Sunday, February 18, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 33 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 27 आरोपियों, इस प्रकार कुल 60 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 05 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 33 कुलकर्णी भट्‌टा इन्दौर निवासी बन्टी उर्फ महेन्द्र पिता शंकरलाल शर्मा, नंदा नगर इंदौर निवासी खुबीलाल पिता तुलसीराम मेहता तथा 169/2 नंदा नगर इन्दौर निवासी श्यामलाल पिता रामलाल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शुभम पैलेस स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी राजा पंवार, ग्राम भांगिया इंदौर के रहने वाले दीपक, नाथुलाल तथा भवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 68 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।         
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा कलाली के सामने  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 4/9 परदेशीपुरा इंदौर निवासी कान्हा उर्फ पुष्पराज खोपड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को टेम्पो स्टेण्डखजराना एवं नाहरशावली दरगाह मैदान से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 12 आनन्दी नगर खजराना इंदौर निवासी असलम पिता अफसर पटेल तथा 127 गांधी ग्राम खजराना इंदौर निवासी बाबर पिता शेख दिलावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 19.30 बजे, 455 लाला का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 455 लाला का बगीचा इंदौर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 03 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संगम नगर निगम झोन के पीछे  से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, म.न. 1060 स्कीम नं. 51 संगम नगर इंदौर निवासी  उमेश उर्फ सचिन पिता हीरालाल काहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2018- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दस्तूर गार्डन के सामने मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रंगवासा इंदौर निवासी रमेश पिता सोहनलाल कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।            
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2018 को 14.30 बजें, महूं मंडलेश्वर रोड़ गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कांकड़वास थाना टांडा जिला धार निवासी विलाम भील पिता जीतू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 02 आरोपी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालोआरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17.02.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत मंडी प्रांगण बेटमा एवं राजपुरा फांटा ग्राम मांचल से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का नशा करते हुए मिलें, ग्राम कुवंरसी थाना सागौर जिला धार निवासी घनश्याम पिता रामेश्वर पंवार तथा ग्राम मांचल निवासी गट्‌टू पिता स्व. बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से गांजे की पुड़िया, पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।