Tuesday, June 15, 2010

अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही १५ लाख से अधिक की ६२५ पेटी शराब बरामद, आयसर चालक गिरफ्तार,

इन्दौर-दिनांक १५ जून २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को २२ बजे मुखबिर से सूचना सूचना मिली कि इन्दौर की और से आयसर एमपी-०९/केडी/७६४९ , अवैध रूप से शराब भरकर धामनोद की और जाने वाली ह,ै इस सूचना पर थाना प्रभारी मानपुर श्री सियांस.ए. आय.पी.एस.(प्रशिक्षु), द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारी सउनि मुराद खान, आरक्षक युवराजसिह, भारतसिह, तथा सुरेश को साथ लेकर मानपुर थाने के सामने ए.बी.रोड पर नाके बन्दी कर चैंकिग की गई इसी बीच मुखबिर द्वारा बताई गई आयसर क्रंमाक एमपी-०९/केडी ६७४९ इन्दौर की और से आई जिसे पुलिस की उक्त टीम द्वारा रोककर चैक किया गया तो इसमे ६२५ पेटी विस्टर फॉईन विहस्की सिलवर ऑक इंण्डिया लिमिटेड पीथमपुर की लेबल लगी पाई गई। पुलिस द्वारा उक्त आयसर के ड्रायवर भारतसिह पिता बाबूसिह राजपूत (३५) निवासी घाटा बिल्लोद थाना बेटमा जिला इन्दौर से उक्त शराब के परमिट के सम्बंध मे पूछताछ की गई तो परमिट नही होना बताया, इस पर पुलिस द्वारा उक्त आयसर चालक भारतसिह पिता बाबूसिह के कब्जे से उक्त ६२५ पेटी अग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा ५ हजार ४०० लीटर, विस्टर फॉईन विहस्की सिलवर ऑक इंण्डिया लिमिटेड पीथमपुर की लेबल लगी हुई आयसर सहित जप्त कर आयसर चालक भारतसिह के विरूद्ध धारा ३४(१-क),(२)आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा उक्त आयसर चालक भारतसिह से पूछताछ के बाद सिल्वर ऑक इण्डिया लिमि. पीथमपुर की आबकारी विभाग का रिकार्ड चैक करने पर परमिट नंम्बर ४८१०/दिनांक १४ जून २०१० के १८ बजे जारी होना केवल लिखा हुआ रखा था, उक्त परमिट पर आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर नही थे, और नही परमिट इन्ट्री रजिस्टर में उक्त परमिट की कोई इन्ट्री थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यह भी पाया गया कि उक्त सिल्वर ऑक इण्डिया लिमि. पीथमपुर  के ऑफिस में आबकारी विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी मौजूद न होकर उक्त कम्पनी का लेबर सुपरवाईजर उपस्थित था, जिसके कब्जे से उक्त शराब का परमिट, रजिस्टर, एवं परमिट इन्ट्री रजिस्टर एवं आबकारी विभाग की तीन सीलें बरामद की गई । चुॅकि विभागीय अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित नही होने से रिकार्ड व सीलें जप्त कर थाने लाई गई हैं पुलिस मानपुर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए ड्रायवर भारतसिह ने पूछताछ कर की जा रही है। पुलिस द्वारा जप्तशुदा शराब की कीमत १५ लाख रूपये बताई गई है।

महिला परामर्शदात्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन


इन्दौर-१४ जून २०१०- दिनांक १० जून २०१० से १२ जून २०१० तक सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री विनीत कपूर के द्वारा जिले में संचालित समस्त १३ परिवार परामर्श केन्द्र एवं जिले में कार्यरत महिला डेस्क में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी एवं स्वेच्छा से सेवा दे रही परामर्शदात्रियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला थाना प्रभारी श्रीमती शशी कैथवास , परामर्श केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक अनिता ढाबले के द्वारा देवी अहिल्या विश्वविधालय के आय.आय.पी.एस. कॉलेज के भवन (ऑडीटोरियम) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा निम्न विषयो जिसमें १-परामर्श क्या है कैसे किया जाता है, पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। २-घरेलू हिंसा अधिनियम पर महिला बाल विकास प्रोटेक्शन ऑफिसर श्री के.सी. पाण्डेय द्वारा, ३-घरेलू हिंसा के मानसिक व सामाजिक प्रभाव पर डॉ. रामगुलाम राजदान एम.बी.बी.एस. एमडी (एचओडी) अधीक्षक मेंटल हास्पीटल इन्दौर द्वारा, ४- सुनने की प्रक्रियां सहानुभुति एवं परानुभुति पर श्रीमती अनिला गंगराडे विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ नसिर्ंग चोईथराम हास्पीटल द्वारा , ५- संपे्रषण कोशल पर डॉ. सरोज कोठारी न्यू जी.डी.सी कॉलेज द्वारा, ६- परामर्श का आधार, प्रक्रिया, एक अच्छे परामर्शदाता के गुण पर श्री आनन्द गौड़ इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इन्दौर, ७- बालक समस्या व समाधान पर श्री दीपेश चौकसे इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इन्दौर, द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें कुल ८० प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए।    उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव मुख्य अतिथ्य के रूप में उपस्थित होकर घरेलू हिंसा एवं परामर्श के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियो को परामर्श केन्द्र मे आये पिड़िता एवं उसके परिवार के प्रति सद्भावना रखते हुए हर संम्भव सहायता प्रदान करने का संदेश दिया, जिससे समाज में परिवार का विघ्‌टन न हो।

०९ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १०५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १०५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक १५ जून २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीयनगर रिंगरोड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बडला खजराना इन्दौर निवासी अज्जू उर्फ इमरान पिता कासम अली (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को भावनानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही भावनानगर इन्दौर निवासी रामकुवंरबाई पति छीतरमल बलाई (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को ग्राम हंसनाबाद फाटा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम मूरखेडा के रहने वाले श्रीराम पिता राधाकिशन (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।     पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को ग्राम सेण्डल सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बेचानसिह पिता बांगरसिह भीलाला (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जून २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाटमैंदान महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कालूसिह, भीमसिह, राकेश, तथा गब्बर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार १४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को साउथ गाडराखेडी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले फारूख पिता मोहम्मद कासम, अनवर पिता अन्नूखां, तथा शहजाद पिता अकबर खान, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को गली नं० ३ तिलकनगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १/३ तिलकनगर इन्दौर निवासी हरीश पिता गणपतसिह पंवार (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को एमवायएच के सामने पूजा दूध डेरी के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १३ गाडी अड्डा जूनी इन्दौर निवासी शैलेन्द्र पिता रामकृष्ण पाण्डेय (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को ग्राम भैंसलाय  से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही छोटा बाजार महू निवासी महेश अग्रवाल पिता रामगोपाल अग्रवाल (४५), तथा ग्राम पिगडम्बर निवासी महेन्द्र पिता बलदेवसिह ठाकुर (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जून २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १४ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शान्तीपथ मटन मार्केट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही बंगाली कालोनी स्कीम नं० ११४ आईडीए बिल्डिंग के पास खजराना इन्दौर निवासी सुनील पिता प्रहलाद जाधव (२८) तथा पाटनीपुरा इन्दौर निवासी विशाल पिता भगवती प्रसाद (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार व एक गुप्ती बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।