इन्दौर-दिनांक
22 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 188 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
14
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती (स्थायी) 58 गिरफ्तारी एवं 176जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21
अगस्त 2019 को 09 गैर जमानती (स्थायी) 58 गिरफ्तारी एवं 176
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 14.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला से ताश पत्तो के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता सुरेश तंवर, दिनेश
पिता कैलाश बौड़ाना, पूनमचंद पिता रामनारायण पंवार तथा सुरेश पिता
रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 21.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के पीछे आरटीओ रोड़ नायता
मुंडला से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल
पिता बद्रीप्रसाद मीणा, अनवर शाह पिता चिराग शाहको पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घड़ी वाली मस्जिद के आगे नयापुरा से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 98 नयापुरा इंदौर निवासी मो.आरिफ पिता
मो.साबिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 20.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जन्नत गार्डन सब्जी मण्डी के पास
कालानी नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 47 परिहार कालोनी
इंदौर निवासी विकास पिता पारसमल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350
रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गहलोत फाटा महूं मण्डलेश्वर रोड़ से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, काकड़पुरा महूं गांव इंदौर निवासी संदीप
पिता गजेन्द्र मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530
रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा फू्रट मार्केट से अवैध
शराब बेचतें हुए मिलें, मराठी मोहल्ल सदर बाजार इंदौर निवासी गोलू पिता
मंगल रायकवार तथा शुभम पिता सतीश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 22.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचतें हुए
मिलें, 52/11 लालगली परदेशीपुरा इंदौर निवासी छोटू उर्फ
सुरेश पिता रामलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320
रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर अवन्तिका नगर पानी की टंकी के पास बाणगंगा से अवैध शराब
बेचतें हुए मिलें, सुंदर नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता उधम कुशवाह
तथा विजयवर्गीय नगर इंदौर निवासी नीरज पिता रविपरिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीस पाईंट के पास लिम्बोदी से अवैध
शराब बेचते हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदी इंदौर निवासी छोटी बाई पति
करणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 22.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिटी जिम खाने के बाहर वीर सावरकर
नगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 85 वीर सावरकर नगर इंदौर निवासी हेमंत
पिता सतीश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कासलीवाल का खेत स्कीम नं. 51 से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ऋषि नगर बाणगंगा इंदौर निवासी शिव
कुमार पिता रामकुमार जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस
थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 15.45
बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवली पलासिया मण्डलेश्वर रोड़ से
अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम आमा चंदन इंदौर निवासी सचिन पिता
राजेश भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रू. कीमत की 24
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बढ़िया कीमा एवं ग्राम बुराना खेड़ी से अवैध शराब
बेचतें हुए मिलें, 20 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी सन्नी पिता
बद्रीलाल पंचोली तथा ग्राम बुराना खेड़ी इंदौर निवासी तेजकरण पिता रामप्रसाद चौधरी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 13.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामण्डी रोड़ शहीद पार्क के सामने
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मालवीय नगर इंदौर विकास पिता बाबूलाल
यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियागया।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 01.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशव नगर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुए मिलें, 133 केशव नगर इंदौर निवासी सलीम उर्फ काणा पिता
मोहम्मद ईशाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 10.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाती धर्मशाला के पास ग्राम
गोकुलपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम गोकुलपुर
इंदौर निवासी रमेश पिता कालू बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 61 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई बाबा मंदिर के पास आरएस
भण्डारी मार्ग से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, विकास
नगर अमर टेकरी इंदौर निवासी रमेश पिता परशुराम बौरासी तथा 169
पंचमकी फेल इंदौर निवासी राहुल पिता दीपचंद बंशीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 22.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा टे्रवल्स के पास सरवटे
बस स्टेण्ड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, साउथ
तोड़ा इंदौर निवासी मोहम्मद आसिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन
किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय उपवन पार्क से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 455 लाला का बगीचा इंदौर निवासी आशीष पिता
अशोक करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 23.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के सामने मालवीय नगर से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 220-ए शीतल नगर
इंदौर निवासी हरप्रीत सिंह पिता जसविंदर सिंहको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया चौराहा मंदिर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे
का सेवन करते हुए मिलें, 64-बी संजय नगर एलआईजी इंदौर निवासी
अनुराग राज पिता अशोक राज तथा 1400/24 नंदा नगर इंदौर निवासी विक्रम पिता
प्रकाश जी पवनिकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, तलावली चांदा निवासी विक्रम पिता
कन्हैयालाल कौशल, रॉयल पैलेस कालोनी खजराना निवासी अमजद पिता
बाबू खान, गौहर नगर निवासी जावेद खान पिता अब्दुल गफ्फार, तंजीम
नगर खजराना निवासी शरीफ पिता मो. रफीक तथा न्यू चित्रा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता
प्रकाश फरकले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कलदिनांक 21 अगस्त 2019 को 16.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास मानवता
नगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, म.न. 209
ब्लाक ए, आईडीए मल्टी स्कीम नं. 103 निवासी फिरोज पिता मोहम्मद शेरू को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 13.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-04 रोड़ भण्डारी
ब्रिज के नीचे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अंबेनगर
सुखलिया इंदौर निवासी जिंकल उर्फ सोनू पिता श्याम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नीलकंठ नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता
मगनलाल डोडिया, भगतसिंह नगर निवासी भागचंद पिता नन्हेलाल बनाफर,
गोविंद
नगर खारचा निवासी राजेन्द्र पिता बिन्दादीन पटेल तथा ग्राम अलवासा इंदौर निवासी
इकबालपिता अनवर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर दिल्ली इन्दौर ट्रांसपोर्ट लोहा मंडी से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 12 नंदबाग डी सेक्टर इंदौर निवासी
गौरीशकंर पिता स्व श्री बाबूलाल शाह और लाल मंदिर के पास गाडी अड्डा निवासी जुगल
पिता नारायण प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 0.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह मैदान से अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 386 जल्ला कालोनी
खजराना इंदौर निवासी फिरोज पिता नियाज मो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अनिल पिताअशोक तवंर और निलेश पिता
नरेंश चिरमानी और नितेश पिता गजानंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोवर्धन प्लाजा शीतला माता बाजार
से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 105 बियाबानी धार
रोड पोस्ट आफिस के पास छत्रीपुरा निवासी आकाश पिता नारायण पांचाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, धन्नालाल पिता शोभाराम, जगतसिंह
पिता अजयसिंह कोरकु, अंतरसिंह पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करतेहुए मिलें, गंगाराम पिता टंटुराम और विक्की पिता
माधुलाल घारू और विक्रम पिता बजरंग सिंह, किशनलाल पिता भागीरथ को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अमित पिता जगशरन, नुहमद
पिता जहीर अहमद और देवेंद्र पिता जोगेश्वर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मयंक पिता सत्यनारायण, बबलु
पिता रामदास स्वामि, अजय पिता उदयसिंह, शुभम पिता मनीष
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सेअवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, प्रदीप पिता बसंत शर्मा, राहुल
पिता मांगीलाल चौहान, धीरज पिता अशोक वाधवानी, जगदीश पिता
सेवाजी गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, धर्मेद पिता मनोहर ठाकुर, मो
साजिद पिता अब्दुल राजीक, रिंकु उर्फ राहुल पिता राजेंद्र राठौर,
जगदीश
पिता सुमेरसिंह ठाकुर, मुंशी पिता तेजा भील, नीलेश पिता
घनश्याम, शंकर उर्फ कालू पिता रामप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा रेल्वे ब्रीज के पास
से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कटकटपुरा
राधागोविंद का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर निवासी मुकेश पिता गोविंद वर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन कियाअवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सराफा स्कुल के पीछे मऊ नाका रोड
के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 5/1
समाजवाद नगर निवासी सोनु उर्फ आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन
किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 23.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर सुलभ शौचालय के पीछे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 386 विजयश्री नगर
निवासी अशोक उर्फ कालु पिता भागीरथ बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 21.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग परिसर झाडियों के पास से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जनता कालोनी बडा
गणपति निवासी विकास पिता मोहनलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त कीगयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर दरगाह के पास और केशरबाग रोड शिव मंदिर के पास से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रवि उर्फ कालु
पिता राजु शितोले और रवि पिता रामलाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नाग मंदिर ओटला नई आबादी हातोद और कांकरिया रोड हातोद से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, तेजराम पिता
गणपत और मोहन पिता फुलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर केटोंमेंट गार्डन के सामनें और कोर्ट रोड मंहु से अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, दीपक पिता
नंदकिशोर और गोलु पिता रामचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थानाक्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2019 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैशाली ढाबे के पास सेटर पाईंट
राउखेडी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सेटंर पाईंट
राऊखेडी निवासी संजीव पिता मांगीलाल झाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।