इन्दौर पुलिस - पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकुमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को चोईथराम सब्जीमण्डी मे टमाटर की खाली केनो के विवाद को लेकर मारपीट कर हवाई फायर करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इसके कब्जे एक रिवाल्वर व चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को संजीत पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह (३४) निवासी ७२/३ गोमा की फल इन्दौर की रिपोर्ट पर आशिष पिता सुभाष माऊने (२८) नन्दलालपुरा पुरानी सब्जी मण्डी इन्दौर तथा महेश पिता रामलाल के विरूद्ध धारा २९४,३२३,३३६,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २० जनवरी २०१० को ११ बजे फरियादी संजीत उर्फ संजू पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह (३४) निवासी ७२/३ गोमा की फेल इन्दौर से उपरोक्त दोनो आरोपियों का चोईथराम सब्जी मण्डी मे टमाटर की खाली केनो के विवाद को लेकर हुए विवाद मे मारपीट कर रिवाल्वर से हवाई फायर कर फरार हो गये थे , पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को केट रोड चौराहे से आरोपी आशिष पिता सुभाष माऊने (२८) नन्दलालपुरा पुरानी सब्जी मण्डी इन्दौर, को गिरफ्तार कर लिया है,तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उपरोक्त रिवाल्वर, खाली कारतूस व एक चाकू बरामद कर लिया है, तथा फरार आरोपी महेश पिता रामलाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Friday, January 22, 2010
हत्या का आरोपी अपने साथी के साथ पिस्टलो सहित गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस - पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को केट रोड चौराहे से महेन्द्र उर्फ गुरू यादव पिता चम्पालाल यादव (२६) निवासी २७ गाडी अड्डा इन्दौर, तथा बन्टी उर्फ जितेन्द्र बैस पिता लक्ष्मणसिह बैस (२६) निवासी १९ रावजीबाजार इन्दौर, को पकडा, पुलिस द्वारा मौके पर दोनो आरोपियो की ली गई तलाशी के दौरान इनके कब्जे से पेन्ट के अन्दर छिपाकर रखी गई एक-एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है तथा उपरोक्त पिस्टलो की खरीद-फरोख्त करने के सम्बध में पता लगाया जा रहा है, ज्ञात हो कि आरोपी महेन्द्र उर्फ गुरू यादव पिता चम्पालाल यादव निवासी गाडी अड्डा रावजीबाजार इन्दौर के विरूद्ध मारपीट, व हत्या करने के मामले में पूर्व से दर्ज प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी हथियार मिलने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट दोनो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस - पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को खेमकरण पिता ज्वालाप्रसाद (२५) निवासी गोमा की फेल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही गोमा की फेल इन्दौर निवासी विनोद पिता प्यारेलाल (२७) तथा ओमप्रकाश पिता प्यारेलाल (२२) के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २२ जनवरी २०१० के २२.३० बजे दोनो आरोपियो ने एक मत होकर कबीट चौक गोमा की फेल इन्दौर मे फरियादी खेमकरण का रास्ता रोककर गालिया दी,मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस - पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय,वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस - न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)