Monday, January 28, 2013

मोबाईल ट्रेकिंग सेल क्राईम ब्रांच द्वारा गुम हुये 24 मोबाईल जप्त


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में मोबाईल चोरी/गुम की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लियें निर्देशित किया था। उक्त कार्यवाही हेतु मोबाईल ट्रेकिंग सेल अपराध शाखा उपनिरीक्षक अनिता ढाबलें की टीम को आदेशित किया गया। टीम ने विभिन्न कंपनियों से प्राप्त सीडीआर पर कार्यवाही करतें हुये अलग- अलग कंपनी के 24 मोबाईल कों उपयोगकर्ताओं से जप्त किया। जिसमें एक ब्लेक बेरी एवं एक आईफोन भी शामिल है। उक्त मोबाईल को जप्त कर मोबाईल धारकों को प्रदान कर दिये गये। उक्त कार्यवाही में टीम के शिवकरणसिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, जितेन्द्र परमार, विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवाओं हेतु अधिकारी/कर्मचारी/ आम नागरिक पुरूष्कृत कियें गयें

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- गणतंत्र दिवस समारोह 2013 के मुखय समारोह पर जिलें में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों/ आम नागरिकों को पुरूस्कृत किया गया-








अधिकारी/कर्मचारी का नाम - 1. श्री मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, 2. श्री जितेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौ, 3. श्री जयन्त सिंह राठौर निरीक्षक, अपराध शाखा इंदौर, 4. सउनि श्री नाथुराम दुबे, 5. सउनि श्री बिजेन्द्र सिंह जाट, 6. प्र.आर. 546 नरेन्द्र सिंह गौर, 7. आर. 1450 धमेन्द्र शर्मा
सराहनीय कार्य का विवरण - इंदौर शहर में दिनांक 12/12/08 को कनाड़िया रोड़ स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से लगभग 58 लाख रूपयें की डकैती का पर्दाफाद्गा करने, इसी तरह दिनांक 04 जनवरी 2010 को सपना संगीता रोड़ स्थित ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा से लगभग 16 लाख की डकैती की घटना, दिनांक 18/10/10 को बंगाली चौराहा सर्विस रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लगभग 06 लाख रूपयें की डकैती, इंदौर जिलें की लंबित बैंक डकैतियों कापर्दाफाद्गा करने में जिला अपराध शाखा द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी।


अधिकारी/कर्मचारी का नाम - डॉ. सुधीर शर्मा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राइम मोबाईल यूनिट इंदौर
सराहनीय कार्य का विवरण - घटना स्थल निरीक्षण कर उत्कृष्ट स्तर की वैज्ञानिक साक्ष्य प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका









अधिकारी/कर्मचारी का नाम - सउनि अजीत त्रिपाठी थाना छोटीग्वालटोली
सराहनीय कार्य का विवरण - मोबाईल तथा नगदी लूट ले जाने वाले दो बदमाद्गाों तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मय मोबाईल फोन, मश्रुका तथा 02 चाकू के सहित पकडकर सहायनीय कार्य करने पर

अधिकारी/कर्मचारी का नाम - आर प्रताप सिंह क्रं. 3428 रक्षित केन्द्र इंदौर
सराहनीय कार्य का विवरण - यातायात व्यवस्था के कर्त्तव्यपालन मे अदम्य साहस का परिचय दिया।

अधिकारी/कर्मचारी का नाम - प्र.आर कमलाकांत थाना एमआईजी इंदौर
सराहनीय कार्य का विवरण - थाना एम.आई.जी पर सराहनीय कार्य

अधिकारी/कर्मचारी का नाम - आर 540 शैलेन्द्र सिंह पंचार थाना विजयनगर
सराहनीय कार्य का विवरण - थाना विजयनगर पर सराहनीय कार्य

अधिकारी/कर्मचारी का नाम -वरिष्ठ आर. 2701 रायसिंह एवं आर 2305 चन्द्रद्गोखरकाले सराहनीय कार्य का विवरण -  294 स्थायी वारंट तामिल कराने मेयोगदान







आम नागरिक - श्रीमती सरनजीत सिंह छाबडा पति जसबीर सिंह छाबडा
सराहनीय कार्य - अदम्य साहस का परिचय देकर पारदी गिरोह के 11 आरोपियों को पकडने मे योगदान

श्री मनीष रिझवानी पिता स्व. सुखदेव रिझवानी, धमेन्द्र जैन पिता भूरेलालजी जैन -
सराहनीय कार्य - दिनांक 12/12/12 को फरियादिया डॉ गीता निवासी पंचवटी नगर कें क्लिनिक में दो अज्ञात व्यक्ति पिस्टल लेकर घुस आयें तथा फरियादिया के गले से सोने की चैन व हाथ में पहनी सोने की चूड़िया निकाल कर भाग गये। श्री रिझवानी तथा श्री जैन द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये आरोपी को पकड़ा गया।

श्री बाबूलाल पिता इन्दुसिंह क्षिप्रा, सदस्य नगर सुरक्षा समिति
सराहनीय कार्य - क्षिप्रा मे डूबने वाले को बचाने तथा अकस्मिक रूप से मृत व्यक्तियों के शवों को सुरक्षित रखने में पुलिस की मदद्‌ करने पर।

श्री भैरूलाल पिता विष्णु, ग्राम मलंदी बडगौदा, सदस्य नगर सुरक्षा समिति
सराहनीय कार्य - पाताल पानी में डूबते हुए 05 व्यक्तियों की जान बचाने हेतु।

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी राजा उर्फ मौहसिन पिता अमानत अली (28) नि0 जूना रिसाला हाल ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर  को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नगर निगम एवं जेल रोड से कई मोटर सायकिल चोरी की है, जिसमें से 05 मोटर सायकिले आरोपी की निशादेही पर जप्त की गई है। शेष गाड़ियांें की तलाश जारी है। आरोपी से और भी कई वाहन मिलने की संभावना है। आरोपी पूर्व में अपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी गाड़िया खोलकर उनके पार्टस भी बेच देता था। आरोपी का भाई बसीम अन्ना शातिर चैन स्नेचर था।
  आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी कोपकडने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र0आर0 अवधेश अवस्थी, चंदर पहलवान, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन, रमेश योगेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

मुलताई लूट में 10 साल की सजा का फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इंदौर शहर में स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी स्थायी वारंटी मोहम्म्द शकील पिता मोहम्मद सत्तार नि0 अनूप टाकीज के सामने इन्दौर को पकड़ा, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2002 में आरटीओ टीआई के साथ अपने 2 अन्य साथियों के साथ लूट की थी। जिस पर कोर्ट द्वारा आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गयी थी तभी से आरोपी कोर्ट से फरार है। जिस पर कोर्ट द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था।आरोपी से अन्य लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है, उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मुलताई जिला बैतूल के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि बिजेन्द्र जाट, प्र0आर0 रामअवतार दीक्षित, अनिल, रजाक खान, दीपक, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश, धमेन्द्र, इफि्‌तखार का सराहनीय योगदान रहा।

06 आदतन एवं 05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एवं 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109,110  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 13 गिरफ्तारी व 69 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 04 स्थाई, 13 गिरफ्तारी व 69 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब ले जाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 20.20 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुआ चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले तेजपुर गडबडी निवासी दिनेद्गा पिता शंकर (20) तथा सदर निवासी अनिल पिता छोगालाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपये कीमत की 96 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले न्यू गांधीनगर विजासन रोड इंदौर निवासी भोला उर्फ पंकज पिता रामचन्द्र (27), 77 गोवर्धन पैलेस इंदौर निवासी दुलेसिंह पिता मानसिंह (40) तथा झुग्गी झोपडी स्कीम नं. 71 निवासी आलोक पिता कमलेद्गा (20 )को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3260 रूपये कीमत की 95 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 22.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आद्गााराम बापू चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले 7 नंदानगर निवासी लोकेन्द्र पिता महिपाल (20) तथा 4/9 क्लर्क कॉलोनी निवासी लोकेद्गा पिता अरूण (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 पिस्टल एवं 01 रिवाल्वर जप्त की गयी।   
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 18.30 बजे देद्गाी कलाली के सामने गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम नोलाना निवासी राजेन्द्र पिता बहादुर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।  
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 12.30 बजे आरोपी के घर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. 40 पिपलियाहाना निवासी संजय पिता ओमप्रकाद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।