इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत मारूतीनगर मकान नं. 76-77 में हुये महिला के अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में बेटमा पुलिस को सफलता मिली है। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 18.05.14 को उक्त मकान के मकान मालिक दिनेश सिंह पिता बजरंग सिंह भदौरिया द्वारा थाने पर रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान में किराये से महज 8 दिन पूर्व रहने आये किरायेदार दम्पत्ति में से महिला की लाश उसके कमरे में पड़ी है तथा लड़का गायब है। रिपोर्ट पर से थाना बेटमा में मर्ग क्रं. 27/14 धारा 174 द.प्र.सं. का पंजीबद्व कर जांच प्रारंभ की गई। प्रकरण की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बेटमा पुलिस बल के साथ-साथ एसडीओपी देपालपुर श्री एस.आर. सनखेड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री अरविन्द तिवारी तथा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री डॉ. सुधीर शर्मा पहुॅचे। घटना स्थल का निरीक्षण तथा लाश की स्थिति देखकर लग रहा था कि लाश 02-03 दिन पुरानी है, उक्त अवस्था में पहचान करना मुश्किल था, अज्ञात लाश की पहचान में जुटी पुलिस द्वारा तभी यह जानकारी का पता लगाया कि किरायेदार जिस टाटा मैजिक सेसामान लेकर आया वह हैदर खान निवासी हाउसिंग कॉलोनी इण्डोरमा की थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस शीघ्र ही हैदर के घर पहुॅची जहा ज्ञात हुआ कि उक्त किरायेदार जब आठ दिन पूर्व सामान लेकर आया था तो वह जीवन ज्योति कॉलोनी स्थित दिल्ली दरबार होटल के पीछे सईद खा निवासी इंदौर के मकान को छोड़कर सामान भरकर उक्त मकान में शिफ्ट हुआ था।
सईद खा से पूछने पर उस किरायेदार का नाम दिनेश पिता जगदीश श्रीपाल निवासी पोलीपाखर ग्वारीघाट मकान नंबर 2178 गली नंबर 05 जबलपुर का पता लिखवाया था उस जानकारी के प्राप्त होते ही जब थाना बेटमा से थाना ग्वारीघाट जबलपुर संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी ग्वारीघाट ने जो जानकारी दी उससे मामले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को प्राप्त हो चुकी थी, थाना प्रभारी ग्वारीघाट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.09.13 को थाना ग्वारीघाट में पंजीबद्व अपराध क्रं. 753/13 धारा 363 भादवि में आरोपी राजेश उर्फ दिनेश पिता जगदीश श्रीपाल निवासी पोलीपाखर अंबेडकर मोहल्ला का रहने वाला एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा है, जो आज दिनांक तक गिरफ्तार नही हुआ है। इस प्रकरण में लड़की एकबार मिलने के बाद पुनः इसी आरोपी के साथ गायब है।
इस सूचना पर से अपहृत उक्त प्रकरण में फरियादी पक्ष को लाश शिनाखतगी के लिये थाना ग्वारीघाट द्वारा सूचित किया गया जो लड़की के पिता पुरूषोत्तम चौधरी तथा मॉ सुभद्रा चौधरी इंदौर पहुॅचे तथा एमव्हायएच हॉस्पीटल में रखे अज्ञात महिला के शव की शिनाखतगी उसके कपड़ो व कद काठी से अपनी लड़की के रूप में की, इसके बाद मृतिका के शव को पीएम उपरान्त मर्ग जांच में मिली संपूर्ण साक्ष्य के आधार पर थाना बेटमा में आरोपी राजेश उर्फ दिनेश पिता श्रीपाल के विरूद्व अपराध क्रं. 226/14 धारा 302,201 भादवि, 3(2)5 एस.सी.एस.टी. एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इसी दौरान उपनिरीक्षक अशोक लहरी के साथ जबलपुर आरोपी के तलाश में गयी पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी राजेश उर्फ दिनेश पिता जगदीश श्रीपाल को जो अपने परिवार सहित जबलपुर स्थित पोलीपाखर के मकान को बेचकर शिल्पीनगर भेड़ाघाट रहने लगा था, उसे शिल्पीनगर से लेकर बेटमा लाया गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या दिनांक 15.05.14 की रात्री को दुपट्टे से गला घोटकर करके उसे कंबल से ओड़ाकर घर काताला लगाकर भेड़ाघाट भाग जाना बताया। आरोपी को बेटमा उक्त अपराध में गिरफ्तार किया जाकर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा जप्त कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। जबलपुर पुलिस भी अपराध क्रं. 753/13 धारा 363,366,376 भादवि में आरोपी राजेश की गिरफ्तारी हेतु इंदौर रवाना हो चुकी है, इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, थाना प्रभारी बेटमा, उपनिरीक्षक मकवाना, उपनिरीक्षक अशोक लहरी, सउनि रामचरण यादव व समस्त थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।