इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ. पी त्रिपाटी द्वारा अति पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री दिलीप सोनी तथा नगर पुलसि अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे को पुरानी लूट की धटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु निदेशित किया गया था। निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन, सउनि राकेश तिवारी, आर शैलेन्द्र ंिसह पंवार, आर सुरेश भदकारे, आरक्षक जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया की एक टीम गठित की गयी।
उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराने एवं शातिर चैन स्नेैचर सतीश पिता रामनारायण मीणा (27) निवासी 8 हजारी बाग कालोनी को पकडा गया, जिससे पूछताछ करते अपने साथी मनोज उर्फ काला पिता कान्हा सालवी (22) नि. साई धाम कालोनी खजराना इंदौर, मलखान पिता दयाराम बंजारा (22) नि. 56-57 आशानगर खजराना इंदौर, जितेन्द्र पिता नारायण बंजारा (19) नि. साईधाम कालोनी खजराना इंदौर को भी पकडा गया। जिनसें धटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गई है व विस्तृत पुछताछ की गयी जिस पर आरोपियो द्वारा विजयनगर के स्कीम नं 54, 74 में करीब कुल पांच चैनस्नेचिंग (लूट) की वारदात करना कबूल किया है। आरोपियो से अन्य वारदातों के बारे में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपी सतीश मीणा पूर्व में भी चैन स्नेंचिग की वारदातो का आरोपी रहा है एवं आरोपी मनोज काला भी पूर्व अपराधिक रिकार्ड प्राप्त हुआ है।