Saturday, February 20, 2021

· क्राईम ब्रांच इंदौर ने फायर आर्म्स का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा किया जप्त।


·         29 पिस्टल व 22 देशी कट्टे कुल 51 अवैध फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूस किये बरामद।

·          05 आरोपियों की अंतर्राज्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार।

·          गिरोह में औरंगाबाद (बिहार) व इंदौर सहित बड़वानी, तथा धार के सिकलीगर है शामिल।

·          खरीद फरोख्त करने हेतु इंदौर में एकत्रित हुये आरोपीगण, सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच ने दबोचा।

·          ताला/चाबी की आड़ में बनाते थे फायर आर्म्स, आरोपियों ने इंदौर के सीमावर्ती जिलों सहित अन्य प्रदेशों में सैकड़ों हथियार बेचना कबूला।

 

इंदौर-दिनांक 20 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर के अपराधियों को की जाने वाली फायर आर्म्स की सप्लाई एवं इंदौर को फायर आर्म्स की सप्लाई के लिए अन्यत्र राज्यों में भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट हब के रूप में प्रयोग करने वाले अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन कर सीमावर्ती जिलों से सिकलीगरो एवं अन्य फायर आर्म्स की तस्करी में सम्मिलित अपराधियों के संबंध में आसूचना संकलन कर उनकी धरपकड़ करने समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

 

        इसी कड़ी में आसूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों जैसे बडवानी, खरगौन व धार के आपराधिक तत्व (सिकलीगर हथियार निर्माता) अवैध फायर आर्म्स का निर्माण कर उसको इंदौर में बेचने के लिये आने वाले हैं जोकि देहाती ईलाकों में जंगलों में ताला-चाबी एवं अन्य लोहे के कुल्हाड़ी/फालिया जैसे औजार बनाने की आड़ में फायर आर्म्स का भी निर्माण करते है तथा मंहगी कीमतों पर इंदौर व इसके आसपास के जिलों में आपराधिक तत्वों को बेच देते हैं जिसमें इंदौर के गोविंद उर्फ लाला भाट को सिकलीगर फायर आर्म्स की खरीद फरोख्त के मामले में डिलीवरी देने आने वाले हैं।

 

            ज्ञात सूचना विश्वसनीय होने से क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने मुखबिर से ज्ञात स्थान पर निगरानी रखकर घेरांबंदी की जहां पर योजना के मुताबिर सिकलीगर व अन्य खरीद फरोख्त में शामिल आपराधिक तत्व एकत्रित होने वाले थे बाद वहां पर पाया कि कुछ लोग मोबाईल की टॉर्च लाईट जलाकर, कुछ अस्त्र शस्त्र को चलाकर दिखा रहे थे तथा फायर आर्म्स की मारक क्षमता व अन्य गुणवत्ता के संबंध में चर्चा कर रहे थे। कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने मौके से 1. प्रकाश पिता प्यार सिंह सिकलीगर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुरा अंजड़ वड़वानी 2. गांविंद उर्फ लाला भाट पिता स्व0 विकास भाटउम्र 39 वर्ष निवासी 29/3 आलपुरा जूनी इंदौर 3. पियूष पिता विजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी उर्दीना तहसील, थाना बरून जिला औरगांबाद बिहार हाल मुकाम बरला रोड जिनिंग के सामने सेंधवा जिला बड़वानी 4. रवि सोलंकी पिता छगन सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बारिया गंधवानी जिला धार 5. राजेन्द्र उर्फ राजू पिता भगवान सिं भाटिया उम्र 26 वर्ष निवासी 640 निरंजनपुर खालसा चौक इंदौर को दबोच लिया।

मौके पर विधिसंगगत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 22 देशी कट्टे, 29 पिस्टल, कुल 51 फायर आर्म्स तथा 14 जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ व आरोपियों के कब्जे से 5050 रूपये व विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाईल फोन भी बरामद हुये हैं। आरोपियों से हथियारों के संबंध में वैद्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो सभी ने फायर आर्म्स का निर्माण व खरीद फरोख्त करना अवैध बताया।

           ज्ञातव्य है कि प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध जारी अभियान के अंतर्गत लगातार इंदौर पुलिस द्वारा सभी अपराध शीर्षों में उल्लेखनीय कार्यवाहियां की गई है साथ ही प्रादेषिक स्तर पर इतनी बड़ी हथियारों की खेप मय कारतूसों के बरामद करने में क्राईम ब्रांच ने बड़ी सफलता अर्जित की है विदित है कि कुछ दिनों पूर्व फायर आर्म्स के 80 काट्रिज भी क्राईम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़कर बरामद किये थे जबकि आज पुनः फायर आर्म्स की अवैध गतिविधयों में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 सदस्यों को क्राईम ब्रांच इंदौर ने धरदबोचा।

         सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 05/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया है बाद आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिनसे पूछताछ में जिन बिन्दुओं अथवा नामों का खुलासा होगा उन पर तदनुसार कार्यवाही की जायेगी।



· पुलिस थाना बाणगंगा ने 36 घंटे में किया अधे कत्ल का पर्दाफाश, 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 

·         ट्रक डकैती कर ड्रायवर की हत्या करने वाले 04 आरोपी एव डकैती का लोहे का सरिया खरीदने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

·         बदमाशों ने 20 टन लोहे का सरिया बेचने के लिये ट्रक ड्रायवर  की हत्या कर, शव को कंबलो मे बाधकर, फेंक दिया था सूखे नाले में।

·         बदमाशो से 20 टन लोहे का सरिया और ट्रक सहित कुल कीमती 30 लाख रुपये का मशरुका जप्त।

 

 इन्दौर - दिनाक 20 फरवरी 2021- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत दिनाक 18 फरवरी 2021 को लवकुश चौराहा के पास सुपर कारिडोर रोड पर बनी पुलिया के नाले मे कबल में बंधी हुई एक अज्ञात लाश मिली थी । जिसकी प्राथमिक जांच पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात आरोपी के द्वारा कपड़ों के गमछो से गला घोटकर हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कंबल  में बांधकर पुलिया में बने नाले में फेकना पाया गया । जिसकी शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपियों विरुद्ध धारा 302/201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

उक्त अपराध में आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन अधे कत्ल का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की घकपकड़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी एवं अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन -3 श्री शशिकात कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय एवं थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा - निर्देश दिये गये ।

थाना बाणगगा पुलिस टीमों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास आसूचना संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर विशोषण कर अंधे कत्ल का 36 घटो में पर्दाफाश किया गया ।

मृतक की शिनाख्त गोलू चौहान पिता मनोहर चौहान उम्र 26 साल निवासी इण्डोरामा पिथमपुर धार के रूप में की गई । जो की पैशे से ट्रक ड्रायवर होकर मोयरा सरिया कपनी पिथमपुर से लोहे के सरिया परिवहन का काम करता था ।

गोलू चौहान दिनांक 17.02.2021 को रात्री 08.30 बजे मोयरा सरिया कपनी से ट्रक में 20 टन लोहे का सरिया लेकर निकला था । गोलू चौहान के साथ उसके एक साथी भोनल उर्फ कुणाल मालवीय के द्वारा अपने अन्य चार साथियों कमलेश चौहान , प्रकाश गेहलोत , अन्तरसिंह गेहलोत , सुनील मण्डलोई के साथ मिलकर मृतक ट्रक ड्रायवर गोलू चौहान के साथ ट्रक डकैती कर गोलू चौहान के साथ मारपीट कर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी एवं मृतक गोलू चौहान के शव को ट्रक मे रखे हुए कंबल में बांध कर सुपर कारिडोर रोड पर पुलिया के नाले में फेक दिया एव ट्रक एवं उसमे भरा 20 टन लोहे का सरिया कीमती 10 लाख रुपये का लूट कर उक्त लोहे का सरिया मोहसिन खान के माध्यम से शाहरुख खान को आधी कीमत में 05 लाख सपा ) में बेच दिया ।

 

पुलिस द्वारा कार्यवाही कर गोलू चौहान के साथ डकैती कर हत्या करने वाले चार आरोपीगण 01. भोनल मालवीय उर्फ कुणाल पिता बलदेव मालवीय उम्र 29 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बगदुन जिला धार , 02. कमलेश चौहान उर्फ विक्की पिता अजय चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम चन्दावड तह , धरमपुरा जिला धार , 03. प्रकाश गेहलोत पिता विक्रमसिंह गेहलोत उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी तह . गधवानी जिला धार  एवं 04 , अन्तरसिह गेहलोत पिता देवसिंह गेहलोत उम्र 20 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी तह . गधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया गया तथा लोहे का सरिया खरीदने वाले आरोपी 05. शाहरूख खान उर्फ अयान पिता मोहम्मद अली उम्र 25 साल निवासी 917 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर एवं 06. मोहसीन खान पिता वहीद खान उम्र 28 साल निवासी 3007. छोटी खजरानी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयान से ट्रक डकैती में लूटा गया टाटा का ट्रक MPO9KD5777 कीमती 20 लाख रूपये का एव 20 टन लोहे का सरिया कीमती 10 लाख रुपये का कुल कीमती 30 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया गया । आरोपीगण से मृतक गोलू चौहान का मोबाईल फोन भी जप्त किया गया ।

 

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि स्वराज डाबी , उनि आलोक मिटास , प्र.आर .99 चंद्रशेखर पटेल , आर . 1691 राजीव यादव , आर 3714 मालाराम सिकरवार , आर 3144 रविन्द रघुवंशी , आर .3500 हीरामणि मिना , आर . 3313 प्रदीप शर्मा , आर . 3143 राहुल भदौरिया , आर 2903 शैलेन्द्र मीणा और 1155 राजकमार चौबे की महत्वपर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।

लूट की वारदात करने वाली ईरानी गैंग, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में ।

 

· 

·         आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दो सोने की चेन वह घटना में प्रयुक्त चोरी का वाहन भी बरामद।

 

इंदौर दिनांक 20 फरवरी 2021 -पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11/02/2021 को फरियादी सोना पछेया पिता सुन्दर लाल पछेया निवासी वीर सावरकर नगर इन्दौर व्दारा थाना जूनी इन्दौर पर रिपोर्ट किया की थी कि, दिनांक 11/02/2021 को दिन करीबन 11-00 बजे के आस पास की बात होगी की मैं अपनी एक्टीवा गाड़ी से घर वापस आ रही थी कि जैसे ही मैं बैराठी कालोनी गली न . 2 इन्दौर के सामने पहुंचे तभी पीछे से एक मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लड़के आये और मेरे गले में पहनी सोने की चैन को झपटा मारकर छीन कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जूनीइन्दौर पुलिस व्दारा अपराध क्र .56 / 2021 धारा 392 भादवि का कामय कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 11/02/2021 को ही शहर में दो जगह लूट की वारदात घटित हुई व एक जगह लूट का असफल प्रसास किया गया।

उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनाराणचारी मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षकशहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व्दारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की तलाश हेतु घटना स्थल के आस - पास के सीसीटीवी कैमरो की बारीकी से छान - बीन की गई जिसमें संदेहीयों के हुलिये प्राप्त हुए । प्राप्त हुलियों के आधार पर यह ज्ञात हुआ की वारदात ईरानी गैंग व्दारा की जाना प्रतीत होती है। इस संबंध में मुखबीर तंत्र सक्रीय किया गया ।

विवेचना के दौरान मुखदीर तंत्र के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सुराग मिला कि एक संदिग्ध मोटर सायकल के चालक दो लड़कों व्दारा इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है । सूचना पर कार्यवाही करने हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया गया।  एवं दो आरोपी ( 1 ) हसन अली पिता राहत अली उम 26 साल निवासी 06 न . प्लेटफार्म के सामने संजय नगर कालोनी ईरानी डेरा हमीदीया रोड भोपाल, ( 2 ) अब्बास पिता सावर अली उम 19 साल निवासी संजय नगर कालोनी ईरानी डेरा भोपाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

 

 आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल टीवीएस अपाचे भी आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई । आरोपियों व्दारा अपराध करित कर लूटी गई दोनो चेन भी आरोपियों के कब्जे से, पुलिस द्वारा बरामद की गई हैं।  आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

उपरोक्त घटना का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी भवरकुआ निरी. संतोष दूधी,  थाना प्रभारी जूनीइन्दौर निरी.भरतसिंह ठाकुर , उनि प्रदीप यादव , आर.विनीत , सउनि राकेश मिश्रा , आर.धीरेन्द्र , आर.उमेश , आर.मेहताब सिंह , प्रआर संजय पाटिल , आर.विश्वास , आर.राहुल रघुवंशी , धीरेन्द्र अकुश दांगी , किशोर , आर.विजय तिवारी , आर.सुजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा टीम को पुरस्कृत किया गया है ।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 97 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 20 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को   05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएंे/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटु महाराज की चाल मान 703 के सामने बिजली खंबे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता रामप्रसाद टटवारे, दिनेश पिता सुखदेव बुहाडिया, जितेंद्र पिता रामप्रसाद, मुकेश पिता लक्ष्मण वर्मा, सुरेश पिता कन्हैय्यालाल बौरासी, कृष्णा पिता माताफेर यादव, आनंद पिता रामप्रसाद मरमट, राजेश पिता जगदेव राणे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1980 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर पानी की टंकी के पास राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जीवन गावड, धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 180 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानी कलाली के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 50 अंजली नगर इन्दौर निवासी रितेश पिता सुभाष जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश की कचोरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बाल्दा फार्म सिमरोल निवासी बाला उर्फ कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवकी नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 110 देवकी नगर खजराना इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 09 मयुर नगर मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गली न 09 मयुर नगर मुसाखेडी निवासी विक्की उर्फ संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी गीताबाई कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चितावद पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 1263 एन चदंन नगर नाले के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी मो शाबीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शर्मा टिंबर धार रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गंगा नगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता हीरालाल पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2415 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार वेटनरी कालेज के सामने मंहु रोड और भाटखेडी फाटा फोरलेन इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मालवीय नगर इन्दौर निवासी सोनू और 16/3 मनोरमागंज थाना पलासिया इन्दौर निवासी समीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 95300 रुपयें कीमत की 54 बल्क लीटर एवं 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेडमी तिराहा ग्राम पेडमी थाना खुडैल और शर्मा किराना दुकान के सामने ग्राम पेडमी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पेडमी थाना खुडैल निवासी फुलसिंह पिता रामाजी और अनिल पिता केदार बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रुपयें कीमत की 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा  द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चायडीपुरा मेन रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम चायडीपुरा इन्दौर निवासी मंगलसिंह पिता सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशेष हास्पीटल के सामने हनुमान मंदिर के पास रिंग रोड किनारे इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, हरिओम पंवार का मकान हिम्मतनगर इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता अशोक चैहान को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 कांें 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमला नेहरू नगर कालोनी गेट के सामनें इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 19 मुराई मोहल्ला इन्दौर निवासी शिवम सैनी कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 कांें 23.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानपुर खुर्दी रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एक अपचारी बालक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध देशी काट्टा 02 जिंदा राउंड जप्त कियें गयें ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एश्रवर्यकार्यालय फैक्ट्री के पास बाणगंगा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  संजय नगर धर्मपुरी इन्दौर निवासी विष्णु पिता गोपाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स पंचशील नगर खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 101/3 अखंड नगर एरोड्रम इन्दौर निवासी जय कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


चंदन नगर पुलिस की कार्यवाही


थाना चंदन नगर पर राशन माफियाओं के विरूद्ध दर्ज अपराध में दो आरोपी गिरफ्तार


 थाना चंदन नगर 19 फरवरी, 2021 

इंदौर में कलेक्टर श्री मनीष सिंह व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में राशन माफियाओं के विरूद्ध थाना चंदन नगर पर दो अपराध दर्ज किए गए थे 


उक्त अपराध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 सहित आईपीसी की धारा 420, 409, 120बी के तहत कार्यवाही की गई है। 

      उक्त दोनों अपराधों में लगभग 8 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है जिनकी तलाश हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन  व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जोन 1 श्री राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी पी एस परिहार अन्नपूर्णा इंदौर द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था 

         उक्त निर्देशों के पालन में मुखबिर द्वारा सूचना पर विश्वास कर तत्काल चंदन नगर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची व दो आरोपियों 1. राहुल चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी निवासी बलाई मोहल्ला सिरपुर इन्दौर 2. अखिलेश पिता ओमकार शिंदे निवासी नट कालोनी इंदौर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया । शेष आरोपियों की तलाश जारी है दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है दोनों ही आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है ।


          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री योगेश सिंह तोमर, उनि हरेन्द्र सिंह यादव, प्रआर राजभान, आर पंकज सांवरिया, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर अभिषेक सिंह पंवार एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।