इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 के सुबह से आज
दिनांक 21 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 57
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
16
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20
अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16
आदतन एवं 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 07
गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना ख्ुाडैल द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 6.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सनावदिंया मोहल्ला रोेड कम्पेल इंदौर से
ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, छोटी ग्वालटोली
इंदौर निवासी शिव यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्ते
जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 20.45
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हजीज के खेत मुरखेडा ग्रीड के पास देपालपुर
से इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, असरफ
अली पिता अजगर अली मुसलमान ,जाकीर अली, सदर करामत अली
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर घाटबिल्लोद तिराहा और से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, अरबली उर्फ नाना पिता बाबू नायता मुसालमान और देवेन्द्र पिता मोतीलाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित,
11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर धीरज नगर खजराना और पटेल नगर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, धीरज नगर नागेश्वर स्कुल के पास निवासी अशोक और
धीरज नगर निवासी अरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400
रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 23.0 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी रिताबाई को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 03
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 21.’0
बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा राऊ से अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलंे चांदनी चैक निवासी ताराबाई पति पुरुषोत्तम मकवाना को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्सीकर चैराहा के पास अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें 09 अर्जुन पलटन मल्हारगंज इंदौर निवासी वशीम
उर्फ राजा और 136 गुल मोहर मल्टी के पास निवासी अजयपाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से पुलिस द्वारा उक्त वाहन एम पी 09
टी.ए 5442 टाटा इण्डिगांे व 48690 रुपयें कीमत की 480
क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 19.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान मल्हारगंज इंदौऱ
से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 मल्हारगंज
निवासी मेन रोड शाजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 243 बी प्रजापत नगर
इंदौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 243 बी प्रजापत नगर
इंदौर निवासी मानसिंह विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000
रुप्यें कीमत की 30 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम जलोदिया पंथ कटिंग और महेश्वर धर्मशाला के पास
मगलवारिया हाट के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
बरोदा पंथ निवासी रामप्रसाद और मंगलवारिया हाट निवासी शमशुद्दीन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 20
अगस्त 2020 को 15.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बछोडा रोड गौमतपुरा इंदौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
बछौडा गौतमपुरा निवासी संजय मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000
रुप्यें कीमत की 30 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को 15.0
बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा हाट बाजाऱ से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, नवलखा मजदुर चैक निवासी सुभाष को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 20
अगस्त 2020 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर
निगम झोन के पास इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें नगर निगम झोन
के पास इंदौर निवासी श्याम राठौऱ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक
अवैध पिस्टल जप्त कि गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इंदौऱ से अवैध हथियार
लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें सुरेश आर्य, अभिषेक ठाकुर, विजय
विश्वकर्मा़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध हथियार जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2020 को मुखबिर से
मिलीं ूचना के आधार पर एन. टी.सी कलाली ग्राउण्ड इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, 206
प्रिमिंयम पार्क कालोनी निवासी अभिनव उर्फ अक्कू चैहान और 1020
हीरानगर इंदौर निवासरी उत्कर्ष नीगम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध
मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 18.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी चैरहा के पास इंदौर सें
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 09 अर्जुन पल्टन
इंदौर निवासी शाहीन बी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।