Tuesday, August 20, 2019

पुलिस अधिकारियों को विभागीय जॉच की कार्यवाही से अवगत कराने हेतु, दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन




इन्दौर दिनांक 20 अगस्त 2019- शहर के विभिन्न थानों व रक्षित केंद्र मे पदस्थ उपनिरीक्षकों एवं सूबेदारों को विभागीय जॉच मे प्रस्तुतकर्ता के दायित्वों विषय पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में दो दिवसीय प्रशिक्षण (19.08.19 20.08.19) का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर मे किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री एस.व्ही. दीक्षित सेवानिवृत्त पी. एस, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित ईकाई के लगभग 50 उपनिरीक्षक/सूबेदार उपस्थित रहें।
        उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री एस व्ही दीक्षित द्वारा बताया गया कि प्राथमिक जॉच सिद्ध होने पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा विभागीय जॉच संस्थित की जाती है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही हेतु उनके द्वारा  प्रस्तुतकर्ता अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। रूम है विभागीय जांच की कार्रवाई के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि, विभागीय जॉचकर्ता अधिकारी एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारी की यह जिम्मेदारी होती है कि अपचारी व जॉच से संबंधित साक्षियो के कथन व अपचारी के सहायक द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर सावधानीपूर्वक लिपिबद्ध किये जाये, तथा संपूर्ण विभागीय जांच की कार्यवाही को नोटशीट पर लिपिबद्ध किया जायें। साथ ही यह भी बताया गया कि विभागीय जॉच मे सॉवधानिया रखी जाए, जिससे विभागीय जॉच की प्रकिया मे कोई कमी ना रह जाये।
       श्री दीक्षित जी पुलिस विभाग में IPS से लेकर भिन्न भिन्न रैंक के अधिकारियों को प्रशिक्षित करते रहे हैं। उनके द्वारा अपने कार्य अनुभव से, उपस्थित सभी अधिकारियों को पुलिस विभाग की विभिन्न कार्रवाई के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।




*थाना सराफा के अपराध क्रमांक 93/19 धारा 354 आईपीसी व पास्को एक्ट के तीनों आरोपी घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार*



इंदौर- 20 अगस्त 2019-  आज दिनांक 20.08.19 को थाना सराफा मैं फरियादी नाबालिक अपनी मां के साथ आकर रिपोर्ट की, कि वह  उसकी मां की रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर निहालपुरा में कभी कभी आती है। उसकी दुकान के सामने  फुटपाथ पर जूता चप्पल की दुकान लगाने वाले राहुल काग, काबिल अब्बासी व राजा अब्बासी द्वारा पहले उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगे तथा दुकान पर आकर बात करनी का दबाव बनाने लगे। जब फरियादियों द्वारा उन्हें मना किया गया फिर भी उनके द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा व परेशान करने लगे। तब फरियादिया द्वारा घटना की जानकारी उसकी मां को दी गई तो मा ने भी तीनों को समझाने का प्रयास किया किंतु वह समझने को तैयार नहीं हुए, तब आज थाने पर रिपोर्ट की गई। रिपोर्ट पर तत्काल पीछा कर छेड़-छाड़ करना व पास्को एक्ट की धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी की उम्र  18 वर्ष से कम होने से बाल अपचारी को प्रथक कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। शेष दो आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सराफा व निहालपुरा क्षेत्र में जनता के बीच ले जाया गया तथा इनके विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है दोनों आरोपी गणों को न्यायालय पेश किया जाएगा
           उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीएसपी सराफा  श्री डीके तिवारी व नवागत थाना प्रभारी सराफा श्री आर एन एस भदोरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बी एस  सोनेरिया उपनिरीक्षक संदीप जाट व अन्य स्टाफ द्वारा की गई। उक्त कार्रवाई से सराफा थाना क्षेत्र के जनता ने संतोष व्यक्त किया है व खुशी जाहिर की।



यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलानें वालों के विरूद्ध की कई कार्यवाही




इन्दौर दिनांक 20 अगस्त 2019-  श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में दिनांक 11.08.2019 से 31.08.2019 तक सम्पूर्ण जिला इन्दौर में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्व अभियानचलाया जा रहा है, जिले के सभी पुलिस थानों को ब्रिथ एनालाईजर प्रदाय किये गये है, अभियान के दौरान ब्रिथ एनालाईजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु उक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 11.08.2019 से 19.08.2019 तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 474 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर वाहन जप्त किये गये। उक्त वाहन चालकों के लायसेन्स जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन विभाग को लायसेन्स निलंबन की कार्यवाही हेतु भेजे जायेंगे, अभियान लागतार जारी है।
वाहन चालकों से अनुरोध है कि शराब पीकर वाहन न चलाये, यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी