Tuesday, October 13, 2015

कंटेनर से लाखों के मोबाईल फोन चुराने वाले, पांच आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ट्रक सहित, 26 लाख रूपयें कीमत के 282 नग मोबाईल फोन बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना सांवेर क्षेंत्रान्तर्गत दिनांक 23.11.2014 को फरियादी वेदपालसिंह द्वारा रिपोर्ट की कि, वह ओम लॉजिस्टिक कंपनी दिल्ली के ट्रक कंटेनर क्रं एचआर/55/क्यू/8895 का ड्रायवर है, और वह दिनांक 19.11.14 को उक्त कंटेनर में सेमसंग कंपनी के मोबाईल फोन आदि लेकर, गुड़गांव से उज्जैन होकर क्षिप्रा जा रहा था कि, रास्ते में सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत किन्ही अज्ञात बदमाशों ने, कंटेनर का ताला तोड़कर, उसमें रखे सेमसंग मोबाईल फोन के 6 बक्से एवं केबल के ड्रम कीमती 37 लाख रूपयें चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा अप.क्रं. 560/14 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान 80 नग मोबाईल फोन एवं केबल ड्रम कीमती 7 लाख रूपयें का माल, घटना स्थल के पास लावारिस अवस्था में मिलने पर जप्त कर लिया था। पुलिस द्वारा शेष मोबाईलों के संबंध में विवेचना की जा रही थी।
            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में, एसडीओपी सांवेर श्री आर.के. सिंह व थाना प्रभारी सांवेर श्री रामगोपाल दिक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा बारिकी से एवं तकनीकी रूप से विवेचना करते हुए तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी गये मोबाईल का उपयोग करने वाले सुनिल पिता देवचंद निवासी ग्राम मुण्डला थाना धरमपुरी जिला धार तथा मुन्नालाल पिता कुतरिया भील निवासी उमरिया जिला धार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनों से चोरी के सेमसंग के दो मोबाईल फोन जप्त किये गये एवं उनके संबंध में पूछताछ की गई तो, इन्होने बताया कि उक्त मोबाईल उन्होने गणेश पिता भेरूसिंह भील निवासी निमरानी जिला धार से खरीदे थे। इस आधार पर आरोपी गणेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके कब्जे से चोरी के 80 मोबाईल फोन जप्त किये गये तथागणेश ने बताया कि उक्त मोबाईल फोन उसने अमर सिंह पिता घेघरिया भील निवासी पलासमाल जिला धार से लेकर कमीशन पर बेचता था।
            उक्त जानकारी के अधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमर सिंह एवं उसके साथी ऱामेश्वर पिता बाबू भील निवासी पलासमाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो, उन्होने बताया कि इन्होने घटना दिनांक को कंटेनर के पीछे ट्रक नं. एमपी/09/जीएफ/1494 से पीछा करते सांवेर क्षैत्र में कंटेनर का ताला तोडकर, उसमे रखे मोबाईल फोन के बक्से चोरी कर ट्रक में रख कर ले गये थे। पुलिस द्वारा आरोपी अमरसिंह से 160 मोबाईल एवं रामेश्वर से 40 मोबाईल फोन जप्त किये गये। घटना में उपयोग किये गये ट्रक को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त पांचो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर, इनके कब्जे से कुल 282 नग सेमसंग मोबाईल फोन, कीमती करीब 26 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं। पुलिस द्वारा आरोपीयों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, और भी पूछताछ कर शेष मोबाईल फोनों की तलाश की जा रही है।

            उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभरी सांवेर श्री रामगोपाल दीक्षित के नेतृत्व में सउनि बाबूलाल शर्मा,सउनि विजय अवस्थी, प्रआर. इन्द्रमणी, आर. मोहसीन, आर. ज्ञानेन्द्र, आर. राहुलसिंह, आर. सुमित जोशी, आर. रामप्रसाद, आर. उमेश तथा सैनिक भगतसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 63 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 13 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                            02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          06 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को 06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

                                                   अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को 10.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भमौरी देशी कलाली के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गंजबसौदा जिला विदिशा हाल बेकरी गली पाटनीपुरा इंदौर निवासी खिलान सिंह पिता हल्कूराम पंथी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 158 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
    
                                                 अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर हीरानगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, पुरानी पुलिस चौकी वाली गली 726 भागीरथपुरा इंदौर निवासी राजा उर्फ मिथुन पिता राजेन्द्र कुमायुं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 13 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               06 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


                                02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को 16 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   जुऑ खेलते मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, आशियाना पैलेस गली नं. 1 आम रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, शाहरूख पिता सलीम शेख, अमजद पिता शकुर शाह, नौशाद पिता अकिल तथा शेख सईद पिता शेख हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।

                                                   
    

                                                 अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, छोटा बांगड़दा रोड़ सब्जी मंडी के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सांवरिया नगर छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी रवि पिता संजय लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अन्तराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान आमजन की सुविधा हेतु पार्किंग व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015-दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को आयोजित होने वाले भारत एवं दक्षित अफ्रीका अन्तराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निम्नानुसार व्यवस्था की गई है :-

1. कर्नल सी.के. नायडू पैवेलियन के टिकटधारी अपने वाहन पंचम की फेल में पार्क्र कर पैदल जंजीरावाला चौक से विवेकानंद स्कूल ग्राउण्ड में स्थित संध्या अग्रवाल गेट से प्रवेश करें । विवेकानंद स्कूल ग्राउण्ड पार्किग में सिर्फ प्राधिकृत पासधारी दर्शक ही अपने वाहन पार्क कर सकेगे । बिना पासधारी वाहनों को इस स्थल पर पार्किग सुविधा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी ।
2. कैप्टन मुश्ताक अली पैवेलियन पी-6, पी-7, पी-8 तथा पी-9 के टिकटधारी व्यक्ति अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूल प्रागंण एवं जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, अभय खेल प्रशाल एवं आई.डी.ए. के सामने से होते हुये उषाराजे होल्कर गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
3. वेस्ट गैलरी, सचिन तेन्दुलकर स्टैण्ड, अनिल कुम्बले, कपिल देव स्टैण्ड, सुनील गावस्कर स्टैण्ड, अजीत वाडेकर स्टैण्ड तथा विजय हजारे स्टैण्ड के टिकटधारी अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूलप्रागंण एवं जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, अभय खेल प्रशाल एवं आई.डी.ए. के सामने से होते हुये उषाराजे सतीश मल्होत्रा बडे गेट एवं छोटे गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
4. प्रेस प्रतिनिधि बास्केटबॉल पार्किग परिसर के लिये अधिकृत पासधारी प्रेस प्रतिनिधि जंजीरवाला चौक से प्रवेश कर अपने वाहन बास्केटबॉल कॉम्लेक्स गेट-ए से प्रवेश कर बास्केटबॉल परिसर में अपने वाहन पार्क कर स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
5. दर्शक दीर्धा गैल पैवेलियन, नार्थ के टिकटधारी अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूल प्रागंण एवं जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, बास्केटबाल काम्प्लेक्स गेट बी से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
6. ईस्ट गैलरी, जे.के. भव्य स्टैण्ड, एमएम. जगदाले स्टैण्ड, खण्डु रॉगनेकर स्टैण्ड, एच.आई. गायकवाड स्टैण्ड, सीटी सरवटे स्टैण्ड तथा सीएस. नायडू स्टैण्ड के टिकटधारी व्यक्ति अपने वाहन पंचम की फेल ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल जंजीरा चौक, रेसकोर्स रोड नरेन्द्र हिरवानी गेट से स्टेडियम के अन्दर प्रवेश करेगे ।

लेटर्न चौराहे और जंजीरावाला चौराहे के मध्यकेवल टिकटधारी पैदल, अभय प्रशाल एवं बॉस्केटपास के पासधारी वाहनों का प्रवेश रहेगा शेष सभी वाहन उक्त क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। आमजनता से आग्रह है कि उक्त क्षेत्र में मैच के दौरान जाने से बचें एवं आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।  हुकुमचन्द्र घण्टा चौराहे से एवं 56 दुकान से जंजीरा वाला चौराहे तक आने-जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।