इन्दौर -दिनांक १९ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, June 19, 2010
०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १९ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित १० युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक १९ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही तमीलनाडू टान्सपोर्ट फौजी ढाबा के सामने राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले माणिकचन्द पिता महेन्द्र मिश्रा (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार १०० रूपये कीमत की २० बाटल बीयर, चार बाटल अग्रेजी शराब तथा २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को मराठी मोल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १२३ सांवरिया नगर इन्दौर निवासी अमरसिह पिता विनोदकुमार (२०) तथा गफूंरखां की बजरिया इन्दौर निवासी सुरेश पिता बाबूलाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७ हजार रूपये कीमत की २०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को राहुलगांधी नगर तथा तलावली चांदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही राहुलगांधी नगर इन्दौर निवासी दिलीप पिता खाण्डेराव (३४), बजरंगनगर इन्दौर निवासी जयप्रकाश पिता मल्लू जी पासवान, लसूडिया मोरी निवासी सांवत पिता मांगीलाल, तथा जम्बू काशमीर ढाबा लसुडिया मोरी इन्दौर निवासी बिल्लू पिता ईश्वरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे दो हजार ५०० रूपये कीमत की १२ बाटल अद्धी, तथा ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को माणिकबाग पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही २२६ न्यू घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमीला मराठा (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को भावनानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १०८ भावनानगर इन्दौर निवासी सुनील पिता धन्नालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को देवरा टैकरी गोतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही देवरा टैकरी गोतमपुरा के रहने वाले मानसिह पिता बालाजी (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ जून २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिकन्दराबाद कालोनी खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अब्दुल सत्तार, शेख फरीद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सब्बीर, अब्दुल रसीद, अब्दुल जमील, तथा जीमल खां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सेन्टल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को नार्थतोडा स्थित पे्रमसुख टाकीज के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोईन पिता जयुउद्धीन तथा मोहम्मद जावेद पिता यासीन अंसारी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को बाजार चौक दातोदा सिमरोल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही बाजार चौक दातोदा के रहने वाले कैलाश, बलराम, तथा गब्बूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नरवल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम नरवल के रहने वाले दिनेश पिता सुरेश पंवार (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को क्षिप्रा टोलटैक्स नाका ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ३६ कबूतर खाना थाना पण्डरीनाथ इन्दौर निवासी मोम्मद समीम पिता मोहम्मद अय्युब खां (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक १८ जून २०१०- पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ जून २०१० को २० बजे श्रीमती किरणबाई पति मनोहरलाल मद्रासी (३४) निवासी माल रोड महू इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति मनोहरलाल पिता मांगीलाल मद्रासी (४०) के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.२९४.५०६,३४ भा. द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया का पति मनोहरलाल मद्रासी द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देता रहता हैे।पुलिस महू द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति मनोहरलाल मद्रासी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)