तीराम रावत, तथा आर. 3226 विजेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।