.इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, April 24, 2010
०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार नेहरूपार्क गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बैराठी कालोनी इन्दौर के रहने वाले देवेश पिता दीपक गुप्ता (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार गुरूकृपा होटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले पुरूषोत्म पिता रमेश वर्मा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ट्रान्सपोर्ट नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले विष्णुपुरी कालोनी इन्दौर के रहने वाले सन्दीप पिता कमलजीतसिह (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम खेड़ीपुरा जिला हरदा के रहने वाले अभिषेक पिता जयलाल पासी (२७) तथा चॉदखान पिता रहीशखान (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुए दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावनानगर नाले के किनारे के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सन्तोष पिता तुलसीराम तथा मोनू पिता रामचन्द्र को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ३४० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित ०९ गिरफ्तार, ३१ हजार से अधिक की शराब बरामद
इन्दौर-दिनांक २४ अपै्रल २०१०-पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २१ सी ब्रजविहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २१ सी ब्रजविहार कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता नरसिह पाटीदार (२६) तथा छोटू पिता जवाहरसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २८० रूपये कीमत की ०८ बाटल व ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठरोड महू से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले ग्राम छोटी विल्लोद जिला धार निवासी राजराम पिता लालसिह (२४) को जीप एमपी०९/ एस/३८८७ सहित पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ हजार २८० रूपये कीमत की २५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली कुशुमबाई पति प्रेमबलाई (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिलकनगर बड़ी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता देवीलाल (२६) तथा कमल पिता मांगीलाल बोरासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८२० रूपये कीमत की ५१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंदा तालाब मेनरोड के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सेठीनगर इन्दौर निवासी सन्तोष पिता अशोक मराठा (२६) तथा कमल पिता मांगीलाल बोरासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २२० रूपये कीमत की १४ अदद्धी देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस खुड़ेल द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरणखेड़ी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गोविन्द पिता उमराव गारी (३०) तथा जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८८० रूपये कीमत की २४ बाटल ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज मे १० लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में पॉच के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २३ अपै्रल २०१० को १२.३० बजे श्रीमती गरिमा पति अर्पित (२१) निवासी १४३ गुमास्तानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अर्पित ,ससुर गोपाल , सास पुष्पाबाई तथा ननद रोशनी व रूचि के विरूद्ध धारा ४९८ए.५०६.३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस चन्दननगर द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला गरिमा की शादी दिनांक ०२/१२/२००८ को हुई थी शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसे अपने मायके से १० लाख रूपये लाने के लिए आयेदिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस चन्दननगर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)