इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013 - यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा दिनांक 11 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2014 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा । इस सड़क सुरक्षा सप्ताह का मूल उद्देश्य आम नागरिकों में यातायात की जागरूकता पैदा करना एवं उनकी भागीदारी से अधिक से अधिक लोगो को यातायात नियमों की समझाईश देना होता है । इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का शीर्षक"When on the road, always say 'Pehle Aap
" निर्धारित किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी । इसी चरण में बच्चों में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने एवं बच्चों के माध्यम से वरिष्ठजनों में संदेश प्रसारित करने हेतु 5 अन्तरविद्यालयीन प्रतियोगिताएं, चित्रकला, वाद-विवाद, पोस्टर/मॉडल, क्विज एवं स्कूलों में संचालित बसों हेतु श्रैष्ठ बस, बस प्रबंधन, चालक एवं परिचालक आयोजित की गई है ।
प्रतियोगिता के संबंध में सभी विद्यालयों में अवगत करा दिया गया है, इसके अतिरिक्त सभी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भागीदारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौरशहर श्री राकेश गुप्ता एवं श्री अनिल शर्मा पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर के निर्देशन में इन्दौर शहर के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह को पर्व के समान बनाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई।
स्कूली बच्चों हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-
चित्रकला प्रतियोगिता :-
प्रतियोगिता स्थल नेहरू स्टेण्डियम इन्दौर पर दिनांक 9 जनवरी 2014 को सुबह 9.30 बजे
जुनियर बच्चों हेतुः- ''इकोफ्रेण्डली यातायात'' कक्षा 8वी तक के लिए,
सीनियर बच्चों हेतुः- ''ध्वनि प्रदुषण'' कक्षा 9 वी से 12 वी तक के लिए।
वाद-विवाद प्रतियोगिता :-
स्थान - प्रीतमलाल दुआ सभागृह, रीगल चौराहा के पास इन्दौर प्रातः 10 बजे से
जुनियर बच्चों हेतु :- दिनांक 13 जनवरी 2014
कक्षा 6 - 8 वी अज्ञानता के बजाए खुदगर्जी के कारण यातायात नियमों की अवहेलना अधिक होती है ।
सीनियर बच्चों हेतु :- दिनांक 15 जनवरी 2014
कक्षा 9-12 वी सड़क सुरक्षा के नियम भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों में शामिल किया जाना चाहिए ।
पोस्टर/मॉडल प्रतियोगिता :-
"When on the road,
always say 'Pehle Aap "
बच्चें पोस्टर/मॉडल अपने-अपने घर से बना कर ला सकते है, जिसे नेहरू स्टेण्डियम इन्दौर पर दिनांक 9 जनवरी 2014 को जमा किया जा सकता है ।
स्कूली बस संचालकों हेतु प्रतियोगिता :-
1 उत्तम चालक 2. उत्तम परिचालक
3. उत्तम स्कूल बस प्रबंधक 4. उत्तम बस
उपरोक्त शीर्षो में आने वाले प्रविष्ठियो में से सर्वश्रैष्ठ का चयन आपको भेजी जा रही प्रश्नावली एवं तत्पश्चात् वाहनों के आकस्मिक निरीक्षण के आधार पर किया जाएगा । प्रविष्ठियां दिनांक 09.01.2014 तक उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जोन-1 पश्चिम श्री गोविन्द रावत के महू नाका स्थिति कार्यालय में जमा करवा सकते है ।