इन्दौर - दिनांक २६ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Sunday, December 26, 2010
१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २६ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को ०१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हासलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गुड्डू पिता शंकरलाल जायसवाल (२५) तथा ग्राम कदमपुर निवासी मोहनसिंह पिता बालूसिंह (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११५० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को १२.१० बजे काकरिया तिराहा हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गांधीनगर इंदौर निवासी धीरज पिता पप्पूसिंह ठाकुर (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ३४२ नया बसेरा गांधीनगर इंदौर निवासी कुदंन उर्फ कल्लू पिता सीताराम भीलाला (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजवाडा चौराहा बेटमा से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही बेटमा के रहने वाले अषोक पिता जगन्नाथ (५०), कटकटपुरा बेटमा निवासी वाजिद उर्फ साजिद पिता बहादुर शाह (२०), अंबेडकर मोहल्ला बेटमा निवासी देवीसिंह पिता पीराजी (४२) तथा गवली मोहल्ला बेटमा निवासी लालू उर्फ सूरज पिता कन्हैयालाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को २०.१५ बजे टेक्सी स्टैण्ड के पास महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सागर, बाबूलाल तथा गौरीषंकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता रामप्रसाद प्रजापत (३२), डबला उर्फ धर्मेन्द्र पिता कुंजीलाल कोरी (२१), १६५/४ मेघदूत नगर इंदौर निवासी नितिन उर्फ निलेष पिता विनयकुमार सोनी (२२) तथा गणेष नगर इंदौर निवासी रोहित पिता वृदांवान चंदेल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा प्रत्येक के कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ दिसम्बर २०१० को ०१.०० बजे चौपाटी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोदरिया निवासी बबलू पिता मोहम्मद हुसैन (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)