Wednesday, November 25, 2009

जिला कलेक्टर कार्यालय पर नमांकन दिवस की यातायात व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध


कल दिनांक 26-11-2009 को नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है । सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्यार्षियों के व्दारा कल दिनांक 26-11-2009को नामाकंन दाखिल किया जावेगा । उम्मीदवारों की संख्या एवं उनके साथ समर्थकों के भारी संख्या में कलेक्टेट परिसर पहुॅचने की संभावना है । जिसके कारण उक्त मार्ग पर भारी संख्या में लोगों एवं वाहनों का रैली के रूप में आने की संभावना है । आम जनता को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस के व्दारा जिलाध्यक्ष कार्यालय के ओर जाने वाले मार्गो को नामांकन अवधि के दौरान प्रातः10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक परिवर्तित किया जावेगा । जिलाध्यक्ष कार्यालय से लेकर मोतीतपेला जैन स्वीटस एवं जयरामपुर तिराहे तक का क्षेत्र " नो व्हीकल ज़ोन'' रहेगा । मार्ग परिवर्तन निम्नानुसार रखा गया हैः-

  1. महू नाके से कलेक्टेट होकर जूनीइंदौर भॅवरकुॅआ की ओर जाने वाले मध्यम सिटीवेन कार आदि वाहन महू नाके से केसरबाग रोड़ पर मधुबन कॉलोनी तथा पैलेस कॉलोनी होकर माणिक ब्रिज के नीचे से पलसीकर चौराहे होते हुए जूनी इंदौर की ओर जा सकेगे ।
  2. महू नाके से कलेक्टर होकर जूनीइंदौर भॅवरकुॅआ की ओर जाने वाली सिटीबस केसरबागरोड़ होकर रेल्वे फाटक होकर चौईथराममण्डी,राजीवगॉधी चौराहा होकर भंवरकुआ जा सकेगें ।
  3. पलसीकर तरफ से कलेक्टर होकर महू नाके की ओर जाने वाला मध्यम वाहन सिटीवेन कार आदि माणिक बाग ब्रिज के नीचे से पैलेस कॉलोनी मधुबन कॉलोनी केसरबाग रोड होते हुए जा सकेगें ।
  4. पलसीकर तरफ से कलेक्टर होकर महू नाके की तरफ जाने वाली सिटीबस माणिकबाग ब्रिज चढ़कर गुलजार कॉलोनी होते हुए चौईथराम हास्पीटल चौराहा से सब्जीमण्डी होते हुए राजेन्द्र नगर एवं अन्नपूर्णा की ओर जा सकेगें ।
  5. राजबाड़ा,पंढरीनाथ तरफ से आकर कलेक्टर होते हुए जूनीइंदौर एवं अन्नपूर्णा जाने वाले वाहन पूर्णतः बंद रहेगें । इस मार्ग पर जूलूस होने के कारण आने जाने वाले यातायात प्रभावित रहेगा इस मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन नर्सिगबजार चौराहा एवं गंगवाला बस स्टैण्ड होकर महू नाका तरफ जा सकेगें । जूनीइंदौर तरफ जाने वाले वाहन रावजीबजार होकर जा सकेगें ।

चोरी की मोटर सायकल पर घूमते हुए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में स्थायी वारन्टियों एवं वाहन चोरो की तलाश हेतु मुहिम चलायी जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली रायसिह नरवरिया के निर्देशानुसार थाना प्रभारी एम.जी.रोड यू.पी.एस.चौहान व उनकी टीम के सउनि रत्नेश त्रिपाठी, आरक्षक रमेश ऋतुराज, संतोष शुक्ला, जितेन्द्र व यागवेन्द्र द्वारा पीरगली इन्दौर से तिलक पथ की और से एक मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति आते दिखे जिन्हे शंका के आधार पर रोका गया, मोटर सायकल एमपी०९/एलएम/०९३७ के कागजात चैक करते नही होना बताये, तीनो के नाम पते पूछते मोटर सायकल चालक ने अपना नाम सोनू उर्फ विकास मराठा पिता मनोहर मराठा , बीच मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजा उर्फ डॉन पिता कमलसिह सिसौदिया, तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पिता मनोहर राठौर बताया, तीनो की तलाशी लेते राजा उर्फ डॉन की जेब से एक कट्टा पिस्टलनुमा मैग्जीन वाला व तीन जिन्दा कारतूस व पेन्ट की बायें जेब से एक सोने की चैन टूटी हुई मिली जिनके संबंध में पूछताछ करते मोटर सायकल चुराकर तीनो चैन लूटने की वारदात करना स्वीकार किये, मोटर सायकल व चैन जप्त की गई तथा २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। शहर मे अन्य थानो मे भी इनकी आवश्यकता है, मल्हारगंज,रावजीबाजार, अन्नपूर्णा, क्षैत्र में वारदात करते है। चैन लूट, मोटर सायकल चोरी, लूट, अवैध हथियार तथा ३०२.३०७.३२४ जैसे जघंन्य अपराध इनके द्वारा किये गये हें अभी भी थाना संयोगितागंज, व रावजीबाजार मल्हारगंज, व अन्नपूर्णा में ३०७ भादवि व स्थाई वारन्ट के सम्बध मे व अन्य प्रकरणो मे इनकी तलाश है, आरोपी राजा उर्फ डॉन ने जेल में संतरी प्रहरी को बांधकर १७ मुल्जिमों को जेल से फरार करवाया व आरोपीयो से और भी चैन लूटने की व चोरी की मोटर सायकलें मिलने की प्रबल सम्भावना है।

अवैध रूप से गांजा बेचते हुए महिला गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गत गांधीग्राम बडला खजराना इन्दौर से दिनांक २४ नवम्बर २००९ को अवैध गांजे के कारोबार मे लगी महिला को हिरासत मे लेकर इसके कब्जे से ५० हजार रूपये कीमत का एक किलो ९०० ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २४ नवम्बर २००९ को १९.१० बजे सलमा बी पति गुलाम मोहम्मद (४५) निवासी गांधीग्राम बडला खजराना इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दिनांक २४ नवम्बर २००९ के १६.१५ बजे गांधीग्राम बडला खजराना इन्दौर में गांजा बेचते हुए उपरोक्त महिला सलमा को हिरासत मे लेकर पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० हजार रूपये कीमत का एक किलो ९०० ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस खजराना द्वारा महिला को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीयवारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई , ५७ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई , ५७ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर २६८ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २६८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०७ वाहनो को थाने खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २६८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०७ वाहनो को थाने खडा किया गया।

४४ गुण्डे एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ४४ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ४४ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २४ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को बायपास रोड पंजाबी ढाबा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही कलाली मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी बल्लू उर्फ बलराम पिता विजयसिह (२७) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को हायकोर्ट परिसर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ग्राम लोहार पिपल्या जिला देवास निवासी हजारीलाल पिता सालिगराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को संगम पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम बिसनखेडा खजराना इन्दौर निवासी इमरान पिता यूसुफ शाह (१८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक खूखरी बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को लोहा गैट चॉद खान की होटल के सामने चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही न्यू गीतानगर इन्दौर निवासी अयूब पिता अब्दुल हमीद (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए तीन जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २४ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए तीन जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सांवेर कालोनी द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अजनोद सांवेर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रामलाल, राजेन्द्र, तथा बद्रीलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से ६२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी अलका पति अशोक दीक्षित (३२), तथा सोनू उर्फ सुनीता पति माधव सोंलकी (२०) को पकडा तथा इनके कब्जे से २५ हजार ६०० रूपये कीमत की १६ कट्टो मे भरी हुई ६४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही देवनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्रसिह पिता लाखनसिह (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २००९ को केसरबाग रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गायत्रीनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता जोहरसिह (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।