इन्दौर-दिनांक
13 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
12 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 43 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
40 आरोपियों, इस प्रकार कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों
को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
15 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को 07 गैर जमानती, 15
गिरफ्तारी एवं 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 सितंबर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को 23.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास जीवन की फैल
परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पकंज
पिता ब्रहमानंद कोरी, मनोहर पिता दिलीप गाडेकर, महेंद्र
उर्फ बंटी पिता गेंदालाल सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550
रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वाराकल
दिनांक 12 सितंबर 2018 को 21.15 बजें, पानी की टंकी के पास हाथी पाला इन्दौर
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जमनाबाई का मकान पचंम की फेल इन्दौर
निवासी सोनू पिता नाथुलाल डामौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 सितंबर 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को
12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रीज
के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, होटल डीलक्स
मधुमिलन चौराहा निवासी जगदीश पिता भभूताजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को 22.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार परपंचामृत चाय नाश्तें की दुकान के रोड न 9 नेहरू नगर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 102 मालविय नगर बर्फानीधाम के पास
इंदौर निवासी रवि पिता चदंर सिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीना कालोनी खजराना और नाहरशाह
वाली की दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 374
हीना पैलेस कालोनी खजराना इंदौर निवासी इकबाल पिता अब्दुल रसीद और साकीर हुसैन को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिककार्यवाही करते हुए 14 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को 04 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को
22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिलायंस
पेट्रोल पंप के सामनें एबी रोड पर शेर ए पंजाब ढाबा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 2537 सेक्टर ई सुदामा नगर इंदौर निवासी गगनदीप
पिता दलजीत सलुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
12 सितंबर 2018 को 22.30 बजें, विदुर नगर दिग्विजयमल्टी के सामनें
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहीरखेडी काकड
इंदौर निवासी कृष्णा पिता लखन सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 सितंबर 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2018 को 11.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी भवंरकुआं मेन रोड इंदौर
निवासी धीरज पिता विजय सिरेशिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
12 सितंबर 2018 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती
मंडी चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, ए 22 भीम नगर इंदौर निवासी राकेश पिता किशोर चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके
विरूद् आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।