Sunday, December 16, 2012

शातिर चैन स्नैचर गिरोह गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ. पी त्रिपाटी द्वारा अति पुलिस अधीक्षक (पूर्व)  श्री दिलीप सोनी तथा नगर पुलसि अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे को पुरानी लूट की धटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु निदेशित किया गया था। निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन, सउनि राकेश तिवारी, आर शैलेन्द्र ंिसह पंवार, आर सुरेश भदकारे, आरक्षक जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया की एक टीम गठित की गयी। 
         उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराने एवं शातिर चैन स्नेैचर सतीश पिता रामनारायण मीणा (27) निवासी 8 हजारी बाग कालोनी को पकडा गया, जिससे पूछताछ करते अपने साथी मनोज उर्फ काला पिता कान्हा सालवी (22) नि. साई धाम कालोनी खजराना इंदौर, मलखान पिता दयाराम बंजारा (22) नि. 56-57 आशानगर खजराना इंदौर, जितेन्द्र पिता नारायण बंजारा (19) नि. साईधाम कालोनी खजराना इंदौर को भी पकडा गया। जिनसें धटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गई है व विस्तृत पुछताछ की गयी जिस पर आरोपियो द्वारा विजयनगर के स्कीम नं 54, 74 में करीब कुल पांच चैनस्नेचिंग (लूट) की वारदात करना कबूल किया है। आरोपियो से अन्य वारदातों के बारे में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 
आरोपी सतीश मीणा पूर्व में भी चैन स्नेंचिग की वारदातो का आरोपी रहा है एवं आरोपी मनोज काला भी पूर्व अपराधिक रिकार्ड प्राप्त हुआ है। 

पुलिस महानिदेशक द्वारा बैठक


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- आज दिनांक 16 दिसम्बर 2012 को 15.30 बजे पुलिस महानिदेशक म.प्र. पुलिस श्री नंदन दुबे सा. द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष इंदौर के सभागार में इंदौर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण तथा सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। 
बैठक में निम्नानुसार निर्देश जारी किया गयेः-
1. पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा इंदौर पुलिस के द्वारा बैंक डकैतियों का पर्दाफाश किये जाने पर सराहना की गयी। मोहर्रम एव त्योहारों के अवसरों पर इंदौर पुलिस के द्वारा सतर्कता से कार्य किया गया। जिससे कोई अनहोनी घटना न होनेपायी। 
2. पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्र में ठक्कर दंपत्ति की हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिये मामले की तह मे जाकर पतारसी करने के निर्देद्गा दिये गये। इसके लिये एक लाख रूपये का पारितोषिक दिये जाने की उद्‌घोषणा की गयी। 
3. आगामी दिनों में मण्डी चुनाव के अवसर पर विद्गोष ध्यान दिये जाने की आवद्गयकता है। थाना क्षेत्रों में शस्त्रो ंकी जांच आदि कार्यवाही अभी से प्रारंभ कर दी जावे।
4. इंदौर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान से अपराधियों पर दबाव निर्मित कर अच्छी स्थिती बनाई गयी किन्तु निरंतर प्रयास जारी रखा जाये। बड़े शहरों में चलाये गये अभियान का व्यापक प्रभाव आसपास के शहरो में दिखाई देता है।
5. पुलिस बल की क्षेत्र में निरंतर उपस्थिती एवं पुलिस की कार्यवाही दिखाई देने वाली हो जिसका गुण्डों पर व्यापक प्रभाव दृष्टिगोचर हो। 
6. रात्रि गद्गत, प्रभात गद्गच एव बीट चैकिंग के माध्यम से थाना क्षेत्र मे पुलिस बल की उपस्थिती बढ़ाई जावे।
7. अपराधियों से पूछतांछ की जाने एवं अपराधियों से प्राप्त जानकारी को सभी पुलिस अधिकारियों तक पुहंचाने के लिये ''इन्फार्मेशन पूल'' बनाया जाकर कार्यवाही कीजावे। 

क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग कर खरीदी करने वाले कुखयात आरोपी पकड़ाए


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को औरंगाबाद महाराष्ट्र से उप निरीक्षक बी.आर. पाटिल एवं उनकी टीम द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी दी कि किस प्रकार औरंगाबाद में सीनियर सिटीजन डॉक्टरों को आईसीआईसीआई बैंक के फर्जी एजेंट बनकर फोन द्वारा संपर्क कर उनके क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिये उनसे फोटो आईडी, पासबुक की फोटो कापी एवं क्रेडिट कार्ड लेकर गुमराह कर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। औरंगाबाद पुलिस टीम ने सूचना दी आरोपियों द्वारा इन्दौर आकर जेल रोड पर न्यू दिलीप इन्फोकाम शॉप से 50 हजार रूपये का मोबाईल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेंमेंट कर खरीदा तथा पंजाबी सराफा 56 दुकान इन्दौर से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सोने के सिक्के व आभूषण खरीदे तथा तनिष्क ज्वेलर्स सपना संगीता रोड इन्दौर से सोने के सिक्के व सोने के जेवर खरीदे व विभिन्न एटीएम से रूपये निकाले। उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना उस्मानपुरा औरंगाबाद महाराष्ट्र में अप0क्र0189/12 धारा 420, 34 भादवि, थाना जवाहर नगर औरंगाबाद के अप0क्र0 207/12 धारा 420 भादवि एवं क्रांति चौक औरंगाबाद के अप0क्र0 380/12 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध हुए है तथा आरोपियों की विभिन्न दुकानों की फुटैज के आधार पर अति0 पुलिस अधीक्षक द्वय ने उक्त आरोपियों को पकडने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम के उनि राजेन्द्रसिंह, प्रआर. दीपक पंवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, आरक्षक इफि्‌तखार खान को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। टीम द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए आरोपी 1. शाबाज खान पिता अनवर खान उम्र 24 साल नि0 171/1 जूना रिसाला इन्दौर 2. आशु खान पिता मोहम्मद इकबाल 26 साल नि0 51 जूना पीठा इन्दौर को पकड़कर कढ़ाई से पूछताछ करते उन्होंने उक्त अपराध करना स्वीकार किया। अग्रिम पूछताछ हेतु आरोपियों को महाराष्ट्र औरंगाबाद के ईओडब्ल्यू/सायबर सेल के प्रभारी बीआर पाटिल एवं उनकी टीम के सुपुर्द किया।

01 आदतन तथा 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 आदतन तथा 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

29 गिरफ्तारी, 141 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 29 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 14 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमजद, वहीद, अफजल तथा करीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 4420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 16.10 बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कल्लू, उमाद्गांकर, सोहेल, तोफिक, अब्दुल्ला, वकार तथा जाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 19.30 बजे सीपी नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गजानंद, शंकर तथा श्रीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1470 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिया केद्गारीपुरा से मोटरसायकल हीरोहोण्डा स्पलेन्डर पर अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम पचोर निवासी मलखान तथा लाखन को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त मोटरसायकल तथा 07 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 17.00 बजे दरगाह के पास दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले दतोदा निवासी अनिल पिता देवकरण (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 640 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 19.30 बजे सरवन मोहल्ला महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बल्लू उर्फ शफीक पिता रफीक (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 10.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नरवल काकड़ निवासी बंद्गाीलाल पिता मोहनलाल (26), गणेद्गाधाम कॉलोनी निवासीसद्‌दाम पिता हाकीम खान तथा महाराणाप्रताप नगर निवासी राजू पिता बालकिद्गान (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 गंडासा, 01 छुरा तथा 01 तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 19.10 बजे बंगाली चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी विरेन्द्र पिता तुलसीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 21.00 बजे राहुल गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अज्जू उर्फ अजय पिता उमाद्गांकर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2012 को 12.45 बजे रावजीबाजार से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले प्रकाद्गा का बगीचा निवासी जीतू पिता गणेद्गा (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।