Tuesday, November 7, 2017

11 सालो से फरार, दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा प्रकरणों के फरार अपराधियों एवं स्थाई व फरारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा नकबजनी के प्रकरण में 11 सालों से फरार दो स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा कई सालो से लंबित स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु टीमे बनाकर शहर व आसपास के शहरो मे रवाना किया गया। दिनांक 07.11.17 को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि, 11 सालो से फरार स्थाई वारन्टी गिरधारी पिता नागुजी चोहान उम्र 26 साल नि .कुमेडी कांकड इऩ्दौर हाल पिथमपुर धार व कैलाश पिता शंकर लाल चमार निवासी कुमेडी कांकड इऩ्दौर हाल पिथमपुर धार के संबध मे जानकारी मिली की दोनो पीथमपुरके पास झोपड़ा बनाकर फरारी काट रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना बाणगंगा की एक टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर दोनो फरार बदमाशो गिरधारी पिता नागुजी चोहान तथा कैलाश पिता शंकर लाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाशों का रिकार्ड चैक करते गिरधारी के 02 स्थाई वारन्ट व कैलाश चमार के 03 स्थाई वारन्ट थाने पर होना पाये गये। उक्त दोनां बदमाशो की गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे कल मान.न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में, सउनि राजकुमार सिह भदौरिया, आर. 2732 नागेन्द्र, आर. 1933 राममिलन तथा आर. राहुल भदौरिया का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।


लुटेरी दुल्हन के सौदागर क्राइम ब्रांच इँदौर की गिरफ्त मे,


इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे नाबलिक लडकियो की शादी करवाने व पैसे लेकर अवैध शादीयॉ करवाकर शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष से गहने व रूपये लेकर फरार होने वाली दुल्हनों के गिरोह के शहर में सक्रिय होनें के बारें में सूचनाएं मिलने पर, ऐसे गिरोह पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच इंदौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हरिओम एंव राकेश नमक व्यक्ति ने वाय.डी.नगर थाना क्षेत्र जिला मंदसौर मे अपने सथियो के साथ मिल कर विजय पिता भेरूलाल सांवरा निवासी गाँधी नगर मंदसौर से मोटी रकम ले कर सुगणा पिता भेरू लाल मुनिया नि. 463 कलानी नगर इंदौर से करीब दो माह पूर्व शादी कराईथी। जो दुल्हन शादी के दुसरे दिन ही ससूराल का किमती समान जेवर आदी लेकर फरार हो गई है। इस पर से दलाल हरिओम पटेल, दुल्हन सुगणा पिता भेरूलाल, के विरूध्द थानावाय.डी.नगर मे अपराध क्रं. 421/17 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि संदेही हरिओम पटेल नामक व्यक्ति एक अन्य लडकी को लेकर आज राजस्थान शादी कराने ले जा रहे है, जो गीताभवन चौराहे पर खडे है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर मुखय संदेही हरिओम पिता घासीराम गुर्जर नि. भेहसवाह जिला खण्डवा को पकडा, इसी बीच पास मे खडी टेम्पो टे्रक्स मे बैठे लोग, पुलिस टीम को देखकर गाडी लेकर भाग गये जो कि राजस्थान मे शादी करने जा रहे थे। हरिओम पटेल से पूछताछ की तो उसने अपने साथी राकेश के साथ मिल कर मंदसौर मे सुगणा व विजय सांवरा की पैसे ले कर शादी करवाना स्वीकार किया है।
आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह अन्य सदस्यों के साथ पछले 4-5 वर्षें से लडकियों के नकली आधार बनवाकर नाम व जाति बदलकर जिस समाज का लडका होता है उस समाज की लडकी के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर,शादी करवा देते है। इस बात के लाखों रुपये लेकर फरार हो जाते है। शादी के अगले दिन मौका पाकर दुल्हे के परिवार वालों द्वारा चढाये गये जेवर एवं नगदी लेकर दुल्हन फरार हो जाती है। आधार कार्ड गलत नाम पते पर होता है इसलिये गिरोह के सदस्य उस पते पर नही मिलते है।
इस गिरोह का एक अन्य सदस्य राकेश हाल ही मे फर्जी शादी के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले मे थाना राऊ जिला इंदौर मे पकडा जाकर जेल मे है। हरिओम पटेल से अन्य फर्जी शादीया करवाकर धोखाधडी करने के मामले मे पूडताछ की जा रही है, जिसमें अन्य बडे खुलासे होने की संभावना है तथा जिससे शहर के कई शादी कराने वाले गिरोहो का पर्दाफाश होगा। पुलिस द्वारा टेम्पो ट्रेक्स से फरार हुये लोगो की भी तलाश की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना वाय.डी.नगर मंदसौर को सूचित किया गया है।

    इन्दौर पुलिस द्वारा शहर एंव शहर के आसपास होने वाली शादी कर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हनो व इन गिरोह को चलाने वाले सदस्यो की तलाश की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 113 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर  2017 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 318 चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी सुमनबाई पति सौदाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भुसा मंडी हनुमान मंदिर के पास और रसोमा सुलभ काम्पलेक्सके सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 285बी कृष्णबाग कालोनी  इन्दौर निवासी लवकेश उर्फ विक्की पिता हीरालाल भगोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 07 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 80 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 नवंबर 2017 का 06 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर  2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भड़किया निहालपुर मुण्डी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भड़किया निहालपुर मुण्डी इन्दौर निवासी सचिन पिता राधेश्याम माली और उरेंद्र पिता बाबुलाल मालीवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुंजारा कुंड के पास चोरल नदीके किनारे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गुंजारा कुंड चोकी चौरल इन्दौर निवासी रूपसिंह पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को 23.05 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 244 मदीना मस्जिद के पास नदंन नगर नाले के पार इन्दौर निवासी अज्जु उर्फ अजीज पिता शाकिर नटवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 नवंबर 2017 को 03.05 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 46 पेनजान कालोनी इन्दौर निवासी मनीष उर्फ मोंटा पिता श्रीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वाराआरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।