Wednesday, March 11, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 116 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 53 आरोपी गिरफ्तार

                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की जूनी चाल और पांचू कुम्हार की चाल मरी माता मंदिर के पास इंदौर सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजय, शुभम, शत्रुघन, नरेश, राहुल, रिन्कू, विकाश, तथा आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिवाल के पास मृंदग गार्डन के पास बायपास रोड और जलसा गार्डन के पास सामने खेत का खाली मैदान झलारिया रोड से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहम्मद रईश, अलाउद्दीन पटेल, अब्दुल रहीम, सादिक पटेल, मोयोउद्दीन, रईस गफ्फार, तथा  मेहबुब अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं.1 लकडी़ की टाल के पास गणेश धाम कालोनी बाणगंगा सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजय पिता श्यामलाल, रघुनाथ पिता रामचंद्र धाडगे, संजय पिात बबन देशमुख, राज पिता नारायण विश्वकर्मा, जितेन्द्र पिता मेहरबान सिंह जायसवाल, सीताराम पिता भगवानसिंह लोधी तथा इन्द्रराज पिता झलकन लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9350 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 1650 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओस्टर कालोनी के पास पीपल के पेड के नीचे मिर्जापुर इंदौर से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मिर्जापुर निवासी धमेंन्द्र ,परमानंद तथा अज्जू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पूरुषोत्तम ,लक्की, दीपक, उर्फ दीपू, शुभम, प्रतीक उर्फ नन्नू, तथा शुभम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1385 रू नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हटीले हनूमान मंदिर के पास जूना रिसाला इंदौर ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शिवाजी पिता भेाजराज, लहू पिता बबन सावंत, किशन पिता सहाजी बगरे, गणेश पिता दादामाने, सचिन पिता उत्तम राव तथा विनोद पिता बसंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3790 रु. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 18.0 बजंे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 40 फिट रोड पर मं. नं. 225 कें पास विदुर नगर इंदौर सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रजत, रिषी, सूरज, तथा आजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  3500 रु. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धीरज पंचाल, आकाश वर्मा, शाहिद खान, मोहित मोदी जावेद, मुकेश, उर्फ बिल्लू तेली, शाहिद खान, मोहम्मद महमूद ,विक्रम उर्फ संजय पटेल, शोएब, खान, यशवंत, मोनू तथा मोइन कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 49000 रु. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 22 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना एमआईजी कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बे माता मंदिर के पास खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 45 छोटी खजराना इंदौर निवासी विशाल उर्फ भेरु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहा के पास खाली मैदान खजराना और मदरसे के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 157 न्यू खिजराबाद कालोनी बागजी मसाला कारखाना के पास इंदौर निवासी रिजवान खान और इलियास कालोनी खजराना निवासी अकरम उर्फ चिटकू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मौर चैराहा सूखलिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले 13 ए मारुती नगर इंदौर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथ पुलिया के पास लालगली परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 113/11 लालगली परदेशीपुरा इंदौर निवासी सफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रु. 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 15.30 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं.02 इदरीश नगर मुसाखेडी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 302/2 इदरीश नगर इंदौर निवासी दिनेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद करताल इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कैलोद करताल निवासी रामरतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को, 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली वाली गली ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रबड वाली गली ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता फकीरा गंधारे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रु. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, महेन्द्र शर्मा के मकान में किराए से राणा कालोनी गंगानगर इंदौर निवासी सौरभ उर्फ आनंद, ग्राम खाचरोद नागदा हाल मुकाम पंकज के मकान में किराए से हरिओम नगर चंदननगर इंदौर सें निवासी मिथुन तथा शालीमार पैलेस सिरपुर इंदौर निवासी चेमन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रुपयें कीमत की 70 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 23.40 बजे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चैराहा राजेंद्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाघ 100 बी न्यू सुर्देव नगर निवासी गोलू उर्फ राज और संजयगांधी नगर हूकमा खेडी इंदौर निवासी अनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 110000 रुपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीर खेडी काकड इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 86 अहीरखेडी काकड पावर हाउस के पास इंदौर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुर्दाखेडी किराना दुकान की आड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम गुर्दाखेडी इंदौर निवासी राधाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2110 रुपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुमटी के पास भाटखेडी चैराहा और राज ढाबा की बाड़ªीवाल के पास गायकबाड़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम भाटखेडी निवासी अनिल और ग्राम गायकबाड़ निवासी कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4150 रुपये कीमत की 88 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की गुमटी बरलई जागीर चैराहा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बरलई जागीर निवासी ओमप्रकाश पिता नग्गाजी परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2290 रू. कीमत की 32 क्वाटर व 4 बीयर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 12.5 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा ढाबे ग्राम सिवनी अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सिवनी निवासी शोभराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 देशी क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 का 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुखराज सिटी के पास खाली मेैदान मुसाखेडी इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 135 रामनगर मुसाखेडी निवासी गोलु बैदी उर्फ गुलशन उर्फ भय्यू को पकडा गया।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 का 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराजपूत ढाबा फोरलेंन रोड इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, ग्राम खुटयानी हगड तह.जौरा मुरैना निवासी सुनील औैर ग्राम पिगडम्बर निवासी शेखर को पकडा गया।

                   पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम चैराहा शौचालय के पास और नयापुरा टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, नगर निगम चैराहा पार्किंग फुटपाथ इंदौर निवासी सुनील मांग और 5/2 नयापुरा इंदौर निवासी काफील खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध छुरे जप्त किये गये।
                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरु नगर बस डिपो के पीछे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, श्रध्दा श्री कालोनी इंदौर निवासी मनीष पिता नारायण प्रसाद गोस्वामी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को़ मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुमटी के पास स्टार चैराहा खजराना और महक वाटीका के पास एमआर 09 रोड खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पत्ती बाजार महू हाल मुकाम सुपर पैलेस खजराना इंदौर निवासी आकिब और प-87 बडी शिवबाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी राजा उर्फ गढा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः पृथक-पृथक एक अवैध छुरा व चाकू जप्त किया गया। 
                                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल खाली मैदान परदेशीपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 76/11 लाल गली परदंेशीपुरा निवासी आवेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सचिन उर्फ चिकना, बल्लू उर्फ करण, कुणाल शिन्दे, ओमप्रकाश इंदौर निवासी गोविंदा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को़ 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रेवती सरकारी स्कूल के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,ग्राम रेवती निवासी शुभम उर्फ पंडित पिता आंेकारलाल शर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को़ 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अजय बाग कालोनी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, अजयबाग कालोनी निवासी हेंमत कुशवाह को 01 इदरीश नगर निवासी योगेश उर्फ बारदान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक अवैध चाकू व छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2020 को़ 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीम के पास भाटखेडी चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 93 बदल का भट्टा हाल अरिहन्त नगर निवासी रामेश्वर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किये गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।