Saturday, March 24, 2012

५ व्यक्तियों को जुआ खेलते पकडा

इन्दौर -दिनांक २४ मार्च २०१२- इंदौर शहर में जुए के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जुए के अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छोगालाल मार्ग, सुलभ काम्पलेक्स के उपर, जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर १. प्रहलाद पिता कुंजीलाल बसोड, नि-छोटी बांगडदा, २. संजु पिता प्रेमचंद्र, नि-रानीपुरा, ३. राहुल पिता राजकुमार शिन्दे नि-रानीपुरा, ४. कालु पिता दुलीचंद पिपले, नि-रानीपुरा, ५. गोलु पिता बापुलाल चौरसिया, नि-रानीपुरा को जुआ खेलते मय ताश पत्ते व नगदी १४०००/-रू व ४ मोबाईल सहित पकडा । जिनको पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपूर्द किया गया। उक्त जुए के आरोपियों को पकडने में टीम के प्रआर नरेन्द्रसिंह गौर, आर रमेश योगेश्वर, आर प्रेमचंद्रप्रजापति, रामपाल पाल, मनोज राठौर, रामप्रकाश वाजपेयी, जितेन्द्रसिंह परमार, नरेन्द्र तोमर, संतोष सेंगर का सराहनीय योगदान रहा ।

एम्पलीफायर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इंदौर शहर में चोरी के बढ़ते अपराधों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्ष जितेन्द्र सिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गाानुसाार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति सूनी दुकानों से एम्पलीफायर चोरी कर बेचने की फिराक में घूम रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते राजेद्गा पिता हेमंत शर्मा निवासी नंदानगर इंदौर घेराबंदी कर पकड़ा पूछतांछ करने पर आरोपी ने थाना कोतवाली क्षेत्र की दुकानो से एम्पलीफायर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से 06 एम्पलीफायर बरामद किये गये। इनकी कीमत लाखों में है। आरोप से पूछतांछ जारी है उक्त आरोपी को पकड़ने में एवं माल जब्ती करने में टीम के सउनि वीरेन्द्र जाट , प्र.आर रजाक खान, अनिल, रामअवतार, आर. श्याम पटेल , रमेद्गा योगेद्गवर, राजेद्गा राठौर, धमेन्द्र, देवेन्द्र परिहार, सुनीलका योगदान रहा।

अवैध हथियारों व कारतूस सहित बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इंदौर शहर में बदमाद्गाों द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग कर बढ़ते अपराधों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को अपराधों को नियत्रित करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गाानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों सहित खड़े है उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनकी तलाद्गाी लेने पर उन दोनो व्यक्तियों के पास अवैध रूप से रखे दो देद्गाी पिस्टल एवं 01 कारतूस मिले। उक्त दोनो व्यक्तियों का नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. प्रद्गाांत पिता विमल डागर (27) निवासी हरिजन कॉलोनी राज मोह. इंदौर 2. रिजवान पिता मो. सिद्‌दीक (24) निवासी एम ओ जी  लाईन इंदौर का बताया। आरोपियों का अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पंढरीनाथ के सुपुर्द किया गया हेै।आरोपी प्रद्गाांत का भाई ऋषि थाना राजेन्द्र नगर से हत्या के अपराध में जेल में है एवं आरोपी रिजवान पूर्व में भी दंगे के दौरान थाना छत्रीपुरा एवं सेट्रल कोतवाली में बंद हो चुका है। उक्त अवैध हथियारों के आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर. तेजसिंह, राजकुमार, देवेन्द्र यादव, आर. सुरेद्गा मिश्रा, अजीत यादव , विजय मिश्रा, योगेद्गा परमार का सराहनीय योगदान रहा।

कुखयात चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इंदौर शहर में चोरी के बढ़ते अपराधों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्ष जितेन्द्र सिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देद्गा दिये। निर्देद्गाानुसाार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पलासिया क्षेत्र में एक चोर जो मकानों को पुताई का काम करता है और मौंका देखकर चोरी की बारदातो को अजांम दे रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते संजय पिता बाबूलाल लाखीबाल निवासी नेहरू नगर इंदौर कोघेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछतांछ करने पर आरोपी ने पलासिया क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी कब्जे से सोने की एक चेन, सोने की 02 चूड़िया बरामद की गई। आरोपी से पूछंताद जारी है उक्त आरोपी को पकड़ने में एवं माल जब्ती करने में टीम के सउनि वीरेन्द्र जाट , प्र.आर रजाक खान, अनिल, रामअवतार, आर. श्याम पटेल , रमेद्गा योगेद्गवर, राजेद्गा राठौर, धमेन्द्र, देवेन्द्र परिहार, सुनील का योगदान रहा।
 

11 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 26 गिरफ्तारी व 82 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 08 स्थाई, 26 गिरफ्तारी व 82 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को  18.25 मुखबिर से मिली सूचना के आधार खजराना गांव चमार बायपास से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लखन, गणेद्गा, गोपाल तथा दिनेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 470 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 17.30 बजे  प्रकाद्गा चन्द्र सेठी नगर लकड़ी टाल के पास से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 187 पी सी नगर निवासी अद्गाोक पिता बाबूसिंह (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 740 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को चैईथराम मंडी परिषर से सट्‌टे कीगतिविघि में लिप्त मिले न्यू प्रकाद्गा नगर निवासी बाबू पिता असरफ खान (40) तथा अमर पैलेस निवासी मनोज पिता आनंद राम (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 06 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिजारा बाखल दरगाह चौराहा से अवैध सूखी भांग ले जाते हुये मिले कागदीपुरा निवासी अकरम पिता मो. हमीद (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 हजार रूपये कीमत की 46 किलो सूखी भांग बरामद की गई।           
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 23.25 बजे इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सियागंज इंदौर निवासी मनोज पिता मांगीलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9 हजार 250 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी लाल शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23मार्च 2012 को 14.30 बजे लुनियापुरा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता राजद्गांकर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 20.05 बजे पंचवटी नगर आरोपी का घर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण (19) पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 10.30 बजे दयाखैड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मोरसिंह पिता बेजराम (25) पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 17.00 बजे पीठ रोड महूं से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गुर्जर खेड़ा महूं निवासी कन्हैयालाल पिता दीना वर्मा (59) पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2011- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2012 को 11.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जंजीर वाला चौराहा से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 357/5 नेहरूनगर निवासी संदीप पिता धीरेन्द्र सिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।