इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधों पर नियत्रंण हेतु संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस विजय नगर के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना लसूडिया द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन वाहन चोरों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थाना क्षेत्र में
सघन चैकिंग की जा रही थी तो, पुलिस द्वारा
मोटर सायकल पर बैठे तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब
नहीं दिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ व जांच से पता चला कि उक्त गाड़ी तो चोरी की
है। पकड़ गये आरोपियों ने अपने नाम 1. शशिकांत पिता राणा झाला (20) निवासी टोंककला जिला देवास, 2. भूरिया पिता डोडीजी (19) निवासी सदर तथा दीपक पिता मोती सिंह (19) निवासी टोंककला जिला देवास बताया।
आरोपियों ने पूछताछ में थाना लसूड़िया, सदर बाजार, पलासिया, खजराना आदि थाना
क्षेत्रों से मोटर सायकलें चोरी करना बताया। इनके कब्जे से 15 मोटर सायकलें बरामद की गई है। आरोपी शशिकांत
पिछले वर्ष भी वाहन चोरी के अपराध में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार किया
गया है। आरोपीगण वाहन चोरी करके अपनें घरों के पीछे बाड़े में इन्हे रख देते थे फिर
इन गाड़ियों को मौका देखकर 5 से 8 हजार रू. में बेच देते थे। पुलिस द्वारा तीनों
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपियों
से अन्य वारदातों एवं साथियों के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री प्रदीप सिह राणावत के
नेतृत्व में प्रआर चन्द्रशेखर पटेल, आर. मुकेश यादव, आर. अंकुश दांगी
तथा आर. जयदीप, की महत्वपूर्ण
एवं सराहनीय भूमिका रही।