इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 के सुबह से आज
दिनांक 16 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
98
आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 98
आदतन एंव 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गिरफ्तार ,03
जमानती ,03
गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 03
गिरफ्तार ,03 जमानती ,03 गैर जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नरवर काकड बाणगंगा और कुमेडी कांकड तालाब के पास इंदौर सें
सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, भोले नाथ कालोनी मारुति नगर निवासी
तीरथ और सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 21.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास से इंदौर सें सट्टंे
की गतिविधियांे लिप्त मिलें, 33/1 हनुमान मंदिर के पास गली रामगंज
जिन्सी निवासी आफिस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें नगदी व सट्टा उपकरण
जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर लोधेश्वर मंदिर के पास से इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे
लिप्त मिलें, महूगांव निवासी जैकी और रवि को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 920 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध
शराब सहित, 17
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, अब्दुल शरीफ, सूरज रायकबार,
अरुण
पाटिल, रफीक, मोहम्मद, को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5500 रूपयें कीमत की 112
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हन्ना
वल्ली की किराना विचैली हप्सी इंदौर पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, हप्सी बल्ली बिचैली निवासी लालसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1800 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर परदंेशीपूर मस्जिद के पास और पुरानी दंेशी कलाली
परदंेशीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9/8
परदेशीपूरा निवासी राजेश और 14/06 परदंेशीपुरा निवासी छोटे उर्फ प्रज्वल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10000 रूपयें कीमत की
10 बोतल व 05
लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों राऊ से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पायल पति संजू जाटव, नर्मदा
बाई पति काशीराम जाटव, विनोद मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 11 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर असरावद
खुर्द बडी लाइन का टावर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
हनुमान
टेकरी असरावद निवासी बालाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 0.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय सुदामा नगर झोपडपट्टी कंे पास
से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुदामा नगर निवासी हेमन्त को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चैपाटी चैराहा और सज्जन सिंह के घर के पास से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 08 खान कालोनी कंचन विहार निवासी जुन्नू
उर्फ जुनैद, और सोनू तथा ग्राम नवादा निवासी लखन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5700 रूपयें कीमत की 20
लीटर जहरीली व 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 13.45
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गढीबिल्लोदा मोड थाना गौतमपुरा से
अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
गढीबिल्लोदा निवासी नगजी राम बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1610
रुपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध
हथियार सहित, 06
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 12.0
बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिंेक रोड लाईफ लाईन अस्पताल के पास से
अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 250 छत्रीपुरा निवासी
धर्मेन्द्र उर्फ पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध पिस्टल जप्त
कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना और बडा मदरसा गेट के पास इन्दौर सें
अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 35 सिंकदराबाद
कालोनी के पास खजराना निवासी इमरान और राजीव नगर नूरी मस्जिद बटला निवासी गोलू
उर्फ सरफराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरे जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ट्रांस्फार्मर वाली गली भागीरथपुरा और कुमेडी
कांकड तालाब वाली रोड सांवेर इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें,
393
भवानी नगर निवासी अजय उर्फ अज्जू और ट्रांस्फार्मर वाली गली भागीरथपुरा निवासी
नितिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 11.50
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्म शाला के पास शुलभ काम्पलेक्स के
पास इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 6/2
आलापुरा निवासी दानिश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध
मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2020 को 22.10
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह चैराहा सुपर कारिडोर रोड से
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम गुलावटा
निवासी बबलु परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।