Friday, September 18, 2015

चैकिंग के दौरान कंजर गिरोह के तीन वाहन चोर गिरफ्‌तार, आरोपियों से चोरी की 15 मोटर सायकलें बरामद


इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधों पर नियत्रंण हेतु संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस विजय नगर के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना लसूडिया द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन वाहन चोरों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी तो, पुलिस द्वारा मोटर सायकल पर बैठे तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ व जांच से पता चला कि उक्त गाड़ी तो चोरी की है। पकड़ गये आरोपियों ने अपने नाम 1. शशिकांत पिता राणा झाला  (20) निवासी टोंककला जिला देवास, 2. भूरिया पिता डोडीजी (19) निवासी सदर तथा दीपक पिता मोती सिंह (19) निवासी टोंककला जिला देवास बताया। 
आरोपियों ने पूछताछ में थाना लसूड़िया, सदर बाजार, पलासिया, खजराना आदि थाना क्षेत्रों से मोटर सायकलें चोरी करना बताया। इनके कब्जे से 15 मोटर सायकलें बरामद की गई है। आरोपी शशिकांत पिछले वर्ष भी वाहन चोरी के अपराध में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपीगण वाहन चोरी करके अपनें घरों के पीछे बाड़े में इन्हे रख देते थे फिर इन गाड़ियों को मौका देखकर 5 से 8 हजार रू. में बेच देते थे। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं साथियों के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री प्रदीप सिह राणावत के नेतृत्व में प्रआर चन्द्रशेखर पटेल, आर. मुकेश यादव, आर. अंकुश दांगी तथा आर. जयदीप, की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




शहजाद लाला की हत्या करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों को शरण देने वाले भी बने अपराधी


इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.09.15 को जूनारिसाला में, अज्ञात आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से शहजाद लाला की हत्या को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा अपराध क्र. 329/15 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर, विवेचना के दौरान पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गई थी।
शहर के इस बहुचर्चित हत्याकाण्ड की घटना को गंभीरता से लेतेहुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिहं द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश व्दिवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री आर.एस.घुरैया एवं थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा इस सनसनीखेज अपराध के मृतक शहजाद लाला पिता शरीफ खान नि.रतलाम की पहचान कर आरोपियो की जानकारी निकालकर, इंदौर के शहरी तथा सरहदी क्षेत्रो में सघन तलाशी की गई। पुलिस को इस दौरान इस घटना के आरोपियो को शरण देने वाले जूना रिसाला के रहने वाले ईस्माईल एवं अहमद के बारें में पता चला, पुलिस द्वारा इन दोनों को  धारा 212 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही एवं लगातार घेराबंदी व सूचना सकंलन का ही सफल परिणाम रहा कि दिनांक-17/18-09.15  की दरमियानी रात आरोपियो की सूचना पर थाना प्रभारी सदर बाजार एवं टीम व्दारा क्षिप्रा एबी रोड पर नाकाबंदी की गई, तो मुताबिकसूचना आरोपीगण एमपी/12/सीए/2406 नम्बर की इंडिगो कार से देवास से इंदौर क्षिप्रा की ओर निकलते हुए, पुलिस की बैरिकेटिंग तोडकर भागे, तो पुलिस टीम द्वारा इनका पीछा किया गया। इस दौरान  अत्याधिक वर्षा होने से आरोपीयो की कार ग्राम डकाच्या के पास रोड से नीचे गड्डे मे गिर गई। पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई तथा कार मे मौजूद 1. गफूर पिता मुबारिक निवासी जूनारिसाला, 2. सिद्दीक पिता मो. ईस्माईल निवासी जूनारिसाला तथा 3. फिरोज उर्फ बारीक पिता  नियाज निवासी ग्रीन पार्क कालोनी को कार से निकालकर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ व जांच पर से उक्त हत्या के आरोपी होने से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त आरोपियो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनि ध्यानेन्द्रसिंह, सउनि विरेन्द्रसिंह बघेल, सउनि एल.एन. पाटीदार, प्रआर. जयराज, आर. चरणसिंह, आर. सुधीर राय, आर. कमलसिंह, आर. रामप्रसाद, आर. सुनील, आर. मुकेश, आर. मजबूतसिहं मीणा, तथा आर.देवेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

अवैध शराब सहित तीन आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार, 12 हजार रू. कीमत की 6 पेटी अवैध शराब बरामद


इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को आज दिनांक 18.09.15 को मुखबिर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ लोगों के पास अवैध शराब है कि सूचना मिलीं। उक्त सूचना पर पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए, बड़े कुआं नालेपार चंदन नगर में मोहम्मद अजहर के घर के पास पहुंच कर, तीन संदिग्ध व्यक्तियों मो.अजहर, नदीम तथा सादाब को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
आरोपियो से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब अनंद चौदस पर बेचने के लिये एकत्रित की जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपीगण 1.मो.अजहर पिता फकरूद्दीन (22) निवासी नालापार बड़े कुएं के पास चंदननगर इंदौर 2. नदीम पिता बब्बू (22) निवासी 102 पांचवी गली मिश्रावाला रोड़ चंदन नगर इंदौर तथा 3.सादाब पिता मुंशीजी (20)निवासी 7वी गली चंदूवाला रोड़ चंदननगर इंदौर को आबकारी एक्ट के तहत  गिरफ्‌तार किया गया, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 12 हजार रू. कीमत की 6 पेटी अवैध देशी शराब जप्त की गई है।
      उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उप निरी अशरफ अली अंसारी, आर आरिफ तथा आर पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 18 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                       16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        04 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 18 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                              06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               11 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को 11 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 87 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को, 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मणखेडी कांकड से अवैध शराब बैचते/लेजाते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता छगनलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2015 को 23.30 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर गणेश मंदिर के पास अर्जुन ंिसह नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, चंगीराम पिता गोरीलाल अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।