- महू नाके से कलेक्टेट होकर जूनीइंदौर भॅवरकुॅआ की ओर जाने वाले मध्यम सिटीवेन कार आदि वाहन महू नाके से केसरबाग रोड़ पर मधुबन कॉलोनी तथा पैलेस कॉलोनी होकर माणिक ब्रिज के नीचे से पलसीकर चौराहे होते हुए जूनी इंदौर की ओर जा सकेगे ।
- महू नाके से कलेक्टर होकर जूनीइंदौर भॅवरकुॅआ की ओर जाने वाली सिटीबस केसरबागरोड़ होकर रेल्वे फाटक होकर चौईथराममण्डी,राजीवगॉधी चौराहा होकर भंवरकुआ जा सकेगें ।
- पलसीकर तरफ से कलेक्टर होकर महू नाके की ओर जाने वाला मध्यम वाहन सिटीवेन कार आदि माणिक बाग ब्रिज के नीचे से पैलेस कॉलोनी मधुबन कॉलोनी केसरबाग रोड होते हुए जा सकेगें ।
- पलसीकर तरफ से कलेक्टर होकर महू नाके की तरफ जाने वाली सिटीबस माणिकबाग ब्रिज चढ़कर गुलजार कॉलोनी होते हुए चौईथराम हास्पीटल चौराहा से सब्जीमण्डी होते हुए राजेन्द्र नगर एवं अन्नपूर्णा की ओर जा सकेगें ।
- राजबाड़ा,पंढरीनाथ तरफ से आकर कलेक्टर होते हुए जूनीइंदौर एवं अन्नपूर्णा जाने वाले वाहन पूर्णतः बंद रहेगें । इस मार्ग पर जूलूस होने के कारण आने जाने वाले यातायात प्रभावित रहेगा इस मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन नर्सिगबजार चौराहा एवं गंगवाला बस स्टैण्ड होकर महू नाका तरफ जा सकेगें । जूनीइंदौर तरफ जाने वाले वाहन रावजीबजार होकर जा सकेगें ।
Wednesday, November 25, 2009
जिला कलेक्टर कार्यालय पर नमांकन दिवस की यातायात व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध
चोरी की मोटर सायकल पर घूमते हुए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
अवैध रूप से गांजा बेचते हुए महिला गिरफ्तार
०४ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीयवारन्ट तामील
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर २६८ वाहनो के चालान बनाये गये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २६८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०७ वाहनो को थाने खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २६८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०७ वाहनो को थाने खडा किया गया।