Monday, February 15, 2010

भाजपा व्दारा आयोजित रैली व्यवस्था हेतु यातायात का विषेष प्रबन्ध

इंदौर,१५-फरवरी-माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान भाजपा अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी के कल प्रातः समय इंदौर प्रस्थान एवं एयरर्पोट से राजमोहल्ला होकर जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा तक भाजपा व्दारा आयोजित स्वागत रैली का आयोजन किया है । यातायात विभाग व्दारा एैसे समय पर रैली के साथ ही साथ सामान्य यातायात की व्यवस्था रखने हेतु विषेष यातायात प्वाईन्ट एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लगायी गयी है । भाजपा व्दारा आयोजित स्वागत रैली के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ता व्दारा सम्पूर्ण रैली मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत सत्कार हेतु अनेक स्थानों पर मंच भी लगाया जाना प्रस्तावित है ।     रैली मार्ग को सुरक्षित कर,इस मार्ग का यातायात अन्य वैकल्पिक मार्गो पर परिवर्तित करने हेतु यातायात विभाग व्दारा गंगवाल बस स्टैण्ड,पर्ल होटल के सामने, महू नाका बड़ागणपति, मल्हारगंज थाने के सामने, जिन्सी चौराहा, वायरलेस तिराहा,संजयसेतु रिवर्स साईड,मच्छीबजार,नन्दलालपुरा कृष्णपुरा ब्रिज,रामबाग चौराहा, ईमलीबजार चौराहा, आदि स्थानों पर यातायात के डायवर्सन प्वाईन्ट लगाकर सामान्य यातायात की सुगमता हेतु यातायात परिवर्तन की व्यवस्था सुनिष्चत की गयी है । इन सभी स्थानों से राजबाड़े की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गयाहै। एयरर्पोट से बड़ागणपति एवं बड़ागणपति से राजमोहल्ला जवाहर मार्ग यषवन्तरोड तिराहा एवं राजबाड़े तक रैली के कारण सामान्य यातायात प्रातः ८ बजे से लेकर रैली की समाप्ति तक पूर्णतः बाधित रहेगा । एैसी स्थती में आम जनता से अनुरोध है कि यातायात विभाग व्दारा अस्थाई रूप से की गयी मार्ग परिवर्तित व्यवस्थान्तर्गत ही आवागमन करें,एवं रैली के मार्ग में किसी भी तरह से यातायात की सुगमता तथा स्वयं की सुविधा की दृष्टि से उपयोग न करें। ,जवाहर मार्ग पर चलने वाले सभी वाहन बियाबानी,महूनाका,कलेक्टर तिराहा,पलसीकर चौराहा,माणिकबागब्रिज आदि के मार्गो से शहर के दूसरे हिस्सों में जा सकते है । जवाहर मार्ग नन्दलालपुरा चौराहे तक आवागमन के लिये खुला रहेगा इसी तरह एम.जी.रोड़ पर कृष्णपुरा छत्रियों तक वाहन आकर नन्दलालपुरा की ओर जा सकते है । जवाहर मार्ग पर सिटी एवं यात्री वाहन एम.ओ.जी.लाईन महू नाका पलसीकर भॅवरकुॅआ होकर चलेगें । जिन्सी चौराहे से रामबाग तक का सुभाष मार्ग पूरी तरह चालू रहेगा  जिनको धार रोड़ जाना वे महू नाका से रंजीत हनुमान रोड़ फुठीकाठी होकर जा सकते है ।     नगर के समस्त षिक्षण संस्थानों से जुड़े वाहन प्रातः ८ बजे से रैली समाप्ति समय एवं रैली रूट का ध्यान रखकर स्कूली बच्चों को लाना ले जाना पूर्व से सुनिष्चित करें,ताकि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
                   

सहा.उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत

इन्दौर-१५ फरवरी २०१०- आज दिनांक १५ फरवरी २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला इन्दौर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षको को स्टार लगाकर पदोन्नत किया, पदोन्नत  होने वाले सहायक उप निरीक्षक दरियावसिह, एस.पी.एस.चौहान, वशिष्ठ नारायण , प्रमोद पाटिल, एवं रामसिह ठाकुर को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत कर क्रमशः अजाक झोन, अ.अ.वि. झोन, डी.सी.आर.बी. सीहोर, व विशेष शाखा झोन में स्थानान्तरण पर रवानगी दी गई।   

इन्दौर पुलिस द्वारा विशेष चैंकिग अभियान

इन्दौर पुलिस द्वारा वर्तमान परिपे्रक्ष्य मे देश के विभिन्न राज्यो में हुई आतंकवादी गतिविधियो को ध्यान मे रखते हुए एवं हाल ही में पूणे (महाराष्ट्र) मे हुई आंतकवादी घटना को मध्येनजर रखते हुए शहर मे सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने हेतु इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संघन चैंकिग कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से :- 
(१) जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो की जानकारी सम्बधित पुलिस थाने पर नही दी गई है, ऐसे मकान मालिक अपने किरायेदारो की जानकारी तत्काल सम्बधित थाने को दे अन्यथा उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी ।
(२) शहर व देहात के बाहरी क्षैत्रो/आउटर के थानो द्वारा शहर व जिले मे  प्रवेश करने वाले वाहनो की नाकेबन्दी कर विशेष चैंकिग की जावेगी। जिसमें बगेर नम्बर वाले वाहनो, तीन सवारी वाले वाहन एवं अनाधिकृत रूप से वाहनो पर उपयोग की जा रही लाल बत्ती/पीली बत्ती के वाहनो को जप्त किये जायेगे।
(३) रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेण्ड, विमानतल, तथा थानो क्षैत्र के मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाकर सदिग्ध तत्वो, अनजान व्यक्तियो की गतिविधियो पर बारिकी से नजर रखी जावेगी, पूर्व से तयशुदा नाकाबन्दी स्थलो पर पुलिस द्वारा वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जॉच की जावेगी।
(४) शहर के थाना क्षैत्रो के भीडभाड वाले स्थानो मुख्य बाजारो, धार्मिक स्थलो आदि पर भी विशेष निगाह रखी जावेगी।
(५) शहर मे विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत सभी होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला,नवीन कालोनियों, फार्म हाउसो, बन्द पडे व निर्माणधीन भवनो एवं कारखानो तथा ऐसे ही अन्य स्थान जहां संदिग्ध व्यक्तियो की छुपने की सम्भावना रहती है, वहां पर सघंन जॉच की जाकर कडी नजर रखी जावेगी।
(६) शहर के सभी थानो की मोबाइलें सत्‌त रूप से अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे पेट्रोलिंग करेगी।
(७) शहर मे सार्वजनिक स्थलो जैसे अस्पताल, बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ आदि स्थानो पर रात्री मे सोने वाले व्यक्तियो पर भी विशेष नजर रखी जावेगी।
(८) शहर मे किसी भी थाना क्षैत्रार्न्तगत उन्मादी, शरारती, एवं संदेही तत्व पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी , एवं विधि विरूद्ध/राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापो से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो की जॉच की जाकर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जावेगी। 
(९) शहर मे स्थित सभी एसटीडी/ पीसीओ एवं साइबर केफों की सघन चैकिंग कर, यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावेगी।
(१०) जनता के लिये विशेष निर्देश -:
१-किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐं एवं न ही किसी को छूने दे।
२-किसी भी वस्तु को न खोले न ही उसमे छेद करने का प्रयास करें।
३- संदिग्ध वस्तु के पास रेडियो,वायरलेस, व मोबाईल का उपयोग न करे।
४- लावारिस वस्तु पर टार्च की रोशनी न डालें।
५- संदिग्ध वस्तु को पानी मे न डाले।
६- संदिग्ध वस्तुओं को किसी भवन मे न रखें।
७- घबराहट मे आकर हडबडी न मचाऐं।
८- कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम को फोन नं०-१००, २५२२५००, २५२२५०१ पर या आस-पास के पुलिस थानो को सूचित करें।

०६ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ फरारी, ३२ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ३२ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ फरारी, ३२ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए २० जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को कागदीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कपिल, सलमान, रईस, उमर, तोहिफ, अमील, आरिफ, तथा नदीम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को देशी कलाली के पास चन्दननगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जावेद, सलीम, अजीज, नौशाद, जावेद, नोशाद अली, तथा जावेद अली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को ग्राम हरनियाखेडी किशनगंज से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय, फिरोज, रूपेश, दिनेश तथा राकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को पिपल्या हाना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए नेहरूनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता धनीराम (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक रिवाल्वर बरामद की गई।    पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को ग्राम काली किराय मानपुर मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले नगर पिता चन्दर भील (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

 पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को न्यू पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही न्यू पलासिया इन्दौर निवासी रोहित पिता राजू (२०), तथा नितिन पिता अशोक (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ हजार ५०० रूपये कीमत की १०७ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १४ फरवरी २०१० को ग्राम मुरादपुरा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम मुरादपुरा निवासी मानसिह पिता रामसिह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।