Friday, May 4, 2018

युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर, परेशान करने वाला पूर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में शादी का दबाव बनाने के लिये दे रहा था परिवार को जान से मारने की धमकी



इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरितनिराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं गाडरवारा जिला नरसिहपुर की रहने वाली हूं और इंदौर में एक प्रायवेट कंपनी में जॉब करती हूं। मेरा पूर्व परिचित मित्र हर्षित तिवारी जिससें मेरी शादी होने वाली थी, लेकिन हर्षित तिवारी की हरकतों के कारण मेरे द्वारा उससे शादी करने सें मना किया गया। इसके उपरान्त हर्षित तिवारी जबरदस्ती मुझ पर शादी का दबाव बना रहा है और शादी नही करने पर मेरे परिवार को जान सें मारने की धमकी दे रहा है। हर्षित तिवारी मुझें कहीं पर आने जाने के लिए भी पाबंदी लगाता है और मुझ पर हाथ भी कई बार उठाया है। हर्षित तिवारी के पास मेरे कुछ पर्सनल फोटो भी है जिनको वायरल करने की धमकीयां भी देता रहता है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक हर्षित तिवारी पिता मोहन तिवारी उम्र 24 साल निवासी पंचवटी कॉलोनी इन्द्रा वार्ड गाडरवाडा जिला नरसिहपुर हाल मुकाम तोतला नगर बंगाली चौराहा इंदौर को पकडकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया।  अनावेदक द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं नरसिंहपुर जिलें का रहने वाला हूं और इंदौर में रह कर प्राईवेट फाईनेंस का काम कर रहा हूं साथ ही इंदौर में रह कर एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा हूं।



आईपीएल क्रिकेट मैच के टिकटों को ब्लैक में बेचते हुये चार आरोपियों को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने किया गिरफ्तार। थाना एमजी रोड व भवंरकुआ के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से कुल 09 टिकट बरामद।



इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब टीम द्वारा आई0पी0एल0 मैचों के लिये होल्कर स्टेडियम को अपना होम ग्राउण्ड बनाये जाने पर यहां प्रस्तावित चार मैचों के टिकटों की कालाबाजारी न हों इस पर कड़ी नजर रख, अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राचं के टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इंदौर के उषाराजे होल्कर स्टेडियम में किग्ंस इंलेवन पंजाब विरूध्द मुबंई इंडियन के मध्य आयोजित होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के टिकिट सोशल मीडिया के जरिये ऑनलाईन ब्लेक में बेचने के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही थी। सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखने पर पाया गया कि वाट्‌सएप्प तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम 2000/-रू. वाले टिकिट ब्लैक में दोगुने कीमत पर बिक्री करने हेतु टिकिट के फोटो सहित अपलोड किये जाकर बेचने के प्रयास किये जा रहे थे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर टिकट अपलोड कर बेचने वालों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर टिकिट क्रय करने हेतु ग्राहक बनकर बातचीत की गई। जिस पर विक्रेताओं के द्वारा 2000/- रू कीमत वाले टिकिट 4000/-रू में बेचने की बात की गई। आरोपियों से पूछताछ की गई कि वह कितने टिकट उपलब्ध करा सकते हैं तो उन्होंनें उनके पास कुल 09 टिकिट होने पर उनका सौदा तय करने हेतु आग्रह किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से टिकिट क्रय करने के बहाने मिलने बुलाने पर उनसे दो अलग अलग कार्यवाहियों में थाना भँवरकुआ एवं थाना एम0जी0रोड क्षेत्रांतर्गत 2 हजार रू वाली मूल कीमत के कुल 09 टिकिटों के साथ, टिकटों को दोगुनी कीमत में ब्लैक में बेचते हुए रंगेहाथो चार लडको को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अपने नाम 1.विकास पिता प्रदीप त्रिवेदी उम्र-27 साल निवासी स्थाई पता-धरोला मोहल्ला वार्ड नं.15 मं.नं.214 बडी बीट तालाब के पास शहडोल वर्तमान पता-साई रेंसीडेंसी ब्लाक-डी फ्लेट नं. 204 महालक्ष्मीनगर इंदौर,2.ग्रीस पिता मोहन माखीजा उम्र-30 साल निवासी 51 पलसीकर कालोनी इंदौर, 3.नितीन पिता नारायण छाबडा उम्र-30 साल निवासी 88 त्रिवेणी कालोनी जूनी इंदौर तथा 4. निखिल पिता अनिल ढेमलानी उम्र-20 साल निवासी 38 क्रांति कृपलानी नगर इंदौर का होना बताये। आरोपीगण प्रायवेट नौकरी करने के अलावा स्वयं दुकानदारी भी करते है । आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा क्रय किए गए टिकिटों पर मुनाफे की लालच में अधिक राशि में बेंचने हेतु वाट्‌सएप तथा अन्य सोशल मीडिया की साइट पर टिकिट के फोटो अपलोड किये गये थे। उपरोक्त चारों आरोपियों को ब्लेक में बेचते हुये 09 टिकिटो को बरामद किया जाकर थाना भँवरकुआँ में 01 आरोपी 04 टिकिटों के साथ एवं थाना एम.जी.रोड में 03 आरोपियों को 05 टिकिटों सहित, वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 04 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 33 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 42 आरोपियों, इस प्रकार कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2018 को 09 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, चमार बाखल जूनी इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता नाथूलाल चोपड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018- पुलिस थाना एमआईजीद्वारा कल दिनांक 03 मई  2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 234 जगजीवनराम नगर इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता बद्रीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इासके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01  आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिली की सूचना पर सुखलिया गांव इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सुखलिया गांव इन्दौर निवासी राकेश पिता रामचंद्र चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा एवं वृन्दावनकालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1080 भागीरथपुरा इंदौर निवासी राहुल उर्फ सुनील पिता प्रकाश माली तथा 16 कब्रस्तान बाणगंगा इंदौर निवासी बबलू उर्फ जमीन पिता नबी हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय कारतूस एवं एक छुरा जप्त किया गया।           
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को 23.55 बजे, दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी शाहरूख उर्फ लाला पिता छोटे खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मये कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को 13.50 बजे, यशोदा गेट के पास जनता क्वार्टर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 226 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी अभय पिता रमेश भीलवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को 08.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मशान के पास पुलिया सांतेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, किशनगंज इंदौरनिवासी सुरेश पिता हीरालाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 मई 2018-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2018 को 0.55 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मण्डी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पार्श्वनाथ कालोनी सेक्टर ई इंदौर निवासी नवीन पिता श्यामलाल लुण्ड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।