इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मंकरंद देउस्कर ने बताया कि क्राईम ब्रान्च व्दारा एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की हैं मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी ने बताया कि वर्ष २००८ में मुकेश पंचोली उर्फ सिट्टू पिता बद्रीप्रसाद निवासी कांटाफोड़ देवास जो पेशे से ट्रक क्लीनरी करता था, जो अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाना संयोगितागंज में दर्ज थी, के संबध में सूचना मिली थी कि थाना छीपाबड़ जिला हरदा में वर्ष २००८ से ही एक अंधे कत्ल का मामला पेंडिग हैं जिसमें मृतक के हाथ पर मुकेश नाम गुदा हुआ था। इस सूचना पर से उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह ने क्राईम ब्रान्च की टीम जिसमें उपनिरीक्षक मनीषसिंह भदौरिया, आरक्षक दीपक पंवार, रज्जाक खान, चरणसिंह, रणवीरसिह, सुरेश भदकारे बशीर खान एंव ओमप्रकाश तिवारी को लगाया। सूचना पर गठित क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दोनों प्रकरणों की छानबीन की गई, जिसमें यह पता लगा कि गुमशुदा मुकेश पंचोली नि. मदीना नगर के पास रात में अपने कॉपर वायर से भरे ट्रक को खड़ा कर सो गया था। उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला था। मदीना नगर के आसपास मुखबिरों से जानकारी निकाली गई तो पता चला कि रमजू उर्फ रमजान पिता सलीम निवासी आजादनगर स्वंय को पुलिस का मुखबिर बताता हैं उससे पूछताछ करने पर कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती हैं। रमजू को पकड़ा गया तो वह काफी घबरा गया, रमजू को लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका साथी साहिल पिता मोहम्मद सलीम निवासी आजादनगर के साथ मिलकर योजना बनाई कि मदीनानगर में एक कापर वायर से भरा ट्रक खड़ा हैं जिसे चोरी कर बेचना हैं, इस कार्य को करने के लिये रमजू ने अपने साथी फिरोज उर्फ बाबा पिता रियाजुद्दीन नि. सेंधवा, अनीस पिता शकूर शेख निवासी सेंधवा को गाड़ी लेकर बुलाया। जिस पर फिरोज व अनीस ट्वेरा चालक कल्लू उर्फ जाहिद पिता समद पटेल निवासी सेंधवा को इंदौर काम से आने का कहकर ले आया तथा आजाद नगर में रमजू, साहिल तथा इनके साथी सोनू उर्फ सरफराज निवासी आजाद नगर तथा जीतू मराठा निवासी देवास नाका से मिले। योजनाबद्ध तरीके से सभी लोग दिनांक १७.०८.०८ की रात्रि मदीननगर के पास खड़े कापर वायर के ट्रक को स्टार्ट कर ले जाना चाहा, किंतु ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ। उसी दौरान ट्रक के केबिन में ही सो रहे क्लीनर मुकेश पंचोली जाग गया तो साहिल ने उसे ट्रक से खींचकर उतारा ओर उसे मारना शुरू कर दिया। साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश को ट्वेरा में डालकर टामी एंव चाकू से वार किये, तथा साहिल ने स्वंय के पठानी सूट के दुपट्टे से मुकेश का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसकी हत्या करने के पश्चात् पुनः ट्रक ले जाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। फिर उन्होने लाश को छुपाने के लिये ट्वेरा चालक कल्लू को धमकी देकर साथ ले गये तथा लाश को बोरे में बंद कर हरदा व छीपाबड़ के बीच रोड़ किनारे स्थित झाड़ी में फेंक दिया। आरोपी सोनू उर्फ सरफराज वर्तमान में जेल में हैं तथा इसी प्रकार जीतू मराठा देवास में पुलिस जवान को गोली मारने के केश में जेल में है। +अपराध शाखा की मदद से पुलिस थाना छीपाबड द्वारा कार्यवाही पूर्ण की जा रही है।
Friday, July 16, 2010
१२ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५७ गिरफ्तारी व २०० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५७ गिरफ्तारी व २०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५७ गिरफ्तारी व २०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केट रोड राऊ राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ३ इण्डोरमा कम्पनी पीथमपुर जिला धार निवासी राजेन्द्र पिता रामेश्वर मालवीय (२८), तथा ११/१ नन्दलालपुरा इन्दौर निवासी विष्णु उर्फ विजय पिता सुनील मराठा (२५) को पकडा तथा इनके कब्जे से ३ हजार ५०० रूपये कीमत की ३५ लीटर देशी कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के २१.४० बजे जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले निलेश पिता राजू बिल्लौरे (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से १ हजार २०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम केसरीपुरा सावेंर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बालमुकुन्द पिता रामचन्द्र कुमावत, तथा कन्हैयालाल पिता छोगालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के १७ बजे गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले रणजीत पिता राजेन्द्र मीणा (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये नगद एवं सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के २२.२० बजे मरीमाता फ्रिगंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले गोलू उर्फ मनोज पिता जीतूसिह मनावत (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५ रूपये नगद एवं सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के १४.३० बजे ए.बी.रोड मागंलिया क्षिप्रा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही मच्छूखेडी के रहने वाले युनूस पिता आलम नायता (३५), तथा राकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार ७०० रूपये नगद एवं सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० के १५ बजे गायकवाड चौराहा किशनगंज से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही महूगांव के रहने वाले जीवन पिता सिद्धनाथ ठाकुर (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगद एवं सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/ सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत लक्ष्मीमेमोरियल अस्पताल के सामने न्यू पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी मोना पिता अशोक गोहाने (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० को १०.३५ बजे बाणगंगा मैन रोड कालाली के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ४१६/९ महेशयादव नगर इन्दौर निवासी कुणाल उर्फ कन्नू पिता गोपाल चौहान (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक कटार बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १५ जुलाई २०१० को १०.५० बजे तेजपुर गडबडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले योगेश पिता कैलाशचन्द्र भाट (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो मे सात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १५ जुलाई २०१० को १३.३० बजे श्रीमती अर्चना पति चन्द्रप्रकाश जैन (२७) निवासी ३३५/९ तिलकनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नीमच के रहने वाले इसके पति चन्द्रप्रकाश पिता परसराम जैन, ससुर परसराम जैन, तथा सास सुशीला जैन के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६. भा.द.वि.एवं ४ क दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अर्चना की शादी २१ नवम्बर २००८ को १२३ टीचर कालोनी नीमच में हुई थी, फरियादिया को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया अर्चना का पति पति चन्द्रप्रकाश पिता परसराम जैन, ससुर परसराम जैन, तथा सास सुशीला जैन द्वारा दहेज मे पॉच लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ितकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति चन्द्रप्रकाश पिता परसराम जैन, ससुर परसराम जैन, तथा सास सुशीला जैन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १५ जुलाई २०१० को १२.३० बजे श्रीमती शबनम पति अमजद (२०) निवासी नेतराम का बगीचा आजादनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अमजद, धम्मूभाई, रईसा, तथा शहजादी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया शबनम की शादी २१ अक्टूम्बर २००८ को हुई थी, फरियादिया को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया शबनम का पति अमजद, धम्मूभाई, रईसा,तथा शहजादी द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ितकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति अमजद, धम्मूभाई, रईसा,तथा शहजादी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)