इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०१०-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि ए.बी.रोड़ पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने तथा त्यौहारों का अतिरिक्त यातायात दबाव होने से आगामी आदेष तक सभी प्रकार की, वीडियो कोच बसों तथा स्टाप बसों को ए.बी.रोड़ पर नौलखा चौराहे से व्हाईट चर्च चौराहा की ओर आना/जाना प्रतिबंधित किया गया है । एैसे वाहनो का नौलखा चौराहे से आजाद नगर होते हुए व्हाईट चर्च आना/जाना भी प्रतिबंधित किया जाता है । इस दिषा में आने/जाने वाले उपरोक्त वाहन रिंगरोड़ का उपयोग करते हुए नौलखा से तीन ईमली चौराहे, पिपल्याहाना से कृषि कॉलेज होकर व्हाईट चर्च चौराहा आ/जा सकेगें । महू-पीथमपुर उपनगरीय बसें पूर्ववत नौलखा से जी.पी.ओ. होकर इन्द्राकाम्पलेक्स बस स्टैण्ड होकर आ/जा सकेगी।
Friday, October 22, 2010
दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्व प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०१०-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० के १२.१० बजे सुनार की बगिया मोती तबेला इंदौर निवासी श्रीमति अनिता बाई पति संतोष लष्करी (३२) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति संतोष पिता सुदंरलाल लष्करी (३५) के विरूद्व धारा ४९८ए,३२३ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमति अनिता बाई का पति संतोष लष्करी आये दिन शराब पीकर मारपीट कर शादी में कम दहेज मिलने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करता रहता है।
पुलिस रावजी बाजार द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति संतोष लष्करी के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
०३ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३७ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३७ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३७ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालबाग मेनरोड कर्बला मैदान के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले कच्चा मसानिया के पास हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी रवि पिता रामलाल हरिजन (१९) तथा केतन पिता अषोक (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७४० रूपये कीमत की ७८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० को १८.३० बजे षुक्ल अस्पताल के पास साजन नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले गाडी अड्डा जूनी इंदौर निवासी गुड्डू पिता इंदरसिंह (२०) तथा पवार नगर इंदौर निवासी रामलाल पिता बंटू राठौर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२३० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० को १२.०० बजे कालानी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले रामचंद्र नगर इंदौर निवासी दिमन्त भारती पिता महेन्द्र भारती को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ६ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेयर हाउस के सामने मैदान स्कीम नं. ५१ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३६ बी व्यंकटेष नगर इंदौर निवासी संजय पिता योगेन्द्रसिंह (३२), राकेष पिता रामबाबू (२७), १०९ गणेष बाग इंदौर निवासी संतू पिता शंकरराव मराठा (३६) तथा २१२ गोयल नगर इंदौर निवासी संदीप पिता योगेन्द्र प्रताप सिंह (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ पिस्टल, ५ कारतूस तथा २ तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०१० को १४.१५ बजे चमन चौराहा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टॉकिज के पास देपालपुर निवासी शेख मुजीब पिता शेख मोहम्मद (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)