इन्दौर
28 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों
व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया
गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
16 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 07 गैर जमानती, 16
गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 19.40 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी रमाबाई पति दिनेश उर्फ जगदीश को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर माता मंदिर के सामने देवी इंद्रा नगर से अवैध हथियार लेकरघूमते
हुये मिलें, देवी इन्द्रा नगर इंदौर निवासी करण पिता
ईश्वरीलाल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27
अप्रेल 2017 को 20.30 बजे, जनता क्वाटर पिंक फ्लावर स्कूल के पीछे
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नंदामाली मोहल्ला कुलकर्णी भट्टा
इंदौर निवासी राहुल पिता मदनलाल हनोतिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
28 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 12 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, ़03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 18.10 बजे,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड़ मुक्तिधाम के पास गुजरीखेड़ा महूं से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, पीठ रोड़ मुक्तिधाम के पास गुजरीखेड़ा
महूंनिवासी दिनेश पिता तुलसीराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
150 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल
2017 को 18.10 बजे, पीठ रोड़ शमशान की पुलिया के पास से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुकेश पिता तुलसीराम वर्मा, शंकर
पिता फतेसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 21.00 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नरलाय फाटा ग्राम भैंसलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, जूनी भैंसलाय निवासी दिनेश पिता बद्रीलाल बागरी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपये किमत की 18 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 27
अप्रेल 2017 को ग्राम बड़ियाकीमा एवं लंका टेकरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें,ग्राम बड़ियाकीमा निवासी सन्नी पिता बद्रीलाल कंचोले तथा लंका टेकरी
निवासी अनिल पिता बाबूलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 27
अप्रेल 2017 को 21.00 बजे, ग्राम हिंगनोदिया से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 274 गंगाबाग कालोनी इंदौर निवासी सुमित पिता
जगनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल
2017 को 19.15 बजे, ग्राम चिकली से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, ग्राम चिकली निवासी राजेश पिता छितर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल
2017 को 23.50 बजे, ग्रेसिंग ग्राउण्ड के पास महूं से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 125 सिमरोल रोड महूं निवासी राजेश पिता
ज्ञानचंद कन्नोजिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता कालोनी के सामने से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 28/1 नंदबाग कालोनी इंदौर निवासी
प्रहलाद पिता हटेसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर का
देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक
27 अप्रेल 2017 को 12.20 बजें, हाथीपाला कलाली के सामने से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 10/3 रावजी बाजार इंदौर निवासी अभिषेक
पिता देवेन्द्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27
अप्रेल 2017 को 12.45 बजें, इमली बाजार देशी कलाली के सामने से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 322 कुलकर्णी भट्टा इन्दौर निवासी पवन पिता बाबूलाल मिमरोट को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।