इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गा के पालन में यातायात पुलिस (पूर्व) द्वारा इंदौर शहर में विभिन्न स्थानो में पिपहियाहाना, गीताभवन तथा रीगल आदि पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर चैकिंग की गयी। ऐसे दो पहिया वाहनो जिस तीन सवारी व जिस वाहन में नंबर प्लेट नही पायी गयी तथा ऐसे चार पहिया वाहनो को जिनके कागजात पूर्ण नही पाये जब्त कर चालानी कार्यवाही की गयी। कुल 280 दो पहिया वाहनों तथा 62 चार पहिया वाहनों को जप्त किया गया तथा चालानी कार्यवाही करते हुए माननयी न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा।
Saturday, July 7, 2012
18.00 बजे से 20.00 बजे के बीच की गई चैकिंग की जानकारी
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गा के पालन में इंदौर शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ अधिकारीयों कें निर्देद्गान में थाना प्रभारियों द्वारा मय फोर्स के अपने- अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग प्वाइंट लगाकर 18.00 से 20.00 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कुल 348 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 31 हजार 650 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया, 55 दो पहिया तथा 01 चार पहिया वाहनों के कागजात पूर्ण न होने पर थाना पहुंचाया गया। विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है -
क्रं. नाम थाना चैकिंग पांईट चालान सीएफ
1. सेन्ट्रल कोतवाली झण्डा संजय सेतु 10 2000
2. एम जी रोड़ राजकुमार ब्रिज 01 -
3. तुकोगंज लेन्टर्न - -
4. संयोगितागंज मूसाखेडी 07 1200
5. छोटी ग्वालटोली बंदना पे. पम्प 23 4300
6. पलासिया तसल्लीढाबा 17 2800
7. बाणगंगा मरिमाता 03 150
8. हीरानगर चंद्रगुप्त 03 300
9. एमआईजी आस्था टाकीज 25 1500
10. विजयनगर रसोमा 39 2550
11. खजराना मालवीयपंप 25 1200
12. लसूड़िया रिंगरोड 22 1100
13. जूनी इंदौर पलसिकर 50 3000
14. रावजी बाजार हाथीपाला 19 2500
15. भंवरकुऑ टावर 05 1050
16. सराफा पिपली बाजार 05 300
17. पंढरीनाथ बम्बई बाजार 08 700
18. छत्रीपुरा शिवानी होटल 36 2550
19. मल्हारगंज टाटा स्टील 01 500
20. सदरबाजार जूना रिसाला 03 500
21. एरोड्रम कलानी नगर 01 200
22. अन्नपूर्णा रंजीत हनुमान 09 450
23. चंदननगर फूटी कोटी 11 800
24. राजेन्द्र नगर प्रगति नगर 07 500
25 परदेशीपुरा मजदूर मैदान 15 1500
क्रं. नाम थाना चैकिंग पांईट चालान सीएफ
1. सेन्ट्रल कोतवाली झण्डा संजय सेतु 10 2000
2. एम जी रोड़ राजकुमार ब्रिज 01 -
3. तुकोगंज लेन्टर्न - -
4. संयोगितागंज मूसाखेडी 07 1200
5. छोटी ग्वालटोली बंदना पे. पम्प 23 4300
6. पलासिया तसल्लीढाबा 17 2800
7. बाणगंगा मरिमाता 03 150
8. हीरानगर चंद्रगुप्त 03 300
9. एमआईजी आस्था टाकीज 25 1500
10. विजयनगर रसोमा 39 2550
11. खजराना मालवीयपंप 25 1200
12. लसूड़िया रिंगरोड 22 1100
13. जूनी इंदौर पलसिकर 50 3000
14. रावजी बाजार हाथीपाला 19 2500
15. भंवरकुऑ टावर 05 1050
16. सराफा पिपली बाजार 05 300
17. पंढरीनाथ बम्बई बाजार 08 700
18. छत्रीपुरा शिवानी होटल 36 2550
19. मल्हारगंज टाटा स्टील 01 500
20. सदरबाजार जूना रिसाला 03 500
21. एरोड्रम कलानी नगर 01 200
22. अन्नपूर्णा रंजीत हनुमान 09 450
23. चंदननगर फूटी कोटी 11 800
24. राजेन्द्र नगर प्रगति नगर 07 500
25 परदेशीपुरा मजदूर मैदान 15 1500
कुल 348 वाहन 31 हजार 650 रूपये समन शुल्क
Labels:
समाचार
प्रातः 09.30 बजे से 11.00 बजे के बीच की गई चैकिंग की जानकारी
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देश दिये। निर्देश के पालन में इंदौर शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ अधिकारीयों कें निर्देशन में थाना प्रभारियों द्वारा मय फोर्स के अपने- अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग प्वाइंट लगाकर प्रातः 09.30 से 11.00 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कुल 263 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 18 हजार 800 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया, 187 दो पहिया तथा 23 चार पहिया वाहनों के कागजात पूर्ण न होने पर थाना पहुंचाया गया। विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है -
क्रं. नाम थाना चैकिंग पांईट चालान सीएफ
1. सेन्ट्रल कोतवाली पटेल ब्रिज 06 700
2. एम जी रोड़ नंदलालपुरा - -
3. तुकोगंज रीगल 42 कोर्ट
4. संयोगितागंज नवलखा - -
5. छोटी ग्वालटोली उज्जैन गेट 11 2600
6. पलासिया पिपलियाहाना 07 1200
7. बाणगंगा पोलोग्राउन्ड 06 300
8. हीरानगर एमआर-10 12 600
9. एमआईजी एलआईजी 16 850
10. विजयनगर रसोमा 36 2300
11. खजराना खजराना चौकी 25 1250
12. लसूड़िया निरंजनपुर - -
13. जूनी इंदौर सिंधी कॉलोनी 05 400
14. रावजी बाजार डी.एम. कार्यालय 15 1100
15. भंवरकुऑ आशाराम बापू 05 1600
16. सराफा गोराकुंड - -
17. पंढरीनाथ कबूतरखाना 07 500
18. छत्रीपुरा शिवानी होटल 06 300
19. मल्हारगंज किला मैदान 06 1400
20. सदरबाजार रामबाग - -
21. एरोड्रम वायरलेस टी 10 500
22. अन्नपूर्णा आरटीओ 11 600
23. चंदननगर बायपास 16 800
24. राजेन्द्र नगर चोईथराम टी 06 350
25 परदेशीपुरा मालावामील 10 1450
कुल 263 वाहन 18 हजार 800 रूपये समन शुल्क
क्रं. नाम थाना चैकिंग पांईट चालान सीएफ
1. सेन्ट्रल कोतवाली पटेल ब्रिज 06 700
2. एम जी रोड़ नंदलालपुरा - -
3. तुकोगंज रीगल 42 कोर्ट
4. संयोगितागंज नवलखा - -
5. छोटी ग्वालटोली उज्जैन गेट 11 2600
6. पलासिया पिपलियाहाना 07 1200
7. बाणगंगा पोलोग्राउन्ड 06 300
8. हीरानगर एमआर-10 12 600
9. एमआईजी एलआईजी 16 850
10. विजयनगर रसोमा 36 2300
11. खजराना खजराना चौकी 25 1250
12. लसूड़िया निरंजनपुर - -
13. जूनी इंदौर सिंधी कॉलोनी 05 400
14. रावजी बाजार डी.एम. कार्यालय 15 1100
15. भंवरकुऑ आशाराम बापू 05 1600
16. सराफा गोराकुंड - -
17. पंढरीनाथ कबूतरखाना 07 500
18. छत्रीपुरा शिवानी होटल 06 300
19. मल्हारगंज किला मैदान 06 1400
20. सदरबाजार रामबाग - -
21. एरोड्रम वायरलेस टी 10 500
22. अन्नपूर्णा आरटीओ 11 600
23. चंदननगर बायपास 16 800
24. राजेन्द्र नगर चोईथराम टी 06 350
25 परदेशीपुरा मालावामील 10 1450
कुल 263 वाहन 18 हजार 800 रूपये समन शुल्क
Labels:
समाचार
02 आदतन, 26 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
03 स्थाई, 39 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयोसे जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 03 स्थाई, 39 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नोलखा चौराहा अंग्रेजी शराब की दुकान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, दीपक, मोनू तथा राम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 10.00 बजे रेल्वे स्टेद्गान महूं से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें संतोष, महेद्गा तथा सलीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 10.00 बजे रेल्वे स्टेद्गान महूं से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें संतोष, महेद्गा तथा सलीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड थाना के सामने से एक ट्रक एमपी-4/ए/5236 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले मीरपुर थाना रंगड जिला गुरदारकपुर पंजाब निवासी निर्मल सिंह पिता निरंजन सिख (30) तथा पंजाब निवासी सरजीत सिंह पिता कुंदन सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41 लाख रूपये कीमत की 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 12.10 बजे देवेन्द्र नगद इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता जीवनलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार रूपये कीमत की 59 लीटर 500 मिलीलीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 21.00 बजे बजरंगा नगर सिरपुर कांकड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले इमरान पिता मों. अंसर (21)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 12.10 बजे देवेन्द्र नगद इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता जीवनलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार रूपये कीमत की 59 लीटर 500 मिलीलीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 21.00 बजे बजरंगा नगर सिरपुर कांकड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले इमरान पिता मों. अंसर (21)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूं इंदौर रोड उमरिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रंगवासा निवासी धमेन्द्र पिता नंदराम यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यूइन्दिराएकता नगर निवासी राजेन्द्र पिता मांगीलाल ठाकुर (40) तथा द्गिावनगर मूसाखेड़ी निवासी राजेद्गा पिता रमेद्गा हरिजन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 छुरा जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2012 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यूइन्दिराएकता नगर निवासी राजेन्द्र पिता मांगीलाल ठाकुर (40) तथा द्गिावनगर मूसाखेड़ी निवासी राजेद्गा पिता रमेद्गा हरिजन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 छुरा जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)