इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक-मुखयालय, श्री अनिल शर्मा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिलीप सोनी को शहर में गुम हुए अथवा चोरी गए मोबाईलों को मोबाईल टे्रकिंग युनिट के माध्यम से ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी द्वारा निरीक्षक सोमा मलिक की टीम को निर्देशित किया गया। निरीक्षक सोमा मलिक के मार्गदर्शन में टीम के आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, आर. रविन्द्र, आर. देवेन्द्र, महिला आर. पुष्पलता, वैशाली, माया डाबी इत्यादि ने अथक प्रयास कर विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाईल बरामद किए गए।
मोबाईल बरामद करने की कार्यवाही के दौरान एक मामला प्रकाश में आया जिसमें आवेदिका कृतिका निवासी इंदौर के 3 मोबाईल जो की गाडी की डिक्की में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए थे, जिसकी शिकायत मोबाईल टे्रकिंग युनिट, इंदौर में की गई थी। मोबाईल ट्रेकिंग युनिट की सर्तकता को देखकर उसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करतीनों मोबाईल सुरक्षित पहुंचा दिए हैं। जिसकी जानकारी आवेदिका द्वारा मोबाईल टे्रकिंग युनिट में दी गई।