इन्दौर
दिनांक 20 अगस्त
2019- शहर के विभिन्न
थानों व रक्षित केंद्र मे पदस्थ उपनिरीक्षकों एवं सूबेदारों को विभागीय जॉच मे
प्रस्तुतकर्ता के दायित्वों विषय पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के
निर्देशन में दो दिवसीय प्रशिक्षण (19.08.19 व 20.08.19) का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर मे किया
गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री एस.व्ही. दीक्षित सेवानिवृत्त पी. एस, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती
मनीषा पाठक सोनी सहित ईकाई के लगभग 50 उपनिरीक्षक/सूबेदार उपस्थित रहें।
उक्त
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री एस व्ही दीक्षित द्वारा बताया गया कि प्राथमिक
जॉच सिद्ध होने पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा विभागीय जॉच संस्थित की जाती है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही हेतु उनके
द्वारा प्रस्तुतकर्ता
अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। रूम है विभागीय जांच की कार्रवाई के बारे में
विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि,
विभागीय जॉचकर्ता अधिकारी एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारी की यह
जिम्मेदारी होती है कि अपचारी व जॉच से संबंधित साक्षियो के कथन व अपचारी के सहायक
द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर सावधानीपूर्वक लिपिबद्ध किये जाये, तथा संपूर्ण विभागीय जांच की कार्यवाही
को नोटशीट पर लिपिबद्ध किया जायें। साथ ही यह भी बताया गया कि विभागीय जॉच मे
सॉवधानिया रखी जाए, जिससे
विभागीय जॉच की प्रकिया मे कोई कमी ना रह जाये।
श्री
दीक्षित जी पुलिस विभाग में IPS
से लेकर भिन्न भिन्न रैंक के अधिकारियों को प्रशिक्षित करते रहे हैं।
उनके द्वारा अपने कार्य अनुभव से,
उपस्थित सभी अधिकारियों को पुलिस विभाग की विभिन्न कार्रवाई के संबंध
में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।