इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेद्गा सिंह के निर्देद्गान में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्द्गान में चंदननगर थाना प्रभारी पवन मिश्रा व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक जी.एस. ओझा, आरक्षक दीपक, देवकरण तथा रायसिंग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 संदिग्ध लड़को विद्गााल लोधा तथा सूरज यादव को पकड़ा तथा पूछताछ की तो इन्होने मोटरसायकल तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियों विद्गााल पिता चमनलाल जाति लोधा निवासी समाजवादी इन्दिरा नगर इंदौर तथा सूरज पिता गजानंद यादव (20) निवासी रेवन्यु नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 मोटरसायकल तथा 01 मोबाईल नोकिया कंपनी का ई-5 कुल कीमती करीबन 19 हजार का मश्रुका जप्त किया। आरोपियों का पूर्व में भी रिकार्ड है, उपरोक्त मोटरसायकल अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से चुराई गयी थी जिसकी अन्नपूर्णा थाने पर रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहॉ सेउनका पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियों विद्गााल पिता चमनलाल जाति लोधा निवासी समाजवादी इन्दिरा नगर इंदौर तथा सूरज पिता गजानंद यादव (20) निवासी रेवन्यु नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 मोटरसायकल तथा 01 मोबाईल नोकिया कंपनी का ई-5 कुल कीमती करीबन 19 हजार का मश्रुका जप्त किया। आरोपियों का पूर्व में भी रिकार्ड है, उपरोक्त मोटरसायकल अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से चुराई गयी थी जिसकी अन्नपूर्णा थाने पर रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहॉ सेउनका पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।