इन्दौर
15 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 नवम्बर 2015 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत
-
08
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 14 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 49
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 नवम्बर 2015 को
07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 49
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक
14 नवम्बर 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बडा पावर हाऊस गेट के पास इंदौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचत मिलें, यही के रहने वाले राकेश पिता रामप्रसाद कैथवास
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रूपयें कीमत की
48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 22.05 बजे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर, मालवा मील देशी कलाली इंदौर से
अवैधहथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 10 लग्जरी हाउस टे्रजर आईलेण्ड के पीछे
इंदौर निवासी फिरोज पिता हाशीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर
15 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 नवम्बर 2015 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए 100 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
24
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 14 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 30 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 53
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 नवम्बर 2015 को
06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 53
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये
मिले 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें,
भागीरथ
पिता बलवंत, सोहन पिता जालमसिंह चौधरी, मुकेश
पिता बलीराम, चंदनसिंह पिता रामलाल गेहलोत, कोतु
पिता कन्हैयालाल, गोकुल पिता ओमप्रकाश, तेजकुमार पिता
रमेश सोलंकी, लाखन पिता कैलाश, मनोहर पिता
पुनाजी यादव, जितेन्द्र पिता मुरलीधर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से कुल 2630 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस थाना चंदननगरद्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 15.45 बजे, ई
सेक्टर लाल स्कूल के पीछे आढ में चंदननगर इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलते हुये मिलें, अब्दुल हमीद पिता अब्दुल हाफिस, कलीम
पिता समद शेख, अनीश पिता मोहम्मद शफी, अल्ताफ पिता
अब्दुल सत्तार, अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल सत्तार तथा नईम पिता
हुसैन खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 930 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 15.00 बजे, मालवीय
धर्मशाला के पास ग्राम दतोदा से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये
मिलें, संजू पिता कैलाश मालवीय तथा नीतेश पिता रामकिशन मालवीय को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 445 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर
2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर थाना
क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें,चंदावतीगंज
निवासी मुकेश पिता बजूलाल पारदी, ग्राम कठोदा निवासी भादरिसिंह पिता
मोती ंिसह राजपूत तथा नरेन्दिंिसह पिता मोडिसह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से कुल 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 14.30 बजे, राज
मोहल्ला महू से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलीं, यही के रहने
वाले शुभम पिता मुन्ना वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600
रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को, सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध
शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम गवालू निवासी राकेश पिता मोहन
बलाई तथा माताचौक सिमरोल निवासी गिरधारी पिता रामरतन राजपूत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10
लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 13.00 बजे, ग्राम
बेरछा भील कॉलोनी नीम के झाड के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिली, यहीं
की रहने वाली सौरमबाई पति विजयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2015-पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 23.00 बजे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर, गुरू अर्जुन द्वार के पास विष्णुपुरी
कॉलोनी मैन रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 1
पवनपुत्र नगर निवासी रवि पिता दिलीप टिटवारे तथा 370 गणगौर नगर
निवासी पवन पिता अशोक कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 14 नवम्बर 2015 को 17.45 बजे, न्यू
द्वारकाुपरी कॉलोनी मैन रोड एटीएम के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें,
512 बी
ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी छोटू उर्फ अखलेश पिता छगनलाल कुर्मी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को 16.30 बजे, ग्राम
बुढानिया पंथ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने
वाले प्रकाश पिता हिन्दूंिसह चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से एक छुरी
जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14
नवम्बर 2015 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मजीद का गोया दतोदा निवासी राधेश्याम
पिता मोतीलाल तथा तलाई नाका सिमरोल निवासी गोवर्धन पिता दुलीचंद मोरे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फालिया तथा एक बका जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।