इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, September 13, 2011
१९ गिरफ्तारी व ६२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १९ गिरफ्तारी व ६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले १८ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १३.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा चौराहा एटीएम के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गोपाल, बंटी, नितेष, रामनरेष, संजय, दीपू तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.४५ बजे माता मंदिर के पास महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अमित, ओम, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र, ज्योति, प्रकाष तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को ०१.१५ बजे बक्षीबाग इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष, दीपक, जितेन्द्र तथा गोपी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.४५ बजे माता मंदिर के पास महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अमित, ओम, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र, ज्योति, प्रकाष तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को ०१.१५ बजे बक्षीबाग इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष, दीपक, जितेन्द्र तथा गोपी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर किषनगंज से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली ललिता बाई पति अंबाराम (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०२ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामपुरिया निवासी मगन पिता फुंदिया भील (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.३० बजे संजय सेतु इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा इंदौर निवासी रोहित पिता दिनेष (१७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले काछी मोहल्ला इंदौर निवासी विषाल पिता गणेष कुषवाह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.३० बजे संजय सेतु इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा इंदौर निवासी रोहित पिता दिनेष (१७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले काछी मोहल्ला इंदौर निवासी विषाल पिता गणेष कुषवाह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)