इन्दौर 09 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते मिलें 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बैरवा धर्मद्गााला के पास अमर टेकरी एवं नेहरू नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, कुलदीप पिता इन्दुलाल, लखन पिता प्रहलाद, भारत पिता प्रहलाद, राहुल पिता तेजराव, रमेश पिता सुरेमान, शंकर पिता नंदराम, विद्गाांत पिता वैंकटराव, जितेन्द्र पिता इन्द्रपाल ठाकुर, पप्पू पिता बाबूलाल, विद्गााल पिता घनद्गयाम तथा भोला उर्फ पूरन पिता माधोसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2590 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपरुा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 19.35 बजे, मैजिक स्टेण्ड के पासपरदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, रणजीत पिता वाल्मिक, सोनू पिता अरूण वर्मा, मोहित पिता महेश व्यास, कालू पिता मुन्नालाल जोशी तथा राजेश पिता नामदेव गवली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
आम रोड़ पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई के स्कूल के पास जावरा कंपाउण्ड इंदौर से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते मिलें, मोसिन पिता रफीक निवासी मदीना नगर तथा अमित पिता राजू सिलावट निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिंगोनियातिराहे के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, ग्राम हिंगोनिया निवासी उदयंिसंह पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 770 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 21.10 बजे, सुकलिया इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलीं, ग्राम सुकलिया सांवेर रोड़ निवासी मथुराबाई पति राजाराम डोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बजारी माता मंदिर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 639 भागीरथपुरा निवासी विकास उर्फ मिन्डी नाायक पिता श्रवण नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 21.50 बजे, चौहान नगर पिपल्याहाना चौराहाइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम थिल्ली थाना टांडा जिला धार निवासी समरसिंह पिता बोंदलिया चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 09 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
10 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 88 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवसिटी के पीछे संजय नगर इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 332 न्यू गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर निवासी नितिन पिता मोहनसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वाराकल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विजय पैलेस माणिक बाग रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 11 विजय पैलेस इन्दौर निवासी शाहरूख पिता शब्बीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।