इन्दौर -दिनांक 01 मई 2013- विगत दिनों उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा की गई गंभीर अपराधों की समीक्षा के पश्चात् क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा थाना रावजी बाजार के अंधे कत्ल को सुलझाने में सफलता अर्जित की हैं।
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस के नेतृत्व एवं क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में एक टीम अंधे कत्ल की समीक्षा एवं पकडने हेतु नियुक्त की गई। टीम में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम सीताराम यादव, उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर एवं उनके सहयोगी टीम को लगाया गया। जिन्होने थाना रावजी बाजार के अंधे कत्ल जो दिनांक 22.07.12 की रात्री में हाथीपाला रावजी बाजार में झाबुआ-गुजरात ट्रांसपोर्ट के सामने अज्ञात तीन हमलावरों द्वारा ड्रायवर अजीज शेख को चाकू मार कर भाग गये थे, जिसका थाना रावजी बाजार में अपराध क्र. 329/12 धारा 307,302 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, का पर्दाफाश किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 22.07.012 को झाबुआ-गुजरात ट्रांसपोर्ट हाथीपाला में ट्रक एमपी-09/एचएफ/0739 केचालक अजीज शेख पिता बाबू खां निवासी ग्राम झगनावदा जिला झाबुआ एवं उसका क्लीनर मोहम्मद शेख पिता रसीदुलरहमान शेख (19) नि0 मौलाना आजाद मार्ग जिला झाबुआ, पैदल खाना खा कर रात्री में वापस लौट रहें थे, तभी एक मोटर साईकल पर सवार तीन लडकों ने पीछे से चाकू मार कर अजीज शेख को घायल कर दिया जिसकी एमवाय अस्पताल पहुॅंचते ही मौत हो गई। विवेचना थाना प्रभारी रावजी बाजार द्वारा संपादित की गई। मृतक ड्रइवर शेख झाबुआ का रहने वाला था ड्राईवरी करता था जिसकी किसी से भी रंजिश नहीं थी, जिसके कारण विवेचना के हर बिन्दु पर विवेचना की जा रही थी।
अपराध शाखा के आर0 संदीप यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि झाबुआ - गुजरात ट्रांसपोर्ट हाथीपाला के सामने रात्री में जो ड्राईवर शेख का कत्ल हुआ था वह कत्ल तीन दोस्त अर्जुन (परिवर्तित नाम), गुलशन तिलोकानी, प्रवीण वर्मा ने शराब के नशे में किया हैं। सूचना को विकसित करने में प्रआर0 तेजसिंह, प्रआर0 राजकुमार को साथ में लगाया गया। थाना पंढरीनाथ और रावजी बाजार में उक्त बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड भी हैं, सूचना को तस्दीक किया गया और योजनाबद्ध तरीके सेआरोपियों को संयुक्त टीम क्राईम ब्रांच एवं थाना रावजी बाजार द्वारा पकडा गया जिनके नाम निम्नानुसार हैं :-
1. अजुर्न (परिवर्तित नाम) पिता निलेश सुगंधी (17) नि0 मोती तबेला थाना रावजी बाजार इन्दौर।
2. गुलशन पिता कमल तिलोकानी (20) नि0 10/2 खूबचंद निवास रेशम गली थाना पंढरीनाथ इन्दौर।
3. प्रवीण पिता विरेन्द्र वर्मा (20) नि0 06 गोधा कॉलोनी थाना रावजी बाजार इन्दौर।
पतारसी में प्रकाश में आये महत्वपूर्ण तथ्य
1. आरोपियों में उनके दोस्त सुबीर वर्मा का जन्मदिन होने से छः दोस्त दो मोटर साईकल पर राजेन्द्र नगर स्थित चौधरी ढाबा पर पार्टी में गए वहां पर बीयर एवं शराब की पार्टी की।
2. पार्टी के पश्चात् दो पहिया पेशन मोटर साईकल पर अर्जुन, गुलशन और प्रवीण वर्मा बैठ कर वापस आए तथा दूसरी मोटर साईकल पर सुबीर वर्मा व उसके दो दोस्त वापस आए। सुबीर वर्मा कलेक्टर कार्यालय चौराहे से वापस अपने घर चले गये। अजुर्न, गुलशन और प्रवीण वर्मा सिगरेट पीने व गुटखा खाने सरवटे बस स्टैण्ड पर आ गये थे।
3. करीब 20-25 मिनिट बाद जब वे मोटर साईकल पर घर वापस हो रहे थे तब मोटर साईकल एमपी-09/एमपी/5628 जिसे गुलशन चला रहाथा, बीच में प्रवीण वर्मा तथा पीछे अर्जुन (परिवर्तित नाम) बैठा था।
4. रास्ते में गुलशन सिंधी ने अर्जुन से गाली बकते हुए कहा कि ये साला अर्जुन जहां भी अडी बाजी करने जाता वहां जूते खा कर वापस लौटता हैं। इस बात पर अर्जुन को घुस्सा आ गया और अर्जुन ने अपने पास रखा हुआ चाकू निकाला और हवा में लहराया और खाना खा कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति जो अपने साथी के साथ पैदल जा रहा था को हत्या करने के उद्देश्य से पीठ में मारते हुए वहां से चले गये।
5. इस घटना में अर्जुन के बाएं हाथ की छोटी (कनिष्का) उंगली में कट कर चोट भी आई थी, जिसका अर्जुन ने घर पर बताया कि उसे मोटर साईकल एक्सीडेन्ट में चोट आ गई हैं।
6. इस हत्या जैसे गंभीर अपराध में मात्र दोस्तों के उकसाने भर से घटना घटित कर दी।
7. गुलशन तिलोकानी के विरूद्ध (तीन अपराध मार-पीट एवं चाकूबाजी के अपराध थाना पंढरीनाथ), इसकी नन्दलालपुरा मेट्रो कॉम्प्लेक्स में चप्पल की दुकान हैं।
8. प्रवीण वर्मा, आरटीओ कार्यालय इन्दौर में दलाली का काम करता एवं आईपीएस कॉलेज से बी कॉम की पढाई कर रहा हैं।
9. अजुर्न के विरूद्ध थाना रावजी बाजार में घर में घुस कर मार-पीटएवं तोडफोड करने के अपराध दर्ज हैं।
इस हत्या कांड का पर्दाफाश करने के लिये क्राईम बं्राच की टीम उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर, सउनि0 भारतसिंह यादव, प्रआर0 तेजसिंह, प्रआर0 राजकुमार, आर0 संदीप यादव, सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, योगेश परमार, आभाराम, प्रशांत श्रीवंश का सराहनीय योगदान रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस के नेतृत्व एवं क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में एक टीम अंधे कत्ल की समीक्षा एवं पकडने हेतु नियुक्त की गई। टीम में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम सीताराम यादव, उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर एवं उनके सहयोगी टीम को लगाया गया। जिन्होने थाना रावजी बाजार के अंधे कत्ल जो दिनांक 22.07.12 की रात्री में हाथीपाला रावजी बाजार में झाबुआ-गुजरात ट्रांसपोर्ट के सामने अज्ञात तीन हमलावरों द्वारा ड्रायवर अजीज शेख को चाकू मार कर भाग गये थे, जिसका थाना रावजी बाजार में अपराध क्र. 329/12 धारा 307,302 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, का पर्दाफाश किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 22.07.012 को झाबुआ-गुजरात ट्रांसपोर्ट हाथीपाला में ट्रक एमपी-09/एचएफ/0739 केचालक अजीज शेख पिता बाबू खां निवासी ग्राम झगनावदा जिला झाबुआ एवं उसका क्लीनर मोहम्मद शेख पिता रसीदुलरहमान शेख (19) नि0 मौलाना आजाद मार्ग जिला झाबुआ, पैदल खाना खा कर रात्री में वापस लौट रहें थे, तभी एक मोटर साईकल पर सवार तीन लडकों ने पीछे से चाकू मार कर अजीज शेख को घायल कर दिया जिसकी एमवाय अस्पताल पहुॅंचते ही मौत हो गई। विवेचना थाना प्रभारी रावजी बाजार द्वारा संपादित की गई। मृतक ड्रइवर शेख झाबुआ का रहने वाला था ड्राईवरी करता था जिसकी किसी से भी रंजिश नहीं थी, जिसके कारण विवेचना के हर बिन्दु पर विवेचना की जा रही थी।
अपराध शाखा के आर0 संदीप यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि झाबुआ - गुजरात ट्रांसपोर्ट हाथीपाला के सामने रात्री में जो ड्राईवर शेख का कत्ल हुआ था वह कत्ल तीन दोस्त अर्जुन (परिवर्तित नाम), गुलशन तिलोकानी, प्रवीण वर्मा ने शराब के नशे में किया हैं। सूचना को विकसित करने में प्रआर0 तेजसिंह, प्रआर0 राजकुमार को साथ में लगाया गया। थाना पंढरीनाथ और रावजी बाजार में उक्त बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड भी हैं, सूचना को तस्दीक किया गया और योजनाबद्ध तरीके सेआरोपियों को संयुक्त टीम क्राईम ब्रांच एवं थाना रावजी बाजार द्वारा पकडा गया जिनके नाम निम्नानुसार हैं :-
1. अजुर्न (परिवर्तित नाम) पिता निलेश सुगंधी (17) नि0 मोती तबेला थाना रावजी बाजार इन्दौर।
2. गुलशन पिता कमल तिलोकानी (20) नि0 10/2 खूबचंद निवास रेशम गली थाना पंढरीनाथ इन्दौर।
3. प्रवीण पिता विरेन्द्र वर्मा (20) नि0 06 गोधा कॉलोनी थाना रावजी बाजार इन्दौर।
पतारसी में प्रकाश में आये महत्वपूर्ण तथ्य
1. आरोपियों में उनके दोस्त सुबीर वर्मा का जन्मदिन होने से छः दोस्त दो मोटर साईकल पर राजेन्द्र नगर स्थित चौधरी ढाबा पर पार्टी में गए वहां पर बीयर एवं शराब की पार्टी की।
2. पार्टी के पश्चात् दो पहिया पेशन मोटर साईकल पर अर्जुन, गुलशन और प्रवीण वर्मा बैठ कर वापस आए तथा दूसरी मोटर साईकल पर सुबीर वर्मा व उसके दो दोस्त वापस आए। सुबीर वर्मा कलेक्टर कार्यालय चौराहे से वापस अपने घर चले गये। अजुर्न, गुलशन और प्रवीण वर्मा सिगरेट पीने व गुटखा खाने सरवटे बस स्टैण्ड पर आ गये थे।
3. करीब 20-25 मिनिट बाद जब वे मोटर साईकल पर घर वापस हो रहे थे तब मोटर साईकल एमपी-09/एमपी/5628 जिसे गुलशन चला रहाथा, बीच में प्रवीण वर्मा तथा पीछे अर्जुन (परिवर्तित नाम) बैठा था।
4. रास्ते में गुलशन सिंधी ने अर्जुन से गाली बकते हुए कहा कि ये साला अर्जुन जहां भी अडी बाजी करने जाता वहां जूते खा कर वापस लौटता हैं। इस बात पर अर्जुन को घुस्सा आ गया और अर्जुन ने अपने पास रखा हुआ चाकू निकाला और हवा में लहराया और खाना खा कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति जो अपने साथी के साथ पैदल जा रहा था को हत्या करने के उद्देश्य से पीठ में मारते हुए वहां से चले गये।
5. इस घटना में अर्जुन के बाएं हाथ की छोटी (कनिष्का) उंगली में कट कर चोट भी आई थी, जिसका अर्जुन ने घर पर बताया कि उसे मोटर साईकल एक्सीडेन्ट में चोट आ गई हैं।
6. इस हत्या जैसे गंभीर अपराध में मात्र दोस्तों के उकसाने भर से घटना घटित कर दी।
7. गुलशन तिलोकानी के विरूद्ध (तीन अपराध मार-पीट एवं चाकूबाजी के अपराध थाना पंढरीनाथ), इसकी नन्दलालपुरा मेट्रो कॉम्प्लेक्स में चप्पल की दुकान हैं।
8. प्रवीण वर्मा, आरटीओ कार्यालय इन्दौर में दलाली का काम करता एवं आईपीएस कॉलेज से बी कॉम की पढाई कर रहा हैं।
9. अजुर्न के विरूद्ध थाना रावजी बाजार में घर में घुस कर मार-पीटएवं तोडफोड करने के अपराध दर्ज हैं।
इस हत्या कांड का पर्दाफाश करने के लिये क्राईम बं्राच की टीम उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर, सउनि0 भारतसिंह यादव, प्रआर0 तेजसिंह, प्रआर0 राजकुमार, आर0 संदीप यादव, सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, योगेश परमार, आभाराम, प्रशांत श्रीवंश का सराहनीय योगदान रहा हैं।