इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने अति. पुलिस अधीक्षकद्वय क्राईम श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांॅच इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत को फरारी बदमाशों को पकडने के लिए अपराध शाखा के उप निरी. आमोद सिंह राठौर की टीम को लगाया गया था। टीम द्वारा पुराने एवं नए हत्या के अपराधीयों की पतारसी हेतु लगाया गया था तथा इसी बीच मुखबीर द्वारा सूचना मिली की वर्ष 2009 में थाना बाणगंगा क्षेत्र में बन्टी उर्फ धीरज मराठा नि. न्यू राजा राम नगर इंदौर का जो की जेल से पेरोल पर आया हुआ था, जिसकी दिनांक 15.05.09 को रात्री में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी जिसमें सुरेन्द्र पाल व अशोक कुशवाह बाद में गिरफ्तार हो चुके थे एवं एक अन्य आरोपी सुनील उर्फ सत्यम पिता अशोक वाजपेयी नि. रामनगर इंदौर का घटना कर फरार हो गया था। फरार आरोपी सुनील वाजपेयी के बारे में क्राईम ब्रांॅच के सहायक उप निरी. भारत सिंह यादव, आर. रितेश चौहान को फरार आरोपी सुनील वाजपेयी बाणगंगा क्षेत्र मेंकुशवाह नगर के आसपास घूमता देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। टीम द्वारा पिछलें दो दिनों से लगातार फरार आरोपी सुनील उर्फ सत्यम पिता अशोक वाजपेयी नि. रामनगर इंदौर को घेराबंदी कर आज कुशवाह नगर सब्जी मण्डी से जाते समय पकडा एवं कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने उक्त साथीयों के साथ तलवार, चाकू द्वारा बन्टी को मारना एवं स्वयं द्वारा मृतक के मुंह पर पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्व थाना बाणगंगा पर अप.क्र. 423/09 धारा 302.34 भा.द.वि का पंजीबद्व होना पाया गया है जिसमें उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था। अतः अग्रीम कार्यवाही हेतु आरोपी को थाना बाणगंगा सुपुर्द किया जाता है।
उक्त हत्या के फरार आरोपी को पकडने में उप निरी. आमोद सिंह राठौर, सहायक निरी. भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बड़ोदिया, बृजभुषण सक्तावत, आर. रितेश चौहान, जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।