Tuesday, September 3, 2019

घात लगाकर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरोह, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


·        आरोपियों के कब्जें से लाखो रूपयें का माल बरामद ।

इन्दौर दिनांक 03 सितबंर 2019 - शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों को रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र व्दारा इंदौर पुलिस को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशरके मागदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
               पुलिस थाना जूनी इन्दौर पुलिस टीम द्वारा अपराध क्र. 334/19 धारा 45, 380 भादवि में प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपीयान को ज्ञात कर आरोपी (1) दिलीप पिता किशोरीलाल शर्मा उम्र 26 साल निवासी जयहिन्द नगर इन्दौर से बैराठी कालोनी व (2) कुलदीप पिता मुकेश यादव उम्र. 32 साल नि. 1/1 कटकटपुरा राधागोविन्द का बगीचा थाना रावजीबाजार इन्दौर, (3) बाबू उर्फ मनीष उर्फ सुमित पिता स्व. ओमपरकाश सारवान उम्र. 23 साल नि. राजेश घावरी के मकान के पास बी.के.हरिजन कालोनी इन्दौर तथा उनके नाबालिग साथी सहित चारों आरोपियों से लाखो का माल बरामद कर उन्हे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा शातिर नकबजनो से अन्य नकबजनी एवं चोरी के प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, उनि अनिल गौतम,उनि प्रदीप यादव, उनि आकाश आर्य वआर.1105 शेलेन्द्र आर 2429 विनीत की सराहनीय भूमिका रही।




· करोड़ों रूपये की जमीन का घोटाला करने वाला कुखयात भूमाफिया ''जफर'' क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी ने अवैध तरीके से 05 कालोनियॉ विकसित कर 1100 प्लॉट बेचकर की धोखाधड़ी।
·        आरोपी की घर एवं ऑफिस की तलाशी के दौरान नोटरी, स्टाम्प, भू संबंधी दस्तावेज सहित स्कार्पियो वाहन बरामद, तस्दीक में अन्य बड़े घोटाले के उजागर होने की संभावना।
·        नगर निगम की शिकायत पर थाना चंदनगर के प्रकरण में फरार चल रहा था आरोपी।
·        आरोपी ने गीता नगर, लक्ष्मीनगर, केशवनगर, न्यू लक्ष्मी नगर, लक्ष्मीनगर एनएक्स कॉलोनी काटकर षणयंत्रपूर्वक कारित की करोड़ों की धोखाधड़ी।
·        गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी।
·        क्राईम ब्रांच एवं थाना चंदननगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

इन्दौर दिनांक 03 सितंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में जमीन घोटाले कर अवैध तरीके से फर्जी कालोनियां विकसित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये जमीन संबंधी धोखाधड़ीकी वारदातों पर अंकुश पाने हेतु तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
नगर निगम इंदौर द्वारा थाना चंदननगर में यह आवेदन पत्र दिया गया था कि जफर पिता मो0 हनीफ उम्र 48 निवासी 01 राजकुमार नगर बांक इंदौर वर्तमान पता-89/3 लक्ष्मी एन0एक्स0 कालोनी चंदननगर इंदौर नामक व्यक्ति ने अवैध तरीके से, कॉलोनी निर्मित कर भू खण्ड आमजनों को मंहगे कीमत में बेच दिये जिसमें उसने 05 अलग अलग कॉलोनियों को विकसित करने के लिये करीबन 1100 प्लाट अवैध लाभ अर्जित करते हुये बेच दिये। नगर निगम इंदौर ने संज्ञान लेकर थाना चंदननगर में आरोपी जफर खान पिता मो0 हनीफ 2. मांगु बाई 3. राजेन्द्र 4 गोपाल 5 .प्रेमा बाई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 355/199 धारा 292(ग) (घ) मधप्रदेश नगर पालिका निगम 1956 अधिनियम के तहत दर्ज कराया। उपरोक्त प्रकरण उल्लेखित आरोपीगणों द्वारा इंदौर नगर पालिका के झोन क्रमांक 16 में खसरा क्रमांक 89/13 ग्राम सिरपुर क्षेत्र में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने के परिपेक्ष्य में किया गया। उक्त घटनाक्रम का सरगना जफर पिता मो0 हनीफ है जिसने अपने साथीदारान आरोपियान के साथ संगनमत होकर थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत सिरपुर नामक ग्राम में नगर/ग्राम निवेश विभाग से अभिन्यास, डायवर्शन, विकास तथा भवन निर्माण की अनुमति के बिना अवैध तरीके से कॉलोनी निर्मित की जिसमें 1100 लोगों को प्लाट बेच कर उनके साथ भी छलकपटपूर्वक धोखाधड़ी कारित की। आरोपियों ने कालोनाईजर के लायसेंस के बिना ही इस प्रकार अवैघ तरीके से कॉलोनी विकसित कर भूखण्ड बेच दिये तथा कॉलोनाईजर रजिस्ट्रीकरण, निर्बन्धन एवं शर्तें नियमावली 1998 में वर्णित उपबंधों का भी उल्लंघन किया।
                आरोपी के विरूद्ध थाना चंदननगर में माह अप्रेल 2019 में कायमी हुई थी जिसके बाद से सभी आरोपी फरार हो गये थे। फरार आरोपियों के संबंध में आसूचना संकंलन तथा पतासाजी के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि आरोपी जफर पिता मो0 हनीफ लगातार फरार चलरहा था जोकि फरारी के दौरान गुजरात के विभिन्न शहरों बड़ौदरा, सूरत, गांधीनगर आदि में छुपकर फरारी काट रहा था। फरार आरोपी के संबंध में सूचना संकलित कर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा भोपाल, सूरत, बड़ौदरा, चित्तौड़गढ़, गंधीनगर में संभावित ठिकानों पर दविद्गा दी गई बाद पातासाजी कर आरोपी जफर पिता मो0 हनीफ को पकड़ा गया। आरोपी से की गई प्रांरभिक पूछताछ में उसने पुलिस टीम को बताया कि वह पूर्व में नल फिटिंग का काम करता था, किन्तु पिछले 10-11 साल से प्रापर्टी की खरीदी बिक्री का काम बतौर कालोनाईजर कर रहा है।
                                आरोपी ने बताया कि उसने वर्ष 2007-08 मे उसने गीता नगर कालोनी काटी थी जिसके सभी प्लाट को नोटरी के माध्यम से बेच दिया था। आरोपी ने बताया कि उसने गीता नगर में लगभग 150 प्लाट अपने साथीदारानों की मदद से बेचे हैं। वर्ष 2008 में आरोपी ने रकबा क्रमांक 89/3 पर लक्ष्मी नगर में कालोनी काट दी जिसमें सर्वे नम्बर 100 की जमीन करीबन सवा पाँच एकड़ पर अवैध कालोनी काट दी। आरोपी ने इस प्रकार रकबा क्रमांक 94/2, 94/4, 94/5, 94/2/1 जमीन पर ग्राम सिरपुर में न्यू लक्ष्मी नगर कालोनी काटी है। आरोपी ने वर्ष 2009 में रकबा क्रमांक 121/1/2 की लगभग दो एकड़ जमीन पर लगभग 90 प्लाट काटकर बेच दिये जिसके बाद पैसा हाथ में आने पर आरोपी ने रहीसी खवाब को पूरा करने के उद्‌देश्य से लगातार फर्जी तरीके से भूमि पर अवैध कब्जा करते हुये 2009 मे पुनः रकबा नंबर 94/1/2, 94/2/4 की जमीन पर न्यू लक्ष्मी नगर कालोनी विकसित कर काट दी थी। वर्ष 2012 रकबा नंबर 121/3/4 की जमीन पर लगभग 150 प्लाट बेच दिये।  
                आरोपी ने नगर/ग्राम निवेश विभाग से अभिन्यास, डायवर्शन, विकास तथा भवन निर्माण की अनुमति के बिना अवैध तरीके से पांच कालोनियां, गीता नगर, लक्ष्मीनगर, केशवनगर, न्यू लक्ष्मी नगर, लक्ष्मीनगर एनएक्स कॉलोनी निर्मित की जिसमें लगभग 1100 लोगों को प्लाट बेच कर उनके साथ भी छलकपटपूर्वक धोखाधड़ी कारित की। आरोपियों ने कालोनाईजर के लायसेंस के बिना ही इस प्रकार अवैघ तरीके से कॉलोनी विकसित कर भूखण्ड बेच दिये तथा कॉलोनाईजर रजिस्ट्रीकरण, निर्बन्धन एवं शर्तें नियमावली 1998 में वर्णित उपबंधों का भी उल्लंघन किया। आरोपी ने संगठित गिरोह बनाकर अपने अन्य साथीदारानों की मदद से इस प्रकार काटी गई अवैध कालोनियों पर लोगों को कब्जा दिलाया। आरोपी नेगुजरात में भी बड़ौदरा, सूरत, अंकलेश्वर, के आसपास अकूत संपत्ति जुटाकर पकड़ बना ली। आरोपी ने निगम की गाईड लाईनों का उल्लंघन कर, कृषि भूमि पर कालोनी निर्माण कर करोड़ों रूपये की संपत्ति जुटा ली इस प्रकार अल्प समय में नल प्लम्बर करोड़ों रूपये की संपत्ति का मालिक बन गया।  आरोपी घर एवं ऑफिस की तलाशी के दौरानब बड़ी संखया में नोटरी, स्टाम्प, भू संबंधी दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुये जिनकी तस्दीक की जा रही है तस्दीक उपरांत अन्य घोटालों के उजागर होने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 65 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 03 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 65 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 70जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवनीत प्लाजा के पास पीडल्युबी परिसर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली न 94 नील गंगा चौराहा उज्जैन निवासी अब्बास खान और आमीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हंस ट्रेवल्स के पीछे बिजली के खंबे के नीचें से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रामकृष्ण राय, राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियेगयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय स्तंभ चौक के पास देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विजय स्तंभ चौक के पास देपालपुर निवासी सफी पिता अय्युब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगलवारिया हाट से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, असलम शाह, रशीद शाह, सलाम हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2175 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 ब्रीज के पास सुखलिया से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 210 सुदंर नगर एक्सटैंशन सुखलिया निवासी दिपांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड गौरव के ढाबें के सामनें ग्राम कुवाली थाना मानपुर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, भुपेंद्र पिता अशोक त्यागी और राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ग्राम इन्दौर उज्जैन रोड कालिका ढाबा के पास बडोदियाखान से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, सितलामाता मंदिर सांवेर निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1360 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गिरोडा फाटा देपालपुर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, गजराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली न 5 और विश्रांति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 110 नई जीवन की फेल निवासी पकंज और 337 शिवाजी नगर निवासी नागेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 02.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी वाली गली से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 51 कन्हैय्यालाल की चाल निवासी आशीष उर्फ अस्सु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, न्यु गौरी नगर हनुमानमंदिर के पास निवासी राजकुमार पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वर्मा युनियन अस्पताल के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 113 गांधी पैलेस सिरपुर निवासी रोशन पिता बलवंत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।