Tuesday, March 31, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक  30 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  30 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गिरफ्तारी वारण्ट तामील, 13 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 11 गिरफ्तारी वारण्ट तामील, 13 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2020 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर सावरकर मार्केट सुलभ शौचालय के पास इंदौर सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 38/1 सिंकदराबाद कालोनी निवासी रसीद , वीरसावरकर मार्केट के पास निवासी अनिल पाटिल, 92 विराट नगर उज्जैन निवासी प्रकाश तथा चिमन बाग उषा पाठक के पास निवासी राहुल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3750 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्द जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा टेकरी के पास बाणगंगा और न्यू राम नगर खाली मैदान बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 55 नार्थ कमाटीपुरा इंदौर निवासी संदीप पिता श्याम लाल मोठ , कालू पिता किशन बारुठ, बबलू का मकान न्यू राम नगर बाणगंगा निवासी बल्लू राय पिता नाथूराम राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 30 क्वाटर व 5 लीटर, 400 मिलीलीटर की अवैध देशी शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक  30 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर गांव नई बस्ती इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 31 हरिजन कालोनी देवनगर इंदौर निवासी साहिल पिता जितेन्द्र सिहोते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।

                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी हैं।