इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन - २) श्री महेषचंद जैन ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव एवं थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक १९ अप्रेल २०११ को गांजे सहित तीन आरोपियो को पकडा गया एवं इनके कब्जे से ०६ किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपियो के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस एमजी रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेकरी गली इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये आरोपी विषाल पिता नारडिया जाति कोरी (१७) निवासी ३२३ गीता चौक इंदौर तथा धीरज पिता बाबूलाल जाति ठाकुर (२२) निवासी जनता क्वाटर नंदानगर इंदौर को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०२-०२ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना विजयनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार विजयनगर बस स्टैण्ड से लाल, काले रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये आरोपी राकेष पिता किषोरीलाल जाति कोरी (३५) निवासी ६१/१ गोमा की फेल इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०२ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।