इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
10 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 96 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र
में 90 आरोपियों, इस प्रकार कुल 186 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
37 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन व 18 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
16 गैर जमानती,
15 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 16 गैर जमानती, 15
गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा
कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हीरानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 न्यू गौरी
नगर निवासी दीपक पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 21.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, डी 5/4 स्कीम न 78 निवासी नितिन पिता
अशोक सेनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2018 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार
मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी संतोष बाई को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 1161 खातीवाला टैंक भवंरकुआ निवासी जनक
पिता सजंय लड्डाऔर 103 संगीता अपार्टमेंट भगवानदीन नगर भवंरकुआं निवासी लक्ष्य
पिता राजेश शर्मा और वैभव पिता सचिन जुनेजा को पकड़ा गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2018 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ढक्कन वाला कुआं के पास आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें,
पंचायत
क्षेत्र गांधी नगर निवासी अखिलेश पिता राजेश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को
21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी
सियागंज इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 120 इंद्रा नगर
इंदौर निवासी सोनू पिता बापुसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध हथियार एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2018 को 13.50 बजे, मुरली स्वीट्स के पास सुखलिया से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 मारूती नगर इंदौर निवासीपियुश पिता
अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.50 बजे, चमेली
पार्क गोयल नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 41 गांधी ग्राम
नई सडक खजराना इंदौर निवासी मो शकील शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक गडांसा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 17.15 बजे, बडे
मदरसें के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 266
धीरज नगर खजराना इंदौर निवासी राहुल पंचौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
17 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिककार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
35 गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 09 गैर जमानती, 35
गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा
कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोरल
पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चोरल निवासी
जयप्रकाश पिता बंशीलाल सुतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।अवैध शराब
सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 16.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास भावना नगर
इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव पार्वती नगर
इंदौर निवासी भोला उर्फ जितेन्द्र पिता कैलाश सौदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक
10 अक्टूबर 2018 को 18.35 बजें, ग्राम निहालपुर मुंडी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, निहालपुर मुंडी इंदौर निवासी जगदीश
पिता टंटिया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
10 अक्टूबर 2018 को 21.30 बजें, देशी कलाली विदुर नगर के सामने से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एमओजी लाईन छोटा झोपड़पट्टी इंदौर
निवासी योगेश पिता महेश सौदागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू.
कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 15.55 बजें,ग्राम जम्बूड़ी
सरवर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जम्बूड़ी
सरवर जिला इंदौर निवासी रामसिंह पिता रायसिंह कछावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 11.30 बजें, कंचन विहार
कालोनी महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बगीचा नं. 8 कंचन
विहार कालोनी महूं निवासी जुनैद उर्फ जुन्नू पिता इस्माईल घोसी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 16.00 बजें, रेलवे
गेट के पास चोरल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रमेश पिता
गबरूसिंह तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 20.45 बजें, ग्राम
तकीपुरा भेरू बाबाजी के मन्दिर के सामने से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
तकीपुरा निवासी पदमसिंह पिता हेमसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1260 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थानागौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 17.15 बजें, रूणजी
तालाब के पास छड़ौदा रोड़ गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
छड़ौदा निवासी रवि पिता रमेशचंद्र धाकड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, ग्राम रंगवासा इंदौर निवासी सुरेश पिता
बाबू सोलंकी तथा नगीन नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता रमेश पंवार को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 15.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालीमोहल्ला आम रोड़ गौतमपुरा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हेमराज पिता हुकुमसिंह विश्वकर्मा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2018 को 15.50 बजे, कालानी नगर सब्जी मण्डी से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 13 लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर निवासी अंकित पिता
रामराज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.30 बजे, प्रतीक
सेतु ब्रिज के नीचे विज्ञान नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दशहरा
मैदान के सामने सुदामा नगर इंदौर निवासी राजेश पिता कन्हैया पंवार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को रेल्वे ब्रिज के पास पीठ रोड़ महूं
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, झुग्गी झोपड़ी पीठ रोड़ महूं निवासी
मुकेश पिता मनीराम तथा मुल्लाजी की टाल के सामने पीठ रोड़ महूं निवासी महेन्द्र
पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।